इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक करे 2024

नमस्कार दोस्तों ! आज हमलोग देखेंगे इंडियन ओवरसीज बैंक का कार्ड कैसे ब्लॉक करे. हो सकता है आप की कार्ड खो या चोरी हो गई तो उसे जल्द से जल्द बंद करना बहुत जरुरी है. ये आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है. हॉटलिस्ट करने के ३-४ तरीके है जो की में सब बताऊंगा इस पोस्ट के जरिये. इसके लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. आप बस अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर के आसानी से कर सकते है. तो चलिए समझते है इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक करे कैसे?

इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक करे

निचे दी गयी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे:

1. सबसे पहले IOB डेबिट कार्ड लिंक पे जाये: IOB ऑनलाइन ब्लॉक
2. एक पेज खुल जाएगी, इसमें आप को सबसे पहले अपना खता संख्या दर्ज करना है, उसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और Captcha भर के नेक्स्ट (Next) बटन को दबाये.

इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक करे


3. इसके बाद आप के मोबाइल पे एक OTP आएगी जिसे दर्ज करना है अगली स्क्रीन पे.
4.OTP दर्ज कर के आगे बढ़ जाए और आप की कार्ड साथ ही साथ बंद हो जाएगी.
5. उस कार्ड से अब कोई पैसे की लेन-देन नहीं कर पायेगा.

एटीएम कार्ड ब्लॉक टोल फ्री नंबर

18008904445

18004254445

ऊपर दी गयी नंबर्स पे भी आप कॉल कर के कार्ड को बंद करवा सकते है. ये नंबर निःशुल्क है.

बस कॉल कर के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को बताना है की आप की कार्ड घूम हो गयी इसलिए जल्द से जल्द कार्ड को बंद कर दे.

इसके बाद एग्जीक्यूटिव २-३ वेरिफिकेशन सवाल आप से करेंगे और कार्ड बंद कर देंगे.

इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से

यदि आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो इनके जरिये भी कर सकते है.

मोबाइल एप्लीकेशन या फिर नेट बैंकिंग पे लॉगिन कर के कार्ड (Cards) सेक्शन पे जाए.

उसक बाद ब्लॉक का ऑप्शन दिख जायेगा.

ईमेल भेज के

आप अपनी रजिस्टर ईमेल ID से इस [email protected] ID पे भेजे. ईमेल पे नंबर, कार्ड नंबर जरूर लिखे.

IOB ATM Card Block Email ID: [email protected]

ब्रांच जा के

ऊपर दी गयी तरीको में से यदि कोई भी काम नहीं कर रहा है तब आप को अंत में शाखा जाना पड़ेगा.

शाखा पे जा के एक एप्लीकेशन लेटर जमा करनी पड़ेगी जिसमे बताना होगा की आप की कार्ड चोरी या खो गयी है और इसे तुरंत बंद कर दे.

Indian Overseas Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

ये पोस्ट इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक करे आपको अच्छी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करे.

पढ़ने के लिए धन्यवाद. और अपना ध्यान रखे।

Rohit

Leave a Comment