नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है बैंक के बड़ौदा के एक महत्तापूर्ण जानकारी के साथ. इसमें हम बैंक के अलग-अलग नंबर के बारे देखेंगे जिसमे मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, टोल फ्री आदि नंबर है. निचे दिए गए सारे नंबर हमारे द्वारा चेक करने के बाद दिए है. इन नंबर के जरिये बहुत सारे जानकारी बस एक मिस्ड कॉल के जरिये ले सकते है. उसके बाद SMS के द्वारा बची बैलेंस भेज दिया जाता है. टोल फ्री नंबर पे कॉल किसी प्रकार जानकारी और कंप्लेंट दर्ज करा सकते है. तो चलिए जानते है सारे नंबर के बारे: बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस्ड कॉल नंबर
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) मिस्ड कॉल नंबर 2024
8468001111
ऊपर दी गए नंबर पे बस आप को अपनी रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करनी है. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद SMS के द्वारा Available बैलेंस भेज दिए जाते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर
8468001122
ऊपर दी गए नंबर पे बस आप को अपनी रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करनी है. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद SMS के द्वारा मिनी स्टेटमेंट भेज दिए जाते है.
एक से ज्यादा अकाउंट होने पे कौन सा अकाउंट की बैलेंस आएगी?
यदि multiple अकाउंट होने पे preferred में जो अकाउंट सेट होती उसकी बैलेंस आती है. यदि प्रिफर्ड अकाउंट सेट नहीं है तो ऐसे सेट करे:
SMS “REG < Last 4 digit of account no.” e.g. REG 0811 to 9176612303 (Normal Charges) or to 5616150 (Premium Charges)
मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?
मिस्ड कॉल का लाभ तभी आप ले सकते है यदि आप की मोबाइल नंबर बैंक खाता के साथ linked है. लिंक करने के लिए एक एप्लीकेशन लेटर लिख के ब्रांच मे जमा कर दे. Bank of Baroda में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर
मिस्ड कॉल Micro Insurance के लिए
Dial 8468001133 For PMJJBY
Dial 8468001144 for PMSBY
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. सबसे पहले BOB होम पेज पे कस्टमर सपोर्ट पे क्लिक करे. डायरेक्ट लिंक
2. अब शिकायत करे/Submit Complaint पे क्लिक करे
3. कंप्लेंट रजिस्टर करने वाली पेज खुल जाएगी. सारे डिटेल्स भर दे.
4. पूरी भरने के बाद, सबमिट पे क्लिक करे. सबमिट करने के बाद, रिफरेन्स नंबर मिलेगी. उसे संभाल के रखे.
Bank of Baroda एटीएम कार्ड अप्लाई करे
कंप्लेंट का स्टेटस चेक करे
1. सबसे पहले BOB होम पेज पे कस्टमर सपोर्ट पे क्लिक करे. डायरेक्ट लिंक
2. अब शिकायत ट्रैक करे/ Track Complaint पे क्लिक करे.
3. रिफरेन्स नंबर, मोबाइल या ईमेल दाल के सबमिट बटन को दबाये.
4. कंप्लेंट की स्टेटस दिख जाएगी.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम Block या Fraud की शिकायत करे
यदि एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी हो गयी है या फिर किसी प्रकार की fraud हुई है तो निचे दी गयी नंबर पे तुरंत कॉल कर के शिकायत दर्ज कराये. UPI से सबंधी की शिकायत के लिए भी.
18002584455/18001024455
टोल फ्री नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के
18002584455
18001024455
बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी कर रखी है. टोल फ्री नंबर के जरिये किसी प्रकार की सहायता, शिकायत के लिए संपर्क कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
मिस्ड कॉल नंबर?
8468001111
मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए नंबर?
8468001122
UPI/ATM fraud के लिए कहा शिकायत करे?
18002584455/18001024455
मिस्ड कॉल के बाद अकाउंट बैलेंस SMS नहीं आ रहा है?
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगी. एप्लीकेशन लिख के होम ब्रांच में जमा करे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए.
बैंक का टोल फ्री नंबर?
18002584455/18001024455
ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करा सकता हु?
जी हाँ. ऊपर दी गयी लिंक के जरिये
सारांश
इस पोस्ट के जरिये हमने लगभग सारे नंबर आप के लिए उपलब्ध कराई है. मिस्ड कॉल बैंकिंग, मिनी स्टेटमेंट का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है. मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक नहीं होती है. इसके लिए एक एप्लीकेशन लेटर ब्रांच मे जमा कर दे. लिंक हो जाने के बाद इन सब फीचर्स का फायदा उठा सकते है. तो यह थी बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस्ड कॉल नंबर के बारे
कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.
HindiBanking.in के साथ बने रहे बैंकिंग की जानकारी हिंदी में जानने के लिए.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024