स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे 2024?

नमस्कार दोस्तों | उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग देखेंगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे. डिजिटल बैंकिंग के आते ही हम सब ने UPI का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चालू कर दिए है. और UPI के द्वारा पेमेंट करना इतना आसान है की पिन दर्ज करते ही ट्रांसक्शन हो जाती है. इसलिए हमें हमेसा सावधान रहना चाइये जब कभी भी UPI के द्वारा लेन-देन करे. इसी को देखते हुए आज हमलोग सीखेंगे की UPI मे सीमा कैसे सेट करे. ये बहुत ही आसान है और आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये घर बैठे कर सकते है. तो चलिए देखते स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में लिमिट कैसे सेट करे?

Unified Payment Interface (UPI) क्या है?

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है. यह एक पेमेंट करने का तरीका है जिसके मदद से आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को पैसा भेज सकते है और आपको किसी को पेमेंट करना है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से कर पाएंगे.

SBI FD बंद करे ऑनलाइन

UPI लिमिट कैसे सेट करे SBI अकाउंट में 2024

SBI YONO के जरिये

1. सबसे पहले सभी SBI YONO एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में खोल ले.
2. लॉगिन करने के बाद, ऊपर की और ” UPI Transfer” ऑप्शन को चुन ले.

UPI लिमिट कैसे सेट करे SBI अकाउंट में


3. इसके बाद “Set UPI Transaction Limit” बिकल्प को चुने

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?


4. अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर के सबमिट बटन को दबाये.

UPI लिमिट


5. इस पेज पे आप को पहले वाली लिमिट भी दिख जाएगी. नए लिमिट अपने हिसाब से डाल के सबमिट को चुने.

SBI UPI लिमिट सेट


६. अंत मे कन्फर्म को चुने.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?

नोट: ये लिमिट यदि आप SBI YONO के जरिये कोई भी UPI ट्रांसक्शन करते है तब ही लागू होगी.

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?

Net Banking के जरिये

1. सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग पेज पर जाएं। एसबीआई नेट बैंकिंग
2. अब अपना यूजर नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
3. इसके बाद, Quick Links के निचे Profile ऑप्शन पर जाएं और Define Limit को चुने.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?


4.अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें
5. सीमा राशि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
6. अब आपको OTP डालकर अप्रूव करना होगा।

SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?

जी हाँ

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

क्या में बार-बार लिमिट बदल सकता हु?

हाँ

SBI YONO app से हो जाएगी?

हाँ

इसे करने से क्या फायदा है?

इसे करने पे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है.

यदि कोई दिक्कत आती है तो?

ग्राहक अधिकारी को संपर्क करे: 18004253800

SBI वेबसाइट

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

तो, यह थी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे? के बारे में

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच साझा करें। यदि कोई प्रश्न हो तो कृपया एक टिप्पणी छोड़ दें। हमें आपकी सहायता करने में प्रसन्नता होगी।

Rohit

Leave a Comment