नमस्कार दोस्तों. आज हम लोग देखेंगे एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे यदि आप की अकाउंट से पैसे कट रही है. हो सकता है की किसी सर्विसेज के लिए कोई चार्जेस काट रही है और इसके बारे आप को पता नहीं है. तो घबराइए मत, इस पोस्ट के जरिये हमलोग देखेंगे इसके बारे में सब कुछ. इसके लिए बस एक एप्लीकेशन लेटर जमा करनी होगी. और फिर आप को पैसा कटने और फिर बंद करवाने के बारे में जानकारी मिल जाएगी. यदि कंप्लेंट सही रही तो रिफंड भी अकाउंट पे आ जाएगी. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है इसके बारे में: ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे
ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे 2024
यदि कुछ गलत पैसा कट रहे है तो नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिये कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है. शिकायत के ७-१० दिन में आप को उसका जवाब मिल जायेगा. ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराये. निचे एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर दी हुई है. उस लेटर में आप अपना शिकायत पूरी अच्छी तरीके से समझा के लिखिए.
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे
ग्रामीण बैंक में पैसा काटने पे एप्लीकेशन कैसे लिखे?
तो निचे हमने एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर आप के लिए लिखी है. इसका मदद ले के आप अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है.
नोट: एप्लीकेशन पे आप अपना शिकायत स्पष्ट तरीके से दर्ज करे ताकि बैंक कर्मचारी को समझने और फिर उस पे एक्शन लेने में आसानी हो.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)
दिनांक: 01.01.2024
विषय : पैसे काटने पे एप्लीकेशन लेटर
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. में स्टेटमेंट में देख पे रहा हु की अकाउंट से कुछ पैसा कट रहे है जो मुझे समझ नहीं आ रही है. इस संदर्व में मेने स्टेटमेंट की कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगायी है. आप से निवेदन है की कृपया इसके बारे में बताये और यदि कुछ गलत चार्ज कट रही है तो उसे जल्द से जल्द बंद कर दे. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि जल्द से जल्द मेरे परेशानी को समझे और उपयुक्त समाधान प्रधान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
नोट: स्टेटमेंट की कॉपी एप्लीकेशन के साथ जरूर लगाए. जो भी आप को लगे गलत तरीके से पैसा कट रहे है उस पे कलम से निसान लगा दे.
ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
English में कंप्लेंट लिखे गलत पैसा काटने पे
The Branch Manager
_____ Gramin Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: 01.01.2024
Subject: Deduction of Unknown Charges
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX. I am seeing some irregularities in my bank account statement where I can see some unknown charges is being deducted. Request you to kindly look into these charges and stop if any services are being running. I have attached statement copy along with this application for your reference.
I hope you will have a look on my issue and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
Note: Please mark the statement with pen which was deducted mistakenly.
ग्राहक सेवा में फ़ोन कर के
आप ग्राहक सेवा में फ़ोन कर के भी कंप्लेंट कर सकते है. बैंक की टोल फ्री नंबर ऑफिसियल वेबसाइट पे मिल जाएगी। ईमेल के जरिये भी शिकायत लिखवा सकते है.
ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर
आम तोड़ पे बैंक वाले शिकायत लेते नहीं है जब तक आप लिखित शिकायत ना दो. इसलिए लिखित शिकायत जरूर करे जितना जल्द हो सके.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?
जी हाँ मोबाइल या नेट बैंकिंग के मदद से.
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
समाधान कितने दिन में मिलेगी?
हर बैंक की समाधान समय अलग-अलग होती है. आम तोर पे ७-१० दिन में मिल जाती है.
कौन सा तरीका अच्छा है?
जिस मे आप को सुविधा हो. किसी से भी कर सकते है.
स्टेटमेंट कॉपी देना अनिवार्य है?
स्टेटमेंट कॉपी देने से बैंक कर्मचारी को समझने में आसानी होती है और जल्द से जल्द समाधान मिलती है.
क्या मेरे पैसा वापस हो जाएगी?
यदि पैसा गलत तरीके से कटे होंगे तो जरूर मिलेगी.
तुरंत कंप्लेंट करने के क्या तरीके है?
आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.
बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?
पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे
मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे
ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे
अंत तक इस पोस्ट ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे को पढ़ने क लिए धन्यवाद.
आप का दिन मंगलमय हो.
अन्य बैंक की जानकारी इंग्लिश में यह पढ़े
HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024