PNB Cardless Cash Withdraw करे 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. तो आज हम लोग आये है पंजाब नेशनल बैंक में कैशलेस विथड्रावल के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे की बिना एटीएम कार्ड की मदद से भी पैसा निकाल सकते है. इसके लिए बस हमारे पास नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा रहनी चाइये. नेट बैंकिंग में कितने पैसा निकालनी है इसकी एक रिक्वेस्ट डालनी है और फिर किसी भी PNB के एटीएम में जा के पैसा निकाल सकते है. यह बहुत ही आसान और बिलकुल मुफ्त फीचर है. आप एक बार में १ हज़ार से ले के १० हज़ार तक निकाल सकते है. तो हमलोग इस पोस्ट में रिक्वेस्ट रेज करने से ले के पैसा विथड्रॉ तक का पूरी प्रोसेस step by step देखेंगे. तो चलिए जानते है इस PNB Cardless Cash Withdraw करे पोस्ट के बारे विस्तार से.

PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन

PNB Cardless Cash Withdraw कैसे करे?

पंजाब नेशनल बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले 2024?

तो नीचे दी गयी तरीका को फॉलो करे:

  • सबसे पहले PNB नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. PNB Netbanking
  • उसके बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल डालने के बाद नेटबैंकिंग खुल जाएगी.
  • अब वैल्यू एडेड सर्विस (Value Added Services) पे जाने के बाद कार्डलेस कैश विथड्रॉ (Cardless Cash Withdrawal) ऑप्शन पे क्लिक करे.

PNB Cardless Withdraw

  • अगली पेज पे, अपना अकाउंट नंबर चुने, अमाउंट डाले और फिर कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

PNB Bina ATM Ke Paisa Nikaale

  • उसके बाद एक नयी पेज खुल के आएगी. इस पे अपने मन से ४ अंको का पिन डाले (TPIN), ट्रांसक्शन पासवर्ड एंटर करे और फिर मोबाइल पे प्राप्त OTP डाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

Punjab National Bank ATM Se Paisa Nikale Bina Debit Card Ke

  • इसके बाद कार्डलेस कॅश विथड्रावल का सक्सेस मैसेज दिख जाएगी रिफरेन्स नंबर के साथ. SMS के माध्यम से भी कन्फर्मेशन मिल जाएगी.

Cardless Withdrawal

आगे के लिए एटीएम मशीन पे जाए
  • अब किसी भी नजदीकी PNB एटीएम पे जाये
  • एटीएम पे जाने के बाद, कार्डलेस कॅश विथड्रावल ऑप्शन चुने.

PNB Cardless Cash Withdrawal Process

  • उसके बाद १२ अंको का रिफरेन्स नंबर और TPIN डाले.
  • इस तरह से पैसा निकल जाएगी.

नोट: एक बार में आप १ हज़ार से ले के १० हज़ार तक निकाल सकते है. और नेट बैंकिंग पे रिक्वेस्ट डालने के २ घंटे के अंदर पैसा निकलना अनिवार्य है.

PNB एटीएम पिन बदले ऑनलाइन

मोबाइल बैंकिंग के जरिये Cardless Cash Withdrawal रिक्वेस्ट डाले?

तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले PNB मोबाइल app खोल ले.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगी. कार्डलेस कॅश विथड्रावल (Cardless Cash Withdrawal) ऑप्शन को चुने.

PNB ATM Se Paisa Nikale Bina ATM Card Ke

  • अब ड्राप डाउन से अकाउंट नंबर चुने और अमाउंट डाल के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

PNB Cardless Cash Nikale

  • अगले पेज पे अपने हिसाब से ४ अंको का TPIN डाले और कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे

PNB TPIN Daale Cardless Cash Ke Liye

  • अब ट्रांसक्शन पासवर्ड डाल के रिक्वेस्ट सबमिट कर दे.

PNB Transaction Password

  • इस तरह से आप ने रिक्वेस्ट डाल दी और फिर SMS भी प्राप्त हो जाएगी इसको ले के.
  • किसी भी नजदीकी PNB एटीएम पे जा के रिफरेन्स नंबर और TPIN डाल के पैसा निकल ले.

PNB खाता Freeze करे ऑनलाइन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते है?

जी हाँ

कितने देर के अंदर निकालना होता है?

२ घंटे के अंदर

इसकी कोई चार्ज है?

नहीं

पैसा निकालते समय किस-किस चीज़ की जरुरत पढ़ती है?

रिफरेन्स नंबर और TPIN की

मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है?

जी हाँ

PNB में शिकायत दर्ज करे ऑनलाइन

तो यह थी PNB Cardless Cash Withdraw करे के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से जरूर शेयर करे. और HindiBanking.in पे आते रहे.

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment