नमस्कार दोस्तों। आज हम लोग आये है Shivalik Small Finance Bank के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की बस एक SMS भेज के किस तरह से अलग-अलग जानकारी ले सकते है. जैसे की बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, एटीएम कार्ड ब्लॉक आदि. इसके लिए सबसे महत्तापूर्ण है की आप का मोबाइल नंबर खाते के साथ जुड़ा हुआ रहना चाइये. और फिर उसके बाद SMS बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बारे भी नीचे बताये गया है. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद जितनी भी SMS बैंकिंग में सर्विसेज है सब का फायदा उठा सकते है. सब के बारे नीचे हमने डिटेल में चर्चा किये है. तो चलिए जानते है Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग के बारे।
Shivalik Small Finance Bank में SMS बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
नीचे दी गयी SMS फॉर्मेट का इस्तेमाल कर के SMS बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते है. SMS अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजे.
For one-time mobile registrations, send keyword REG (space) 12-Digit Account Number to +919211401010
REG लिख के स्पेस दे और १२ अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करे और फिर +919211401010 पे भेज दे
Note: For daily bank activity transactions, SMS “Keyword” to 919211401010 to carry forward these listed transactions.
SMS बैंकिंग De Registration के लिए
To deregister your account. Example: DEREG <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे?
Check your bank balance. Example: BAL <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
मिनी स्टेटमेंट चेक करे
Check mini statement. Example: MINI <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
Shivalik Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर
चैक बुक रिक्वेस्ट करे SMS के द्वारे
For checkbook request. Example: CHQBOOK <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
चेक स्टॉप करे
To stop a cheque SMS CHQSTOP <space> 12-Digit Account Number <space> Cheque Number
चेक का स्टेटस जाने
Know your check status SMS CHQSTATUS <space> 12-Digit Account Number <space> Cheque Number
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवटे करे
To activate your Internet & Mobile Banking SMS DIGIACT Y
एटीएम कार्ड ब्लॉक करे SMS भेज के
To block your ATM card, SMS HOT <space> 12-Digit Account Number <space> Last 4 digits of Shivalik Bank ATM card number
अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करे
To link Aadhar card with your account, SMS SEED <space> 12-Digit Account Number <space> 12-digit aadhaar number
आधार अकाउंट के साथ लिंक है या नहीं स्टेटस चेक करे
To check your Aadhar status, SMS CHKSEED <space> 12-Digit Account Number
फिक्स्ड डिपाजिट बुक करे
To book FD, SMS BOOKFD <space> 12-Digit Saving Account Number <space> Amount of the FD <space>
Tenure of the FD in months <space> Payment options(P/I)
Example: For booking a fixed deposit of INR 10,000 for 11 months with payment mode as reinvestment the following SMS need to be sent: BOOKFD 123456789012 10000 11M I
MMID पिन Generate करे
To generate your MMID pin, SMS MMID <space> 12-Digit Account Number
EPIN Generate करे शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक का
To generate EPIN, SMS EPIN <space> 12-Digit Account Number <space> Last 4 digits of Shivalik Bank ATMcard number. You will receive a Reference Number this number should be shown in branch then you will receive a OTP on your registered mobile number, by using this OTP you can generate EPIN through Shivalik bank ATM machine.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
SMS बैंकिंग रजिस्ट्रेशन?
SMS REG (space) 12-Digit Account Number to +919211401010
अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे?
BAL <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
मिनी स्टेटमेंट मनवाये SMS के द्वारा?
MINI <space> 12-Digit Account Number और फिर +919211401010 पे भेज दे
SMS बैंकिंग बंद भी करवा सकते है?
जी हाँ
कस्टमर केयर नंबर किसी प्रकार की सवाल के लिए?
18002025333
तो ये थी Shivalik Small Finance Bank SMS बैंकिंग के बारे.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। कमेंट के जरिये अपना सवाल पूछ सकते है और यदि कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024