Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे Shivalik Small Finance Bank के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर के बारे. बैंकिंग के वक़्त हमें अनेक प्रकार की दिक्कते आ सकती है जैसे एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग, अकाउंट आदि को ले के. इन सब परेशानी के लिए बैंक डेडिकेटेड नंबर उपलब्ध करा के रखती है. बस हमें उन नंबर के बारे जानकारी रहनी चाइये और शिकायत करे दिक्कत आने पे. इस तरह से किसी भी परेशानी का हाल आसानी से मिल जाती है. जैसे की मान लीजिये की आप की एटीएम कार्ड चोरी हो गयी तो तुरंत इसके बारे कंप्लेंट करना जरुरी है. इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव इसे ब्लॉक कर देते है. तो इस Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर पोस्ट के बारे चलिए देखते है विस्तार से.

Shivalik Small Finance Bank Helpline Numbers

Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर

कस्टमर केयर नंबर

18002025333

ऊपर दी गयी टोल फ्री नंबर बैंक के कस्टमर केयर का है. इस नंबर पे कॉल कर के आप किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. यदि अकाउंट, बैलेंस, किसी ट्रांसक्शन आदि को ले के मन में सवाल है तो तुरंत कॉल कर के अपनी confusion दूर करे. इसके अलावा कॉल कर के कंप्लेंट भी कर सकते है.

शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक की एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?

18002025333

यदि आप की कार्ड चोरी या फिर गुम गयी है तो उसे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. कार्ड को हॉटलिस्ट करने के लिए ब्रांच जाना जरुरी नहीं है. आप घर बैठे नीचे दी गयी नंबर पे कॉल कर के करवा सकते है. कॉल करने के बाद, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आप से कुछ सवाल पूछ सकते है वेरिफिकेशन के लिए. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद तुरंत बंद कर देते है. कार्ड ब्लॉक हो जाने के बाद आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है.

Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर

एटीएम कार्ड ब्लॉक करे SMS भेज के

To block your ATM card, SMS HOT <space> 12-Digit Account Number <space> Last 4 digits of Shivalik Bank ATM card number

E-Service हेल्पलाइन

किसी भी डिजिटल सर्विस को कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गयी नंबर पे कॉल कर के. पूछ-ताछ के अलावा शिकायत भी कर सकते है. मान लीजिये की आप को मोबाइल बैंकिंग, नेटबैंकिंग आदि सर्विस को ले के कोई दिक्कत आ रही तो कॉल कर के बताये.

18002025333

Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग

9211401010

बैंक SMS बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है जिसके जरिये बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांसक्शन आदि के जानकारी ले सकते है. ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल करे और SMS बैंकिंग का लाभ उठाये. Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग

कंप्लेंट कैसे करे?

बैंक की और से कंप्लेंट के लिए एक फॉर्म दी गयी हुई है. यदि आप को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो नीचे दी गयी फॉर्म को भर के ब्रांच मैनेजर को जमा करे. हो सकता है की अकाउंट, एटीएम, नेट बैंकिंग या अन्य किसी चीज़ को ले के कंप्लेंट हो सकती है. तो बेजिझक कंप्लेंट करे और समस्या का समाधान पाए. इसके अलावा किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा के लिए भी कंप्लेंट फॉर्म का इस्तेमाल करे.

डाउनलोड कंप्लेंट फॉर्म

Shivalik Small Finance Bank Complaint Form

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टोल फ्री नंबर?

18002025333

कार्ड ब्लॉकिंग नंबर?

18002025333

इ-सर्विस कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर?

18002025333

कंप्लेंट कैसे करे?

कंप्लेंट फॉर्म को भर के ब्रांच मैनेजर को जमा कर दे.

तो यह थी Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर के बारे.

कमेंट कर के अपना सवाल पूछे और यदि कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.

और HindiBanking.in पे आते रहे.

Rohit

Leave a Comment