राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे 2024

नमस्कार दोस्तों ! कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. क्या आप का मोबाइल नंबर खाता से लिंक है? यदि नहीं तब इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप सिख जायेंगे। इस पोस्ट पे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे, नंबर बदलना हो या खो गया है, सभी के बारे में समझाया गया है. और में पहले ही बता देता हू की मोबाइल लिंक करने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच जा के एप्लीकेशन देना अनिवार्य है. एप्लीकेशन कैसे लिखनी है ये भी निचे दी हुई है. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए पूरा प्रोसेस समझते है: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

नोट: ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की कोई सुविधा नहीं है

Page Contents

कैसे पता करे मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं?

मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर है या नहीं उसका पता आप मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर से कर सकते है. इस 8750187504 नंबर पे मिस कॉल करे, यदि SMS के साथ अकाउंट बैलेंस आता है तो समज जाये की नंबर पहले से लिंक है अकाउंट से.

कृपये ध्यान दे मिस्ड कॉल आप दिन के अलग-अलग समय पे भी कर के देखे. कभी-कभी नेटवर्क की दिक्कत से भी SMS नहीं आ पाती.

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के तरीके

एप्लीकेशन लेटर दे के

KYC फॉर्म के जरिये

ऑनलाइन (फ़िलहाल उपलब्ध नहीं)

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | RMGB Mobile Number Registration

मोबाइल लिंक करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना आवश्यक है. ब्रांच जा के एक एप्लीकेशन लेटर देनी पड़ेगी जिसके बाद नंबर अकाउंट से जोड़ दिया जाता है.

बहुत से फ़र्ज़ी जानकारी इंटरनेट पे मिलेगी जिसपे लिखा रहेगा की ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है, किन्तु ऐसी कोई सुविधा नहीं है. फ़िलहाल मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए होम ब्रांच जाना होगा सुरक्षा के मद्देनज़र.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन लेटर

तो चलिए देखते है एप्लीकेशन कैसे लिखे? निचे दी गयी एप्लीकेशन का सहारा आप ले सकते है.


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
XXXX ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001

दिनाँक – XX.XX.XXXX

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खता डिटेल्स :

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX

हस्तचार

सधन्यवाद।


सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड+पैन कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।

आधार और पैन का फोटोकॉपी भी ले के जाये जमा करना पढ़ सकते है.

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration

Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड

रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन कैसे करे? | Mobile Number Update/Change


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
XXXX ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001

दिनाँक – XX.XX.XXXX

विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो-तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।

मेरे खता डिटेल्स :

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX

सधन्यवाद।


नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख के सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या आपका भी बैंक का IFSC कोड बदल गया है, यह जाने: नए IFSC कोड Merge के बाद

English में आप्लिकेशन लेटर लिखे


To

The Branch Manager

Rajasthan Marudhara Gramin Bank

(Branch Name)

(Your City or Town Name)

Date: XX.XX.XXXX

Subject: Application for Mobile Number Registration with Account

Respected Sir/Madam

I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx  and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.

My details are:

Name:

A/C No.-

Mobile Number:

So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.

Thank You

(Your Name)

(Your Mobile Number)

(Signature)


ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर को आप Word फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है : डाउनलोड

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration Application

KYC के जरिये मोबाइल नंबर खाते से जोड़े

आवेदन पत्र देने के अलावा Know Your Customer (KYC) फॉर्म जमा करवा के भी नंबर खाते से जुड़वाँ सकते है. इससे आप का नंबर भी जुड़ जायेगा और KYC भी अपडेट.

KYC फॉर्म ब्रांच से ले के भर के जमा करे.

एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर | Missed Call Balance Enquiry Number

क्या आप को पता है मिस्ड कॉल के जरिये भी अपना खता का बची हुई राशि जान सकते है? बैलेंस जानने के लिए बस एक मिस्ड कॉल मारनी है और आप को SMS के माध्यम से राशि बता दी जाएगी. ये बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. इसके लिए बस आप की मोबाइल नंबर खाता से लिंक रहनी चाइये. इसका कोई शुल्क नहीं है. तो चलिए दखते है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर से बैलेंस कैसे पता करे.

इसके जरिये यह भी पता लग जाएगी की मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक है या नहीं.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर

8750187504

ऊपर दी गयी नंबर पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल मारनी है. मिस्ड कॉल के होते ही एक SMS आएगी जिसमे बची हुई राशि के जानकारी रहेगी.

ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु तथा डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देते हुए बैंक द्वारा सभी ग्राहकों हेतु “Missed call Alert ” की सेवा प्रारंभ  कर दी गयी है |

इस सुविधा का उपयोग करने हेतु ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल न. से 8750187504 पर कॉल कर खाते का बैलेंस जान सकते है

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर

मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस कैसे चालू करे?

