नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है पंजाब नेशनल बैंक के नए feature के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कैसे नेटबैंकिंग के सहारे pre-filled डिपाजिट स्लिप डाउनलोड कर सकते है. जब भी हम अपने या फिर किसी और के अकाउंट में पैसा जमा करने जाते है तो ब्रांच से डिपाजिट फॉर्म ले के भर के देना होता है. उसी फॉर्म को अब सीधे डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन जो की पहले से भरा हुआ रहेगा. यह सुविधा बुजुर्ग लोगो के लिए सही है जिन्हेँ फॉर्म भरने में दिक्कत होती है. तो चलिए जानते है इस PNB Pre-Filled Deposit Slip Download प्रोसेस के बारे विस्तार से.
पंजाब नेशनल बैंक में Pre-Filled Deposit Slip कैसे डाउनलोड करे?
Navigation: Other Services > Pre-Filled Deposit Slip > Pre-Filled Deposit Slip
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. (https://netpnb.com/)
- लॉगिन करने के बाद, Other Services पे जाए और Pre-Filled Deposit Slip पे क्लिक करे.
- अब यदि अपने अकाउंट में करना है तो Own Account पे क्लिक करे नहीं तो Other Within Same Bank Account पे
- अब अकाउंट नंबर चुने यदि अपने अकाउंट पे करना है अन्यथा अकाउंट नंबर डाले
- अगली स्क्रीन पे डेनोमिनाशन डालना है जैसे कौन-कौन सा नोट जमा करना है.
- अब ट्रांसक्शन पासवर्ड दर्ज कर के सबमिट पे क्लिक करे.
- अंत में ओके पे क्लिक कर के फॉर्म को डाउनलोड कर ले. Filled फॉर्म डाउनलोड हो जाएगी.
- फॉर्म पे signature कर के किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते है.
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन
तो यह PNB Pre-Filled Deposit Slip Download थी के बारे.
धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024