नमस्कार दोस्तों. आशा करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे. क्या आप State Bank of India खाता को ट्रांसफर करना चाहते है? यदि हाँ तब इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहे. में इस पोस्ट के जरिये समझाऊंगा की आप अपने खाता का ब्रांच कैसे बदल सकते है. यदि आप SBI का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से खुद कर सकते है. यह बहुत ही आसान है और आप घर बैठे कर सकते है. जिनके पास नेट बैंकिंग नहीं है उन्हें ब्रांच जा के एप्लीकेशन लेटर जमा करनी पड़ेगी. निचे हम ने आप के लिए एप्लीकेशन भी उपलब्ध करवाई है. तो चलिए देखते है SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें के बारे में.
अकाउंट ट्रांसफर करने के तरीके?
ऑनलाइन
एप्लीकेशन लेटर लिख के
क्या में ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता हु?
जी हाँ. नेटबैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये
SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें 2024?
निचे दी गयी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे:
1. सबसे पहले SBI ऑनलाइन बैंकिंग खोल ले. Online SBI
2. अपना यूजरनाम और पासवर्ड दाल के लॉगिन कर ले. लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायगी.
3. अब इ-सर्विसेज (e-Services) पे जा के ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग्स अकाउंट (Transfer of Savings Account) को चुने.
4. इसके बाद जहा आप को अकाउंट ट्रांसफर करनी है वहां का IFSC कोड दर्ज करे. आगे बढ़ने के लिए कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
५. अंत में सबमिट पे क्लिक करे.
नोट: ऑनलाइन ट्रांसफर करने के ३-५ दिन बाद ID और एड्रेस प्रूफ ले के नया ब्रांच जाइये. इससे आप का KYC और नया पासबुक मिल जायगी.
नोट: कृपया ध्यान दे यदि आप के सेविंग अकाउंट के साथ अन्य अकाउंट जैसे FD, RD, PPF वगैरह है तो आप का CIF Number ट्रांसफर नई हो पाएगी. इसका मतलब यह है की सेविंग अकाउंट के साथ और कोई अन्य अकाउंट नहीं है तभी आप ऑनलाइन के जरिये करिये. सेविंग क साथ अन्य अकाउंट जुड़ा हुआ है तो ब्रांच जा के ही कीजिये. इससे आप का CIF Number ट्रांसफर हो जायगी जिसका मतलब सभी अकाउंट एक साथ चली जायगी.
और यदि आप के पास SBI का नेटबैंकिंग अकाउंट नहीं है तो एप्लीकेशन लेटर जमा करनी पड़ेगी.
SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
निचे दी गयी एप्लीकेशन लेटर को एक A4 साइज पेपर पे लिख अपना ID और एड्रेस प्रूफ के साथ जमा करे. साथ मे अपना पासबुक ले के जाइये.
————————————————————————————————————————–
सेवा
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा का नाम
शहर राज्य।
दिनांक: 01.01.2024
विषय: मेरा बैंक खाता संख्या स्थानांतरित करने का अनुरोध- XXXXXXXXX
आदरणीय सर/मैडम,
मैं (अपना नाम) और खाता नंबर xxx-xxx-xxx-xxx है, और मैं (अपना एड्रेस) पर रहता हूँ। आज मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मैं अपना खाता एक नई शाखा में स्थानांतरित करना चाहता हूं।
इस खाते को स्थानांतरित करने का कारण यह है कि मुझे मेरी नौकरी की आवश्यकता के कारण एक नए शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसलिए, मेरे लिए नए शहर से इस खाते का प्रबंधन करना कठिन होगा, इसलिए में अपनी ब्रांच बदलना चाहता हूँ. मैंने इस आवेदन के साथ नई शाखा विवरण, बैंक पासबुक, आईडी और पते का प्रमाण संलग्न कर दिया है।
निवेदन है कि इस खाते को यथाशीघ्र ट्रांसफर करने का कष्ट करें.
खाता संख्या: XXXXXXXXXX
नई शाखा का नाम: XXXXX
शाखा का पता: XXXX
IFSC: SBIN0XXXXXX
शाखा कोड: 67XXXX
धन्यवाद
आपका विश्वासपात्र,
(तारीख के साथ आपका नाम और हस्ताक्षर)
खाता संख्या- XXXXXXXXXXXX
————————————————————————————————————————–
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
क्या हम ऑनलाइन कर सकते है?
जी हाँ
इसका कोई शुल्क भी है?
नहीं
सिर्फ ट्रांसफर करना अनिवार्य है?
ट्रांसफर करने से आप का पूरा अकाउंट ट्रांसफर हो जाती है. अन्यथा बस सेविंग अकाउंट चली जाती है और अन्य अकाउंट पुराणी ब्रांच में ही रह जाती है.
कितने दिन में ट्रांसफर हो जाती है?
३-५ दिन में
क्या हम कभी भी कर सकते है?
सुबह ८ से रात ८ बजे क बिच.
२०२३ में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
क्या मुझे ब्रांच जाना पड़ेगा?
ट्रांसफर हो जाने के बाद किस करवाने के लिए नयी ब्रांच जानी पड़ेगी.
FD, RD etc अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
इसके लिए आपको ब्रांच जाना पड़ेगा.
मेरे पास सेविंग अकाउंट है बस?
तब आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट दाल दे और नयी ब्रांच जा के पासबुक ले.
मेरे पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है?
तब आप को पुरानी ब्रांच जा के एप्लीकेशन लेटर जमा करनी पड़ेगी.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर: 18004253800
SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?
यदि आप को हमारी यह पोस्ट SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ जरूर शेयर करे. आप निचे कमेंट दाल के अपना सवाल पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द सवाल का जवाब देंगे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024