मिस्ड कॉल अलर्ट चालू करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है. और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ब्रांच जाना होगा। इस सुविधा को शुरू करने हेतु कृपया अपनी शाखा से संपर्क करें|

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे

RMGB ग्राहक सेवा नंबर

+912912593100

ऊपर दिया हुआ नंबर ग्राहक सेवा का नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ, शिकायत आदि कर सकते है.

Email ID: [email protected]

इसके अलावा ईमेल भेज के भी अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है. यदि किसी प्रोडक्ट, सर्विस से असंतुष्ट है तो ईमेल भेज के जहीर करे. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे की बैंक कर्मचारी को समझने में आसानी हो.

एटीएम/डेबिट सहायता नंबर

18005327444
18008331004
18001236230

ऊपर दिए टोल फ्री नंबर पे एटीएम सहायता के लिए है. इन नम्बरो पे कॉल करे एटीएम ब्लॉक, फर्जीवाड़ा की जानकारी आदि दे सकते है. एटीएम/डेबिट कार्ड को ले के किसी प्रकार की मदद के लिए इन नंबर पे कॉल लगाए.

RMGB ATM Lost Complaint Number

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक IFSC लिस्ट

IFSC Complete List

ऊपर दिए लिंक पे क्लिक कर के हर ब्रांच का IFSC पाए. IFSC कोड के साथ एड्रेस, MICR, फ़ोन नंबर हर ब्रांच का पाए.

RMGB IFSC List

RMGB के सारे फॉर्म डाउनलोड करे

इस Form Center लिंक से बैंक के सारे फॉर्म डाउनलोड कर सकते है जैसे की अकाउंट ओपनिंग, एटीएम कार्ड एप्लीकेशन, नॉमिनेशन आदि.

RMGB Website: RMGB

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक हो जायगी?

नहीं

एप्लीकेशन देने के कितने दिन में हो जाती है?

ऐसे तो २-३ दिन के अंदर. बाकि ब्रांच के काम के अनुसार

लिंक करने का कोई चार्ज है?

नहीं

ब्रांच से फॉर्म ले के भी कर सकते है?

हाँ

मिस्ड कॉल सर्विस कैसे चालू होगी?

मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद हो जायेगा.

मोबाइल नंबर बदलनी है?

ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर के सहारे मोबाइल नंबर अपडेट भी हो जायगी.

मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर कौन सा है?

8750187504

एप्लीकेशन किस भाषा में लिखे?

हिंदी या इंग्लिश अपने अनुसार किसी में भी.

KYC करवाने पे नंबर भी लिंक हो जायेगा?

जी हाँ. KYC फॉर्म में मोबाइल नंबर जरूर लिखे।

एटीएम कार्ड गुम जाने की जानकारी कहा दे?

इन (18005327444 ,18008331004 , 18001236230) में से किसी नंबर पे कॉल कर के

RMGB IFSC?

Check this link: Get IFSC

ग्राहक सेवा नंबर?

+91 291 259 3100

बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?

पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे

मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे: +91 291 259 3100

सारांश (Summary)

RMGB में फ़िलहाल ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है. इसके अलावा ऑनलाइन बदलने की भी नहीं. नंबर बदलवाना हो या पहली बार रजिस्टर कर रहे है, सभी के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के आवेदन देना है और फिर २-३ दिन के अंदर नंबर लिंक हो जाती है. इसके अलावा KYC फॉर्म जमा कर के भी अपना कांटेक्ट डिटेल अपडेट कर सकते है. लिंक हुआ या नहीं मिस कॉल नंबर से पता कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के साथ और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी इस पोस्ट में हमने डाला है. तो यह थी इस राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर आर्टिकल के बारे विस्तार से. उम्मीद करता हु आप सब को अच्छा लगा हो.

तो यह थी इस राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर आर्टिकल के बारे.

तो दोस्तों यह पोस्ट यदि आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ जरूर शेयर करे.

पढ़ने के धन्यावाद।

HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो

Rohit

44 thoughts on “राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे 2024”

  1. सर जी मैने दो बार मोबाइल नंबर बैंक में दे दिए लेकिन अभी तक बैलेंस चेक नही हो रहा है

    Reply
  2. आगे क्या करना पड़ेगा जी
    राजस्थान में बाडमेर जिले के pareu गांव में शाखा है

    Reply
  3. To

    The Branch Manager

    Rajasthan Marudhara Gramin Bank

    (Branch Name)

    (Bawtara Your City or Town Name)babu singh

    Subject: Application for Mobile Number 9538166513 Registration with Account

    Respected Sir/Madam

    I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: 03004936118 want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is 9538166513 and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID [email protected] and address bawtara proof along with this application.

    So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.

    Thank You

    (Your Name) babu singh

    (Your Mobile Number)9538166513

    Reply

Leave a Comment