Banking

SBI बंद अकाउंट को चालू करे

By Rohit,  HindiBanking.in 

  Step by Step Guide     एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Arrow

State Bank of India अकाउंट कितने दिन में बंद हो जाती है?

कोई अकाउंट आम तोड़ पे कभी बंद नहीं होती है. 6 महीने लेन-देन नहीं करने पे अकाउंट Inactive हो जाती जिसके चलते अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पते

Arrow

कैसे पता करे अकाउंट चालू है या बंद?

1. एटीएम मशीन पे जा के 2. कस्टमर केयर पे कॉल कर के.    18004253800 3. PhonePe, Google Pay वगैरह से 4. मोबाइल और नेट बैंकिंग से  5. UIDAI के वेबसाइट से

Arrow

बंद अकाउंट को चालू करे

1. सबसे पहले NetBanking     पेज पे आये 2. अब Forgot Login Password पे     क्लिक करे 3. Drop down से Forgot    Username चुन ले

Arrow

Method 1

User ID SMS पे कैसे मंगवाए?

यूजर ID याद नहीं है तो रिक्वेस्ट यूजर ID पे जाए और Resend User ID Through SMS को सेलेक्ट कर के Next को दबाये. फिर details डाल के Go बटन को दबाये.

Arrow

Method 2

यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर यूजरनाम वगैरह याद नहीं है तो एक ही तरीका बचता है ब्रांच जा के. उसके लिए एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा आप को. निचे एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर दी हुई है.

Arrow

SBI अकाउंट चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Arrow

निचे दी गयी सैंपल एप्लीकेशन का मदद ले और फिर होम ब्रांच में जा के जमा करे 

खाता चालू करवाने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लेटर

Arrow

English में भी लिख के एप्लीकेशन दे सकते है अपने होम ब्रांच में 

लॉगिन हो जाने के बाद क्या करे?

Arrow

* एटीएम कार्ड मंगवा ले * चेक बुक Request   करे * अकाउंट भी ट्रांसफर कर   सकते है * KYC कर ले

अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे यदि अकाउंट नंबर भूल गए है?

Arrow

09223766666

Missed Call Balance Enquiry या फिर Statement मंगवा के चेक कर सकते है

पूरी जानकारी के लिए HindiBanking.in पे जाए. Logo पे क्लिक करे

बैंकिंग की जानकारी हिंदी में जानने के लिए हमसे जुड़े                                          धन्यवाद