नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग देखेंगे की ग्रामीण बैंक में चेक बुक कैसे अप्लाई कर सकते है. ऐसी बहुत सारे कार्य होता है जिस पे चेक देना अनिवार्य होता है. आप हर लेन देन UPI या एटीएम कार्ड से नहीं कर सकते है. इसलिए आप के पास चेक बुक होना जरुरी है. इस पोस्ट में चेक बुक रिक्वेस्ट करने की अलग-अलग तरीके के बारे में चर्चा करेंगे. जो भी तरीके आप को सही लगे, उससे आगे बढ़ सकते है. कुछ ही ग्रामीण है जो ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने की सुविधा देती है. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस: ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे.
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे
ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करे ग्रामीण बैंक में | Apply Online Cheque Book
कुछ ही ग्रामीण बैंक है जो ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने की सुविधा देती है. जिन ग्रामीण बैंक में नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है उसके जरिये ऑनलाइन चेक बुक की रिक्वेस्ट डाल सकते है, अन्यथा नहीं.
अधिकतर बैंको में ऑनलाइन अप्लाई करने की फैसिलिटी नहीं है. इसके लिए फिर एप्लीकेशन या फिर फॉर्म भर के जमा देना होगा. नीचे हमने अलग-अलग तरीके के बारे देखेंगे. तो चलिए जानते है हर एक तरीके के बारे विस्तार से.
ग्रामीण बैंक में चेक बुक अप्लाई कैसे करे 2024?
नीचे हमने कुछ मेथड देखे है चेक बुक अप्लाई करने की.
[Method 1] एप्लीकेशन फॉर्म के जरिये
हर बैंक की चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म अलग-अलग होती है. किसी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पे दे राखी तो किसी ने नहीं. किन्तु हर बैंक की ब्रांच में फॉर्म मिल जाएगी. तो किसी भी ब्रांच से जा के फॉर्म ले और फिर उसे भर के जमा कर दे. उसके बाद आप को चेक १०-१५ दिन में घर की पता पे मिल जाएगी.
ब्रांच में जा के चेक बुक अप्लाई करने की फॉर्म मांगे. फॉर्म को पूरी अच्छे से भर ले, भर के जमा कर दे.
साथ में आधार, पैन कार्ड ले के जाए, वेरिफिकेशन के लिए बैंक ऑफिसियल मांग सकते है.
यदि आप को ज्यादा पन्ने वाले चेक बुक चाइये तो फॉर्म भरते वक़्त ५० पेज का विकल्प चुने। अन्यथा बैंक के द्वारा २५ पन्नो वाला चेक दिया जायेगा.
[Method 2] ऑनलाइन/नेट बैंकिंग के द्वारा
कुछ ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नेट और मोबाइल बैंकिंग में ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाती है. यदि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो एक बार लॉगिन कर के चेक कर सकते है. ऑनलाइन बैंकिंग से हो जाती है तो घर बैठे मंगवा सकते है.
नेटबैंकिंग बैंकिंग पे लॉगिन कर के सर्विस ऑप्शन पे जाए. या सीधे चेक बुक ऑप्शन पे. वहा पे अप्लाई चेक बुक की ऑप्शन दिखेगी. उस पे क्लिक कर के आगे बढे. फिर OTP वगैरह दाल के रिक्वेस्ट को ऑथेंटिकेट कर दे.
इस तरह से ऑनलाइन ही चेक का आवेदन दे सकते है बिना एप्लीकेशन वगैरह लिखे. इसके अलावा ऑनलाइन ही ट्रैक कर सकते है.
[Method 3] मोबाइल बैंकिंग के जरिये
यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो एक बार लॉगिन कर के जरूर चेक कीजिये की ऐसा कोई ऑप्शन है या नहीं. यदि ऑप्शन है तो वह से सीधे अप्लाई कर ले. अन्यथा एप्लीकेशन लिख के सबमिट करे ब्रांच में.
मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर के चेक बुक की ऑप्शन खोजे. फिर अप्लाई चेक बुक पे क्लिक कर के आगे बढे. इस तरह से ऑनलाइन चेक की रिक्वेस्ट डाल सकते है.
[Method 4] एप्लीकेशन लेटर के द्वारा
यदि ऊपर दी गयी तरीके काम नहीं कर रही है तो सबसे बढ़िया है की आप एक एप्लीकेशन लेटर लिख के ब्रांच में जमा कर दे. ग्रामीण बैंक के लिए यह एक सबसे अच्छा तरीका है. एप्लीकेशन लेटर के साथ अपनी आधार कॉपी भी जमा कर दे. निचे हमने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लेटर उपलध्ब करवाई है. जो आप को सही लगे उसे एक A4 साइज पेपर पे लिख के ब्रांच मैनेजर को दे.
