एटीएम कार्ड को ले के कभी भी कुछ भी दिक्कत आ सकती है. इसी चीज़ को मद्देनजर रखते हुए हमें हमेसा टोल फ्री नंबर सेव कर के रखना चाइये. डेबिट कार्ड की चोरी, खो जाने पे इसे बंद करना बहुत जरुरी होता है. बंद करवाने के लिए हमें ब्रांच जाने की जरुरत नहीं. हॉटलिस्ट घर बैठे कर सकते है. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी देखेंगे इस Himachal Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर पोस्ट के जरिये. तो चलिए जानते है सब कुछ विस्तार से.
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर
18001807777
ऊपर दी गयी नंबर की एटीएम/डेबिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के आप अपनी कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है.
यदि आप की कार्ड चोरी, गुम या टूट गयी है तो उसे तुरंत बंद करना करना बहुत जरुरी है. हॉटलिस्ट करने के बाद किसी प्रकार की फाइनेंसियल फ्रॉड से बचा जा सकता है.
इसके अलावा एटीएम कार्ड को ले के किसी प्रकार के शिकायत के लिए भी इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
Email ID: [email protected]
यदि ऊपर दिए गए नंबर के जरिये ब्लॉक नहीं कर पा रहे तो ब्रांच में एप्लीकेशन जमा कर के भी कर सकते है.
ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?
नहीं
Unblock कैसे करू?
ब्रांच से अनब्लॉक करा सकते है
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन
नीचे दिए गए एप्लीकेशन लेटर का सहारा से भी कार्ड ब्लॉक करवा सकते है.
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है A/C: XXXXXXXXXX। किसी कारण वश मैं अपने बैंक खाते के एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद कराना चाहता हूं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।
भवदीय
हस्ताक्षर:
आपका नाम
अकाउंट सं: XXXXXXXXXX
एटीएम कार्ड नंबर:
मोबाइल नंबर:
पता:
एप्लीकेशन देने के साथ-साथ कार्ड बंद कर दिया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक IFSC Code सभी ब्रांच का
PUNB0HPGB04
ऊपर दिए गए कोड बैंक की IFSC है. HPGB की हर ब्रांच की एक ही IFSC कोड है. किसी भी ब्रांच के जरिये पैसे की लेन-देन के लिए इसी कोड का इस्तेमाल करे
Himachal Pradesh Gramin Bank में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे
- सबसे पहले Grievance पेज पे आये. Grievance लिंक
- एक फॉर्म खुल के आएगी. सब कुछ भरने के बाद सबमिट बटन को दबाये.
Officials at Head Office/Regional Offices who can be contacted for redressal of complaints:
Toll Free Number: 18001807777
Summary
कार्ड की चोरी, खो, टूट जाने पे जल्द से ब्लॉक कर दे. इससे आप की कार्ड सुरक्षित रहेगी. कार्ड ब्लॉक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पे कॉल करे. यदि नहीं हो पा रहा है तो ब्रांच के जरिये भी करवा सकते है.
इस पोस्ट को English में पढ़े: Himachal Pradesh Gramin Bank ATM Card Block
तो यह थी Himachal Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर के बारे. उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अछि लगी हो.
और HindiBanking.in पे आते रहे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
It’s refreshing to see valuable writing still exists in the blogosphere.