नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है Sarva Haryana Gramin Bank के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे हमलोग अलग-अलग तरीके से कस्टमर केयर से संपर्क, नया IFSC कोड और भी महत्तापूर्ण जानकारी. जैसे की मान लीजिये की बैंकिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो किसे संपर्क करनी है. ठीक उसी तरह एटीएम कार्ड की घूम या खो जाने पे साथ-साथ उसे बंद करना अनिवार्य है. इसके अलावा हमें पता है की सर्व हरयाणा को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पांसर है तो इसकी IFSC कोड भी बदल गयी है. नयी वाली IFSC कोड भी देखेंगे हम नीचे पोस्ट में. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए देखते है इस Sarva Haryana Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर पोस्ट के बारे विस्तार से.
सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर
18001807777
ऊपर दी गयी नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की सवाल कर सकते है. इसके अलावा कंप्लेंट भी कर सकते है यदि किसी सर्विस या प्रोडक्ट से खुश नहीं है तो.
एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
यदि आप की एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी हो गयी है तो उसे तुरंत बंद करवाना अनिवार्य है. ब्लॉक करने के लिए 18001807777 इस नंबर पे कॉल करे. कस्टमर केयर एजेंट कॉल उठाने के बाद वेरिफिकेशन के लिए २-४ सवाल पूछेंगे. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, आप की कार्ड को ब्लॉक कर देंगे. हॉटलिस्ट हो जाने के बाद आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है.
हेल्पलाइन नंबर: 01262243127
हेल्पलाइन नंबर पे भी संपर्क कर सकते है किसी प्रकार की सहायता के लिए.
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर
ऑनलाइन सवाल पूछे | ऑनलाइन कंप्लेंट करे
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे एक फॉर्म दी हुई है. इसके जरिये भी सवाल-जवाब कर सकते है. फॉर्म पे अपना नाम, ईमेल ID, फ़ोन नंबर, कंप्लेंट लिख के सेंड मैसेज (Send Message) पे क्लिक करे
Complaint Link: Register Complaint
Sarva Haryana Gramin Bank नयी IFSC कोड
IFSC Code: PUNB0HGB001
IFSC कोड हमें पैसा भेजने के वक़्त काम आती है. तो अब से किसी भी ट्रांसक्शन के लिए ये वाली IFSC का इस्तेमाल करे.
Sarva Haryana Gramin Bank FD Rates
हर ब्रांच की जानकारी पाए
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के हर ब्रांच की जानकारी पा सकते है. डायरेक्ट लिंक
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
टोल फ्री नंबर?
18001807777
इस पे कॉल करने की कोई चार्ज है?
नहीं
ग्राहक सेवा से किसी प्रकार की सवाल पूछ सकते है?
हाँ
हेल्पलाइन नंबर?
01262243127
ऑनलाइन कंप्लेंट लिंक?
रजिस्टर ऑनलाइन कंप्लेंट: Online Complaint
IFSC Code?
IFSC: PUNB0HGB001
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से पूछे टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के
तो यह थी Sarva Haryana Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर के बारे. किसी प्रकार की सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. और HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
आप का दिन मंगलमय हो. धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024