नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. हम अपने आस-पास बहुत से बैंक देखते है. और मन में सवाल आता है की इस बैंक में अकाउंट कैसे खोला जाये. इसी सवाल का जवाब ले के आये है इस पोस्ट में. डॉक्यूमेंट से ले के चार्ज सब के बारे देखेंगे विस्तार से. तो चलिए जानते है इस ग्रामीण बैंक में अकाउंट खोले पोस्ट के बारे विस्तार से.
नीचे दिए सवाल के अलावा और भी कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कर के पूछे.
ग्रामीण बैंक में अकाउंट कैसे खोले?
इस पोस्ट में हम सवाल-जवाब के माध्यम से सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे इसलिए अंत तक बने रहे.
क्या में ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकता हु?
नहीं. ग्रामीण बैंक में अकाउंट खोलने के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है लेकिन फिर उस फॉर्म को ले के जाना होगा.
क्या में किसी ग्रामीण बैंक में खाता खुलवा सकता हु?
जी हाँ. बस शर्त है की आप के पास लोकल डॉक्यूमेंट होना चाइये।
क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है नया अकाउंट खुलवाने में?
आम तोड़ पे आधार, पैन कार्ड, 4-5 पासपोर्ट साइज फोटो लगता है.
यदि यह दोनों नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, राशन कार्ड इत्यादि दे सकते है.
बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुद से भरना होगा?
हाँ. यदि भरने में परेशानी आ रही है तो बैंक कर्मचारी को बोले.
नए अकाउंट के लिए एप्लीकेशन लिखना अनिवार्य है?
नहीं. जिस किसी भी ब्रांच में अकाउंट खोलना है वहा जाये डॉक्यूमेंट ले के.
सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट कौन सा खोले?
सेविंग
क्या में Zero Balance Account खुलवा सकता हु?
जी हाँ. अकाउंट खुलवाते समय जरूर बताये की जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवानी है.
अकाउंट खुलवाने में कितने पैसा लगते है?
वैसे हर बैंक की अकाउंट ओपन करते समय अलग-अलग पैसा जमा करने को बोलते है. आम तोड़ पे 100, 500 या 1000 होते है.
यदि पैसा नहीं है तो जीरो बैलेंस अकाउंट खोल ले.
अकाउंट खुलने पे क्या-क्या मिलेगा?
अकाउंट खुलने पे पासबुक, चैकबुक, एटीएम कार्ड मिलता है. यदि चेकबुक, एटीएम कार्ड नहीं दिया जा रहा है तो बैंक कर्मचारी से बोले. एटीएम लेने पे उसका सालाना चार्ज लगता है जो की अकाउंट से कटेगा. ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे
अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी है?
जी हाँ. मोबाइल नंबर जोड़ने पे किसी प्रकार की ट्रांसक्शन की जानकारी SMS के माध्यम से मिल जाता है. इससे अकाउंट सुरक्षित रहता है.
अकाउंट खुलने के कितने दिन के बाद से इसका इस्तेमाल कर सकता हु?
अकाउंट खुलने के साथ-साथ इसको प्रयोग में ले सकते है.
पासबुक में गलत जानकारी छपी है?
होम ब्रांच में जा के सही करवा ले.
अकाउंट खुलने के बाद एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे?
वैसे नए अकाउंट के साथ एटीएम कार्ड भी दिया जाता है. यदि नहीं मिला तो अलग से भी अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिख के जमा करे. इस पोस्ट को पढ़े अधिक जानकारी के लिए: ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर
इसके अलावा यदि कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.
ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे
बैंक की जानकारी English में (https://jugaruinfo.com/)
तो यह थी ग्रामीण बैंक में अकाउंट खोले के बारे.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Hiiii
Vilege barchha bandh post aadr bs bardiha pin code 822134