नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे Shivalik Small Finance Bank के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर के बारे. बैंकिंग के वक़्त हमें अनेक प्रकार की दिक्कते आ सकती है जैसे एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग, अकाउंट आदि को ले के. इन सब परेशानी के लिए बैंक डेडिकेटेड नंबर उपलब्ध करा के रखती है. बस हमें उन नंबर के बारे जानकारी रहनी चाइये और शिकायत करे दिक्कत आने पे. इस तरह से किसी भी परेशानी का हाल आसानी से मिल जाती है. जैसे की मान लीजिये की आप की एटीएम कार्ड चोरी हो गयी तो तुरंत इसके बारे कंप्लेंट करना जरुरी है. इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव इसे ब्लॉक कर देते है. तो इस Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर पोस्ट के बारे चलिए देखते है विस्तार से.
Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर
कस्टमर केयर नंबर
18002025333
ऊपर दी गयी टोल फ्री नंबर बैंक के कस्टमर केयर का है. इस नंबर पे कॉल कर के आप किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. यदि अकाउंट, बैलेंस, किसी ट्रांसक्शन आदि को ले के मन में सवाल है तो तुरंत कॉल कर के अपनी confusion दूर करे. इसके अलावा कॉल कर के कंप्लेंट भी कर सकते है.
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक की एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
18002025333
यदि आप की कार्ड चोरी या फिर गुम गयी है तो उसे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. कार्ड को हॉटलिस्ट करने के लिए ब्रांच जाना जरुरी नहीं है. आप घर बैठे नीचे दी गयी नंबर पे कॉल कर के करवा सकते है. कॉल करने के बाद, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आप से कुछ सवाल पूछ सकते है वेरिफिकेशन के लिए. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद तुरंत बंद कर देते है. कार्ड ब्लॉक हो जाने के बाद आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है.
एटीएम कार्ड ब्लॉक करे SMS भेज के
To block your ATM card, SMS HOT <space> 12-Digit Account Number <space> Last 4 digits of Shivalik Bank ATM card number
E-Service हेल्पलाइन
किसी भी डिजिटल सर्विस को कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गयी नंबर पे कॉल कर के. पूछ-ताछ के अलावा शिकायत भी कर सकते है. मान लीजिये की आप को मोबाइल बैंकिंग, नेटबैंकिंग आदि सर्विस को ले के कोई दिक्कत आ रही तो कॉल कर के बताये.
18002025333
Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग
9211401010
बैंक SMS बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है जिसके जरिये बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांसक्शन आदि के जानकारी ले सकते है. ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल करे और SMS बैंकिंग का लाभ उठाये. Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग
कंप्लेंट कैसे करे?
बैंक की और से कंप्लेंट के लिए एक फॉर्म दी गयी हुई है. यदि आप को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो नीचे दी गयी फॉर्म को भर के ब्रांच मैनेजर को जमा करे. हो सकता है की अकाउंट, एटीएम, नेट बैंकिंग या अन्य किसी चीज़ को ले के कंप्लेंट हो सकती है. तो बेजिझक कंप्लेंट करे और समस्या का समाधान पाए. इसके अलावा किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा के लिए भी कंप्लेंट फॉर्म का इस्तेमाल करे.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
टोल फ्री नंबर?
18002025333
कार्ड ब्लॉकिंग नंबर?
18002025333
इ-सर्विस कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर?
18002025333
कंप्लेंट कैसे करे?
कंप्लेंट फॉर्म को भर के ब्रांच मैनेजर को जमा कर दे.
तो यह थी Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर के बारे.
कमेंट कर के अपना सवाल पूछे और यदि कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.
और HindiBanking.in पे आते रहे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024