क्या आप ने फ़ेडरल बैंक की एटीएम ली है और एटीएम पिन सेट करना चाहते है? यदि हाँ तो आप सही जगह पे आये है. हो सकता है की आप को अकाउंट के साथ या फिर अलग से कार्ड अप्लाई की होगी किन्तु नीचे बताये गए तरीके से कार्ड एक्टिवटे कर सकते है. इसके अलावा रिसेट भी कर सकते है यदि बदलने चाहते है. आप की सुविधा के लिए हम ऑनलाइन, IVRS और एटीएम के जरिये भी बताएँगे जिससे आप आसानी से कर सकते है. तो चलिए जानते है इस पोस्ट के बारे विस्तार से: Federal Bank एटीएम कार्ड एक्टिवटे करे.
कैसे कर सकते है?
IVRS से
एटीएम मशीन के द्वारा
ऑनलाइन बैंकिंग जैसे मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग
Federal Bank ATM/Debit Card ऑनलाइन एक्टिवटे करे 2023
IVRS से
- सबसे पहले 04842866700 डायल करे के 1 दबाये सॉफ्ट पिन गेनेराते (Soft PIN Generate) करने के लिए
- अपना जन्म वर्ष दर्ज करे YYYY फॉर्मेट मे जैसे 1992
- उसके बाद अपने कार्ड का अंतिम 4 अंक दर्ज करे जैसे 1234
- उसके बाद SMS के जरिये सॉफ्ट पिन आप को प्राप्त होगी और इसके अलावा Voice कॉल के जरिये भी सॉफ्ट पिन मिल जायेगा
- अब 04842866700 दुबारा डायल करे और फिर 2 दबाये
- सॉफ्ट पिन दर्ज करे
- इसके बाद एटीएम कार्ड का अंतिम का 4 अंक दर्ज करे
- फिर कार्ड की एक्सपायरी तिथि दर्ज करे MMYY फॉर्मेट में जैसे की 0523
- अब अपने मन से 4 अंक का पिन डाले
- दुबारा वही पिन डाले
- इस तरह से आप ने कार्ड एक्टिवटे कर ली
एटीएम मशीन से
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे पिन रिसेट या नया डेबिट कार्ड चालू करने के लिए:
- सबसे पहले आप को एक SMS भेजना होगा. SMS 5676762 or 9895088888 किसी नंबर पे भेज सकते है. SMS अपनी रजिस्टर्ड नंबर से भेजे
मैसेज पे जा के SP लिखे, एक स्पेस दे और फिर अपनी कार्ड का अंतिम 4 अंक लिखे. जैसे एटीएम कार्ड 16 अंको का होता है, उसमे से आखिरी 4 अंक
SP <<Space>> Last four digits of debit card and send it to 5676762 or 9895088888
SP <<स्पेस>> आखिरी ४ डिजिट डेबिट/एटीएम कार्ड की.
Example:
SP 1234 to 5676762/9895088888
- SMS भेजने के बाद एक OTP आएगी उसे संभाल के रखे जो की 24 घंटो के लिए valid है
- अब किसी भी नजदीकी फ़ेडरल बैंक की एटीएम पे जाए 24 घंटे के अंदर. सबसे पहले सॉफ्ट पिन ऑप्शन को चुने बिना डेबिट कार्ड डाले. सॉफ्ट पिन का ऑप्शन बिना कार्ड डाले ही उपलब्ध रहती है.
- इन्सर्ट कार्ड का ऑप्शन आएगा तो अब आप अपना कार्ड डाले
- कार्ड इन्सर्ट करने के बाद, OTP दर्ज करे
- OTP एंटर करने के बाद, अपने मन से 4 अंको का पिन सेट करे
- वही पिन दुबारा डाले और फिर सबमिट कर दे
- अब आप को सक्सेस का मैसेज दिख जायेगा स्क्रीन पे. और प्रिंट भी निकल जाएगी. कुछ गलत होने पे failure का मैसेज आएगा.
- इसके अलावा आप के मोबाइल पे भी पिन सेट success का मैसेज आ जायेगा.
- इस तरह से आप ने पिन सेट कर लिए है और अब नयी पिन का इस्तेमाल कर के देख सकते है.
एटीएम से ही सॉफ्ट पिन Generate करे
यदि आप ने SMS के माध्यम से सॉफ्ट पिन generate नहीं किया तो टेंशन की बात नहीं है. आप सीधे एटीएम मशीन से भी कर सकते है.
कार्ड इन्सर्ट करने के पहले सॉफ्ट पिन का ऑप्शन चुने. उसके बाद कार्ड इन्सर्ट कर के Generate a New Soft PIN का ऑप्शन चुने.
उसके बाद ऊपर दिए तरीके से आगे बढे.
मोबाइल बैंकिंग से
- सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले. FedMobile
- लॉगिन के बाद, अकाउंट सर्विसेज (Account Services) पे जाए.
- अकाउंट सर्विसेज पे आने के बाद मैनेज डेबिट कार्ड (Manage Debit Card) पे क्लिक करे
- अब सेट नई पिन/चेंज पिन (Set New PIN/Change PIN) पे क्लिक करे
- उसके बाद अपने मन से 4 अंको का पिन सेट कर ले
नेटबैंकिंग/इंटरनेट के द्वारा
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. Fednet Internet Banking
- लॉगिन हो जाने के बाद, फेनेट नेविगेशन (FedNet Navigation) पे जा के डेबिट कार्ड सर्विसेज (Debit Card Services) पे क्लिक करे
- अब चेंज/सेट पिन (Change/Set PIN) पे क्लिक करे
- नया पिन सेट कर ले अपने हिसाब से
किसी प्रकार की तकनिकी दिक्कत आने पे इस 18004201199/ 18004251199 नंबर पे बात करे.
नीचे कमेंट कर के भी हमसे सवाल पूछ सकते है.
आज के लिए इस Federal Bank एटीएम कार्ड एक्टिवटे करे पोस्ट पे इतना ही. आप हमारे वेबसाइट पे बाकि महत्तापूर्ण जानकारी पढ़ सकते है.
HindiBanking.in वेबसाइट को Bookmark कर ले फ्यूचर के लिए.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024