PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे 2024

नमस्कार दोस्तों ! क्या आप का एटीएम कार्ड खो गया या फिर चोरी हो गया है? या फिर किसी कारन वास उसे बंद करनी है. यदि हाँ तब आप के लिए ऐ आर्टिकल बहुत ही मददगार हो सकता है. इस पोस्ट के जरिये हम आप को बतायंगे की डेबिट या एटीएम कार्ड को कैसे ऑनलाइन ब्लॉक करते है. ब्लॉक करते ही उस कार्ड से ना कोई पैसा निकल पाएगा और ना ही किसी प्रकार की ट्रांसक्शन. उसके बाद बेफिक्र रह सकते है. ये प्रक्रिया बहुत ही आसान है और में ३ तरीका समझाऊंगा. तो दोस्तों प्रोसेस को पूरा अच्छी तरह समझने के लिए अंत तक पढ़े: PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे

PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे

क्या बैंक जाना पड़ेगा?

नहीं

नेटबैंकिंग अकाउंट के बिना हो पाएगा?

जी हाँ

PNB ATM/Debit कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक करे 2024

नेटबैंकिंग के जरिये

निचे दी स्टेप्स को फॉलो कर के अपनी कार्ड को घर बैठे बंद करे:

1. सबसे पहले PNB का ऑफिसियल साइट खोल ले. यहा क्लिक करे
2. रिटेल इंटरनेट बैंकिंग (Retail Internet Banking) पे क्लिक करके निचे दी गयी डेबिट कार्ड इनेबल/डिसएबल (Debit Card Enable/Disable) को चुने
3. इस लिंक को क्लिक कर के डायरेक्ट ब्लॉक पेज पे जाये. क्लिक करे
4. अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे और कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे


5. मोबाइल पे प्राप्त OTP दाल के फिर से कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

Online PNB Debit Card Band Kare


6. अब आप को अपना नाम दिख जायगा. कार्ड नंबर वाले बॉक्स पे १६ अंको का एटीएम कार्ड नंबर डाले, उसके बाद वैलिड (Expiry Date), ४ अंको का पिन और फिर कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

PNB एटीएम/डेबिट कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक करे


7. सभी डिटेल्स डालने के बाद आप को ATM, POS, ECommerce तीनो को नो एक्सेस (No Access) कर देना है जिससे की कोई भी कार्ड से ना पैसा निकल पाए और ना ही ट्रांसफर वगैरह. सभी को नो एक्सेस कर के कंटिन्यू (Continue) ऑप्शन को दबाये.

ATM Card Hostlist


8. अंत मे फिर OTP दाल के कार्ड को बंद कर दे.

नोट: ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर के आप कार्ड को चालु भी कर सकते है यदि बंद हो गयी है.

PNB एटीएम पिन बदले ऑनलाइन

यदी आप के पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है और तुरंत बंद करनी है तब क्या करे?

PNB कस्टमर केयर को कॉल कर के कार्ड होस्टलिस्ट करे

आप डायरेक्ट Punjab National Bank कस्टमर केयर को कॉल कर के भी अपना कार्ड बंद करवा सकते है. निचे दी गयी टोल फ्री नंबर पे कॉल करे और अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई कर के कार्ड को ब्लॉक करे.

1800 180 2222 और 1800 103 2222

शुल्क नंबर: 0120-2490000

ब्रांच से बंद करवाइये

ऊपर दी गयी तरीक़े से नई हो पा रही है तब आप ब्रांच जा के भी बंद करवा सकते है. ब्रांच जा के एक एप्लीकेशन लेटर देनी पड़ेगी जिसके बाद बैंक ऑफिशल्स आवश्यक सहायता करेंगे.

PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

क्या ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते है?

हाँ

इसकी कोई शुल्क है?

नहीं

कितनी देर में कार्ड ब्लॉक हो जायगी?

साथ ही साथ

PNB अकाउंट से पैसा कैसे भेजते है?

पूरी प्रक्रिया जाने इस लिंक पे जा के: PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करे?

क्या हम दुबारा चालु करवा सकते है?

हाँ. फिर से Enable/Disable वाले ऑप्शन पे जा के.

क्या हम एक से ज्यादा बार कर सकते है?

हाँ. इसमें कोई लिमिटेशन नहीं है. जब आप को लगे बंद करनी है तब आप कर सकते है.

एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड एक ही होती है?

हाँ

क्या कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव मदद करते है?

जी हाँ

ब्लॉक करने के पहले किसी ने फ्रॉड कर दिया तो क्या पैसा वापस मिलेगा?

जी हाँ. इसके लिए तुरंत आप को ब्रांच में संपर्क करना होगा.

कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?

ऑनलाइन वाली.

सारांश

ऊपर दी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कार्ड को घर बैठे ब्लॉक कर सकते है. ऑनलाइन तरीका अपनाना सबसे अच्छा है. ऑनलाइन में कोई दिक्कत आती है तब दूसरी या तीसरी पे जा सकते है. यदि आप के नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो उसपे कर के भी कार्ड को डिसेबल्ड कर सकते है.

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे

इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।

यदि आपको ये PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।

Rohit

Leave a Comment