नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है पंजाब नेशनल बैंक में नॉमिनी के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की नॉमिनी ऐड, बदलने या फिर किसी प्रकार की अपडेट कैसे कर सकते है ऑनलाइन सीखेंगे. पहले हमें किसी प्रकार की फेर बदल के लिए ब्रांच जाना होता था. पर अब घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते है. नॉमिनी की जानकारी भरने के बाद OTP के जरिये authenticate कर के हो जाती है. इसके अलावा यदि आप के पास नेट बैंकिंग की फैसिलिटी नहीं है तो कैसे करनी है उसके बारे भी नीचे बताया गया है. तो चलिए जानते है इस PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन पोस्ट के बारे विस्तार से.
PNB Cardless Cash Withdraw कैसे करे?
पंजाब नेशनल बैंक खाता में नॉमिनी जोड़े ऑनलाइन 2024
नीचे दी गयी तरीके को फॉलो करे:
- सबसे पहले PNB नेटबैंकिंग पे लॉगिन करे. PNB NetBanking
- लॉगिन करने के बाद मैनेज अकाउंट (Manage Accounts) मेनू पे जा के ऐड/अपडेट नॉमिनी (Add/Update Nominee) पे क्लिक करे
- अब अपना अकाउंट नंबर चुने और कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे
- यह पे आप को नॉमिनी का जानकारी दिख जाएगी यदि पहले से जुडी हुई होगी तो अन्यथा ऐड नॉमिनी का ऑप्शन आती है.
- अपडेट (Update) पे क्लिक करने के बाद आप को उसपे फेर बदल करने की ऑप्शन आ जाएगी.
- अब अपने हिसाब से डिटेल बदल के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे
- भरे हुए जानकारी को चेक कर के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे
- अंत में OTP डाल के सबमिट (Submit) बटन पे क्लिक करे
- इस तरह से आप ने जानकारी बदल सकते है
नोट: पहली बार नॉमिनेशन अपडेट करना मुफ्त है. दूसरे बार से १०० रूपए लगेंगे किसी प्रकार की फेर बदल करने में
नॉमिनी अपडेट या चेंज करे PNB खाता में
ऊपर दी गयी तरीके के माध्यम से आप नॉमिनी अपडेट या बदल भी सकते है. दिए हुए नॉमिनी में किसी प्रकार की छोटी से चीज़ भी बदल सकते है.
नॉमिनी कैसे बदले यदि नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो
यदि आप के पास नेट बैंकिंग की फैसिलिटी नहीं है तो टेंशन की बात नहीं है. आप ब्रांच में जा के भी करवा सकते है. DA3 फॉर्म ब्रांच से ले या फिर नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर ले. इसे भर के जमा कर दे, जमा करने के २-३ दिन के अंदर हो जाएगी.
Download Nomination Form: Download
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
नॉमिनी कैसे अपडेट करे?
ऊपर दी गए तरीके को देखे
इसका कोई चार्ज है?
पहली बार के लिए मुफ्त है. दूसरी बार से १०० रूपए लगते है
कितने बार कर सकते है?
ऐसी कोई लिमिटेशन नहीं है किन्तु प्रयत्न करे की एक बार मे सही से कर ले
दिए हुए में नॉमिनी कुछ चीज़े गलत है?
ऊपर दिए हुए तरीके से सही कर ले
क्या ऊपर दिए तरीके 2024 में काम आएंगे?
जी हाँ
मुझे कुछ टेक्निकल दिक्कत आ रही है?
ग्राहक सेवा से बात करे 18001802222 or 18001032222
PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?
तो यह थी PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन के बारे
उम्मीद करता हूँ आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो. अच्छी लगी है तो के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024