ग्रामीण बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट एप्लीकेशन | Cheque Book Request Application
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)
दिनांक: XX.XX.XXXX
विषय : चेक बुक के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. बैंक से जुड़े कुछ लेन-देन में मुझे परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं. इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से कृपया चेक बुक उपलब्ध करवाया जाये. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि चेक बुक जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
डाउनलोड करे एप्लीकेशन फॉर्मेट हिंदी में
ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर
ग्रामीण बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट एप्लीकेशन लेटर इंग्लिश में
The Branch Manager
_____ Gramin Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Issue of Cheque Book
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want Cheque Book with the below account number. I am facing some issue since I do not have cheque book number so request you to issue as soon as possible. Attached my ID and address proof along with this application.
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
डाउनलोड करे एप्लीकेशन फॉर्मेट इंग्लिश में
ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
[Method 5] ग्राहक सेवा के जरिये
ग्राहक सेवा को कॉल कर के भी चेक बुक की आवेदन दे सकते है.
अपने बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट टीम को कॉल करे, कॉल करने के बाद ग्राहक सेवा एग्जीक्यूटिव को बोले की नया चेक बुक बनवाना है. फिर आप से २-३ सवाल पूछा जायेगा वेरिफिकेशन के लिए और चेक अप्लाई कर दिया जायेगा. फिर २-३ हफ्ते का इंतज़ार करे. उसके बाद चेक बुक प्राप्त हो जायेगा घर पे.
ग्राहक सेवा के नंबर आप हमारे वेबसाइट पे खोज सकते है या फिर गूगल करे.
चेक बुक चार्ज | Service Charges & Other Charges
हर बैंक की चार्ज अलग-अलग होता है. किन्तु नीचे दिए चार्ज के आस-पास ही सभी बैंको का रहता है. सर्विस चार्ज का आईडिया लगा सकते हो.
PARTICULARS | Other than INDIVIDUAL | INDIVIDUAL | ||
---|---|---|---|---|
Other than RURAL | RURAL | |||
a | For SB- No of free leaves in a calendar year | 40 leaves | 40 leaves | 40 leaves |
b | For CA- Number of free leaves (At the time of A/C opening) | First 25 leaves | ||
c | For SB- Cheque book charge | Rs.4/ leaf | Rs.3/ leaf | Rs.3/ leaf |
d | For CA/OD/CC/OCC- Cheque book charge | Rs.4/ leaf | Rs.3/ leaf | Rs.3/ leaf |
ऊपर दिए चार्ज केरला ग्रामीण बैंक का है जो उदहारण के लिए दिया गया है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?
आप कर सकते है यदि आप के नेटबैंकिंग में ऑप्शन आ रही है
अप्लाई करने की क्या चार्ज है?
अप्लाई करने की कोई चार्ज नहीं है
कितने दिन में आ जाती है?
१०-१५ दिन में
मुझे ५० Leaf मंगवानी है?
एप्लीकेशन में आप लिख दे.
अप्लाई करने के बाद भी नहीं आयी तो?
ब्रांच जा के पता करे या फिर दुबारा एप्लीकेशन सबमिट कर दीजिये.
मोबाइल बैंकिंग से कर सकता हु?
आप एक बार चेक कर लीजिये ऑप्शन आ रही है या नहीं.
चेक बुक का कितना चार्ज है?
हर बैंक की अलग अलग है तो आप को पता करना होगा.
कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
एप्लीकेशन लेटर जमा करने वाली
चेक बुक की चार्ज लगभग क्या है?
ऊपर दिए फोटो से आईडिया लगा सकते है चार्ज का जो बैंक पे बैंक निर्वर करता है.
अप्लाई करने के बाद नहीं आने पे क्या करे?
ब्रांच पे जा के पता करे या जरुरत पढ़ने पे दुबारा आवेदन दे.
ग्राहक सेवा के जरिये आवेदन दे सकते है?
हाँ, ग्राहक सेवा से बात कर के भी आवेदन दे सकते है.
क्या में १ से जायदा चेक बुक मंगवा सकता हु?
हाँ
ब्रांच अधिकारी अप्लाई करने से मना करने पे क्या करे?
पहले तो रिक्वेस्ट करे, उसके बाद भी नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर से शिकायत दर्ज करे.
ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे
सारांश | Summary
इस आर्टिकल के जरिये हमने देखा की चेक बुक कैसे अप्लाई कर सकते है. चेक अप्लाई करने की बहुत सारे तरीके हमने देखा. आम तोड़ पे ब्रांच के जरिये ही अप्लाई होती है. इसके लिए आवेदन देना होता है जो आप आप्लिकेशन फॉर्म या एप्लीकेशन लेटर लिख के दे सकते है. रिक्वेस्ट देने के बाद, २-३ हफ्ते के अंदर रजिस्टर्ड एड्रेस पे प्राप्त हो जाएगी. इस तरह से चेक बुक अप्लाई कर सकते है. इस आर्टिकल के बारे अपने सुजाव कमेंट के जरिये दे सकते है.
तो आपको ये ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे पोस्ट कैसे लगी हमें कमेंट कर के बताये.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
अन्य बैंक की जानकारी इंग्लिश में यह पढ़े.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024