PNB Beneficiary Manage Online

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है पंजाब नेशनल बैंक में बेनेफिशरी की पूरी जानकारी ले के. यदि कोई बेनेफिशरी पहले से add है तो उसमे कैसे फेरबदल कर सकते है. किसी बेनेफिशरी को डिलीट करना हो या फिर उसकी लिमिट बदलना हो, यह है आज का विषय. यदि बेनेफिशरी ऐड करने में दिक्कत आ रही है तो इस पोस्ट नया बेनेफिशरी ऐड करे को पढ़े. इन सब के बारे देखेंगे विस्तार से. मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग दोनों के सहारे. तो चलिए जानते है इस PNB Beneficiary Manage Online पोस्ट के बारे विस्तार से.

PNB Manage Beneficiary Online

Beneficiary का लिमिट कैसे बदले?

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा

Navigation: Login > Pay & Transfer > Manage Beneficiaries > Edit

नीचे दिए तरीके को फॉलो करे:

  • सबसे पहले PNB One app खोल ले.
  • लॉगिन करने के बाद Pay & Transfer पे जा के Manage Beneficiaries पे क्लिक करना है.

PNB Beneficiary Manage Online

  • अब आप को पूरी बेनेफिकेरी की लिस्ट दिख जाएगी. जिस किसी का भी बदलना है, उसपे क्लिक करे.

PNB Beneficiary List

  • Edit पे क्लिक करे.

Click on Edit

  • अब आप अपने अनुसार नया Daily Transactions Amount Limit, Daily No, of Transactions Limit सेट कर सकते है.

Punjab National Bank Beneficiary Limit Set Online

  • इसके बाद Verify पे क्लिक करे और TPIN डाले. अब रजिस्टर्ड नंबर पे प्राप्त OTP दर्ज करे और कन्फर्म पे क्लिक कर.
  • Success का मैसेज दिख जायेगा. इस तरह से लिमिट बदल सकते है.

नेटबैंकिंग से

Navigation: My Shortcuts > Manage Beneficiaries > View/Modify Beneficiary Details/Limits > Ok > Modify > Continue

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन करे ले. (https://netpnb.com/)
  • लॉगिन करने के बाद, Manage Beneficiary पे आये जो की My Shortcuts के अंदर है.

PNB Manage Beneficiary

  • अब ऑप्शन में से View/Modify Beneficiary Details/Limits को चुने और Ok पे क्लिक करे.

Modify PNB Beneficiary Limit

  • बेनेफिशरी की पूरी लिस्ट दिख जाएगी. जिस किसी का भी लिमिट बदलना है उसे चुने के Modify पे क्लिक करे.

PNB Beneficiary Limit Change

  • नया लिमिट डाल के कंटिन्यू पे क्लिक करे.

New Limit for Payee Set

  • ट्रांसक्शन पासवर्ड दर्ज कर के Submit पे क्लिक करे.

Beneficiary Limit Update Success Message

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे

Beneficiary का डिलीट कैसे करे?

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा

Navigation: Login > Pay & Transfer > Manage Beneficiaries > Delete

नीचे दिए तरीके को फॉलो करे:

  • सबसे पहले PNB One app खोल ले.
  • लॉगिन करने के बाद Pay & Transfer पे जा के Manage Beneficiary पे क्लिक करना है.
  • अब आप को पूरी बेनेफिकेरी की लिस्ट दिख जाएगी. जिस किसी को भी डिलीट करना है, उसपे क्लिक करे.
  • अब Delete ऑप्शन को चुने. और फिर Yes पे क्लिक करे.

बेनेफिशरी का डिलीट कैसे करे?

  • इसके बाद TPIN और OTP दर्ज करे.
  • इस तरह से बेनेफिशरी को हटा सकते है.

नेटबैंकिंग के द्वारा

Navigation: My Shortcuts > Manage Beneficiaries > View/Modify Beneficiary Details/Limits > Ok > Delete > Continue

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन करे ले.
  • लॉगिन करने के बाद, Manage Beneficiary पे आये जो की My Shortcuts के अंदर है.
  • अब ऑप्शन में से View/Modify Beneficiary Details/Limits को चुने और Ok पे क्लिक करे
  • बेनेफिशरी की पूरी लिस्ट दिख जाएगी. जिस किसी का भी डिलीट करना है उसे चुन के Delete ऑप्शन को दबाये.
  • ट्रांसक्शन पासवर्ड डाल के Submit पे क्लिक करे.
  • अब आप को सक्सेस मैसेज दिख जायेगा.

PNB Beneficiary Delete Success Message

ग्राहक सेवा: 18001802222, 18001032222

तो यह थी इस PNB Beneficiary Manage Online पोस्ट के बारे.

कमेंट कर के अपना सवाल पूछे. धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment