नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है Paytm को ले के एक महत्तापूर्ण जानकारी के साथ. इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे की कैसे हम Paytm पे जो भी कार्ड सेव हो जाती है एक बार इस्तेमाल करने पे उसे हटा सकते है. भले कार्ड आप की एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड हो, आप उसे जब मन करे रिमूव कर सकते है. आप सवाल आता है कहा से कैसे रिमूव करे? तो इसकी पूरी डिटेल इस पोस्ट पे बताये गया है. तो चलिए जानते है इस Paytm से कार्ड डिलीट करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
Paytm से कार्ड डिलीट कैसे करे?
नीचे दी गयी तरीका से आगे बढे
- सबसे पहले Paytm app मोबाइल पे खोल ले. Download Paytm
- अब प्रोफाइल आइकॉन (Profile Icon) पे जाए लेफ्ट साइड में ऊपर की और है
- पेमेंट सेटिंग (Payment Settings) ऑप्शन को चुने
- इसके बाद, सेव्ड कार्ड (Saved Cards) की ऑप्शन दिखेगी, उसपे क्लिक करे.
- अब आप को पूरी सेव कार्ड की लिस्ट दिख जाएगी.
- जो भी कार्ड को डिलीट या हटानी हो, उस कार्ड की ऊपर की और थ्री डॉट (Three Dot) की ऑप्शन नजर आएगी.
- उसपे क्लिक कर के डिलीट कार्ड (Delete Card) की ऑप्शन चुने और फिर यस, डिलीट कार्ड (Yes, Delete Card) को चुन के कन्फर्म करे
- इस तरह से आप ने कार्ड को रिमूव कर दिए.
Paytm पे कार्ड को कैसे ऐड करे?
कार्ड को रिमूव करने के बाद जब मन करे उसे ऐड भी कर सकते है. नीचे बताया गए तरीके के मदद से कार्ड को ऐड करे.
- सबसे पहले Paytm app मोबाइल पे खोल ले
- अब प्रोफाइल आइकॉन (Profile Icon) पे जाए लेफ्ट साइड में ऊपर की और है
- पेमेंट सेटिंग (Payment Settings) ऑप्शन को चुने
- इसके बाद, सेव्ड कार्ड (Saved Cards) की ऑप्शन दिखेगी, उसपे क्लिक करे.
- अब आप को पूरी सेव कार्ड की लिस्ट दिख जाएगी. नीचे की और जाए और फिर ऐड नई कार्ड (Add New Card) ऑप्शन को चुने. प्रोसीड (Proceed) पे क्लिक कर के आगे बढे. आप के कार्ड से २ रूपए काटे जायेंगे वेरिफिकेशन के लिए और अगली ४८ ऑवर घंटे के अंदर वापस कर दिया जायेगा.
- अब अपना कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV डाल के पाय रस २ तो कंटिन्यू (Pay Rs 2 To Continue) पे क्लिक करे.
- इस तरह से आप की कार्ड ऐड हो जाएगी.
Paytm से बैंक अकाउंट को कैसे रिमूव करे?
नीचे बताये गए तरीका को ध्यान से फॉलो करे:
- सबसे पहले Paytm app मोबाइल पे खोल ले
- अब प्रोफाइल आइकॉन (Profile Icon) पे जाए लेफ्ट साइड में ऊपर की और है
- UPI & Linked Bank Accounts ऑप्शन को चुने
- अब आप को पूरी लिंक्ड बैंक अकाउंट की लिस्ट दिख जाएगी.
- रिमूव अकाउंट (Remove Account) ऑप्शन को चुने.
- दुबारा यस, रिमूव अकाउंट (Yes, Remove Account) ऑप्शन को चुन के कन्फर्म करे.
- इस तरह से आप ने बैंक अकाउंट रिमूव कर दी.
बैंक अकाउंट ऐड करे Paytm में
नीचे बताये गए तरीका को फॉलो करे:
- सबसे पहले Paytm app मोबाइल पे खोल ले. Download Paytm
- अब प्रोफाइल आइकॉन पे जाए लेफ्ट साइड में ऊपर की और है
- UPI & Linked Bank Accounts ऑप्शन को चुने
- अब आप को पूरी लिंक्ड बैंक अकाउंट की लिस्ट दिख जाएगी. अब Add Another Bank Account ऑप्शन को चुने.
- अपना बैंक का नाम को चुन के आगे बढे. और फिर जानकारी भरने के बाद, अकाउंट ऐड हो जाएगी.
नोट: ऊपर बताये गए सारे चीज़ Paytm वेब वर्शन के जरिये भी कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
कार्ड को कभी भी निकाल सकते है?
जी हाँ
इसकी कोई चार्ज है?
नहीं
लिंक बैंक अकाउंट को हटानी है?
ऊपर बताये गए तरीका को फॉलो करे.
दुबारा कार्ड को ऐड कर सकते है?
जी हाँ. जब मन करे आप कार्ड को निकाल और फिर ऐड कर सकते है.
तो यह थी Paytm से कार्ड डिलीट करे के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024