नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? तो आज हम लोग देखेंगे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बंद पड़े हुए अकाउंट के बारे में. हो सकता है अकाउंट नंबर याद नहीं होगा या फिर एटीएम कार्ड बंद हो गयी होगी. तो इस पोस्ट के जरिये अलग अलग तरीके से देखेंगे अकाउंट को कैसे वापस से चालू कर सकते है. इसके लिए एक महत्तपूर्ण चीज़ है की मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक होनी चाइये. अकाउंट चालू होने के बाद देखेंगे की एटीएम, चेक कैसे मंगवा सकते है. हर कुछ डिटेल में समझाया गया है आप की सुविधा के लिए. तो चलिए जानते है: SBI बंद अकाउंट को चालू करे
State Bank of India अकाउंट कितने दिन में बंद हो जाता है?
कोई अकाउंट आम तोड़ पे कभी बंद नहीं होती है. 6 महीने लेन-देन नहीं करने पे अकाउंट इन एक्टिव (Inactive) हो जाती जिसके चलते अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पते. तो इसके बाद ब्रांच में जा के KYC जमा करने पे अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाती है.
कैसे पता करे अकाउंट चालू है या बंद?
निचे दिए गए तरीके से पता करे:
1. यदि एटीएम कार्ड है तो एटीएम मशीन पे जा के पता करे.
2. कस्टमर केयर पे कॉल कर के. कस्टमर केयर नंबर: 18004253800
3. PhonePe, Google Pay वगैरह से
4. यदि मोबाइल नंबर लिंक है तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर के. निचे प्रोसेस बताया गया है.
5. अकाउंट इनफार्मेशन UIDAI के वेबसाइट से. UIDAI Aadhaar
SBI बंद अकाउंट को चालू कैसे करे 2024?
सबसे पहले ध्यान दे की अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरुरी है. क्यों की हर एक चीज़ को authorized करने के लिए OTP डालना अवस्य है.
Method 1
1. सबसे पहले SBI Net Banking पेज पे आये.
2. उसके बाद, कंटिन्यू तो लॉगिन (Continue to Login) पे क्लिक करे.
3. अब फॉरगॉट लॉगिन पासवर्ड (Forgot Login Password) पे क्लिक करे. इसके बाद एक नया विंडो खुल के आ जायेगा.
4. अब ड्राप डाउन से फॉरगॉट यूजरनाम (Forgot Username) चुन ले और फिर नेक्स्ट (Next) बटन को दबाये.
5. अब एक पेज खुल के आएगा. CIF नंबर, country चुने, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, captcha दाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.
6. फिर OTP डाल के आगे बड़े. इस तरह से यूजरनाम रिकवर हो जायगी.
नोट: CIF नंबर आप को पासबुक और स्टेटमेंट पे मिल जाएगी.
Method 2
इसी तरह से यदि आप को यूजरनाम याद है तो फॉरगॉट लॉगिन पासवर्ड कर के पासवर्ड रिकवर कर ले. OTP डाल के वेरिफिकेशन कर ले.
User ID SMS पे कैसे मंगवाए?
यदि आप नया यूजर है और यूजर ID याद नहीं है तो कोई बात नहीं. रिक्वेस्ट यूजर ID पे जाए और रेसेंड User ID Through SMS को सेलेक्ट कर के नेक्स्ट (Next) बटन को दबाये. फिर अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर वगैरह डाल के Go बटन को दबाये. इस के बाद यूजर ID मिल जाएगी. SBI Recover User ID
नोट: यदि आप नए उपभोगता है तभी इसका लाभ ले पाएंगे.
Method 3
यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर यूजरनाम वगैरह याद नहीं है तो एक ही तरीका बचता है ब्रांच जा के. उसके लिए एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा आप को. निचे एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर दी हुई है. इसका मदद ले सकते है.
SBI अकाउंट चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
————————————————————————————————————————
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय : अकाउंट चालू के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. किसी कारण के चलते में पिछले १-२ साल से अपने खाता का इस्तेमाल नहीं कर पाया जिसके चलते मेरा अकाउंट बंद हो गया है. इसलिए आप से विनम्र निवेदन है की मेरा अकाउंट चलु कर दे और दुबारा इसे बंद होने नहीं दूंगा। मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि जल्द से जल्द आप मेरा अकाउंट चालू कर दे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
————————————————————————————————————————
नोट: एप्लीकेशन लेटर के साथ आधार और पैन कार्ड ले के जाइये
SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए
खाता चालू करवाने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लेटर
————————————————————————————————————————
To
The Branch Manager
State Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: 01.01.2023
Subject: Saving Account Activation
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX. Due to non-transaction from last 1-2 years, my account has become inactive. Because of this I am not able to use this account anymore. So, request you to kindly activate my account so that it can be operational again. Attached my ID and address proof along with this application.
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
————————————————————————————————————————
Note: Please carry your Aadhaar and PAN with this application.
SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?
लॉगिन हो जाने के बाद क्या करे?
यदि आप नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले पा रहे है तो अब अकाउंट से बहुत कुछ हो सकती है. वही यूजरनाम और पासवर्ड से SBI Yono पे भी लॉगिन कर सकते है. अकाउंट एक्टिव के कन्फर्मेशन के लिए IMPS या NEFT के जरिये पैसा ट्रांसफर कर के देख ले और निकाल के भी. लॉगिन करने के बाद, मैनेज कार्ड्स (Manage Cards) पे जा के नया डेबिट/एटीएम कार्ड मंगवा सकते है.
इसी तरह से नयी चेक बुक भी रिक्वेस्ट कर सकते है.
यदि जहा आप की अकाउंट है वहा नहीं रहते है तो ऑनलाइन ही अकाउंट ट्रांसफर कर ले. लॉगिन के बाद सर्विसेज (Services) ऑप्शन पे जाए और ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग अकाउंट (Transfer of Saving Account) करे. नया ब्रांच की ID डाल के ट्रांसफर कर ले. फिर आप की अकाउंट नयी ब्रांच पे आ जाएगी. नया ब्रांच पे जा के KYC करवा के नया एड्रेस अपडेट करवा ले SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें
अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे यदि अकाउंट नंबर भूल गए है?
यदि अकाउंट नंबर याद नहीं है और फिर अकाउंट access नहीं कर पा रहे तो मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस पता कर सकते है. निचे नंबर देखे.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?- हाँ
सारांश
ऊपर दी गए तरीके के मदद ले के अकाउंट चालू करवा सकते है. अकाउंट को हमेसा एक्टिव रखने के लिए 6 महीने के अंदर कोई न कोई ट्रांसक्शन जरूर करे. इससे आप की अकाउंट एक्टिव रहेगी और कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यदि आप के कोई सुजाव है तो कमेंट कर के जरूर बताये.
अंत तक इस पोस्ट SBI बंद अकाउंट को चालू करे पे बने रहने के लिए धन्यवाद
कमेंट के जरिये सवाल पूछ सकते है. और HindiBanking.in पे आते रहे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024