Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code 2024 | बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है बड़ौदा U.P. ग्रामीण बैंक के बारे चर्चा के लिए. इस पोस्ट के जरिये सबसे पहले IFSC के बारे देखेंगे फिर आगे बढ़ते हुए टोल फ्री, एटीएम ब्लॉक इत्यादि के बारे देखेंगे. यह बैंक तीन बैंक के merge होने के बाद बनी है जिसमे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पूर्वांचल बैंक और कशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक है. इसके बाद से इनका IFSC कोड भी सब का एक हो गया है. IFSC कोड के बदलने से बहुत लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा है. तो निचे हम सब चीज़ो के बारे देखेंगे. तो चलिए जानते है: Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code के बारे.

यह भी Baroda U.P. Gramin Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन पढ़े.

IFSC कोड क्या होता है?

IFSC का फुल फॉर्म है इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code). यह कुल 11 डिजिट का होता है. इसमें अल्फाबेट और संख्या दोनों होते।

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का IFSC कोड कितने अंको का है?

Baroda U.P Gramin Bank का IFSC कोड भी बाकि बैंको जैसे ११ अंको का है.

Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code

Page Contents

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक IFSC Code 2024

BARB0BUPGBX

IFSC Code: BARB0BUPGBX

(Fifth Letter is Zero, पंचओ लेटर जीरो (0) है)

ऊपर दी गयी कोड बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का IFSC कोड है. इस कोड का इस्तेमाल कर के NEFT, IMPS और RTGS के द्वारा पैसा मंगवा या भेज सकते है.

Purvanchal Bank और Kashi Gomti Samyut Gramin Bank का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Purvanchal Bank और Kashi Gomti Samyut Gramin Bank, बड़ौदा यू.पी. बैंक के साथ जुड़ गया है जिसके चलते सब का कोड एक ही हो गया है. अब एक ही कोड से सभी का लेन-देन कर सकते है.

पूर्वांचल बैंक IFSC कोड: BARB0BUPGBX
काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक IFSC कोड: BARB0BUPGBX
बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक IFSC कोड: BARB0BUPGBX

BankIFSC Code
Purvanchal BankBARB0BUPGBX
Kashi Gomti Samyut Gramin BankBARB0BUPGBX
Baroda U.P. Gramin BankBARB0BUPGBX

नोट: सभी बैंको का IFSC एक ही है.

Baroda Uttar Pradesh Bank

क्या सारे branches का IFSC एक ही है?

जी हाँ. सब branches का IFSC कोड एक ही है

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड पीडीऍफ़ | All Branch IFSC List

ऐसे तो बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक में बहुत सारे ब्रांच है, किन्तु सारा ब्रांच का IFSC कोड एक ही है. इसलिए आप को ब्रांच वाइज कोड खोजने की जरुरत नहीं है. किसी भी ब्रांच में पैसा की लेन-देन कर सकते है इसी (BARB0BUPGBX) कोड के माध्यम से.

पूर्वांचल बैंक का IFSC कोड?

BARB0BUPGBX

जैसे की पूर्वांचल बैंक बड़ौदा ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज हो गयी है तो इस बैंक का आईएफएससी कोड भी वही है.

काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक का IFSC कोड?

BARB0BUPGBX

जैसे की काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक बड़ौदा ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज हो गयी है तो इस बैंक का IFSC कोड भी वही है.

नोट: ऊपर दी गयी IFSC को आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से भी verify कर सकते है. Baroda UP Bank इस वेबसाइट को खोलते ही होमपेज पे दिख जाएगी.

Baroda UP Gramin Bank FD Rates

बड़ौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

9986454440

ऊपर दिए नंबर पे बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर के बैलेंस जान सकते है.

अधिक जानकारी इस Baroda U.P. Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर पोस्ट में पढ़े.

Baroda UP Bank Missed Call Balance Enquiry Number

एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक करे

निचे दी गयी नंबर के मदद से कार्ड ब्लॉक करवा सकते है. यदि आप का कार्ड चोरी, गुम, टूट गया है तो तुरंत कॉल कर के बंद करवा दे. इसके लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. और ना ही इसका कोई चार्ज है. ग्राहक सेवा के एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर कार्ड ब्लॉक कर देते है.

Toll Free Number: 1800229779

Mobile Number: +919323990644

Phone Number: 02226763671

पूर्वांचल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर: 1800229779, +919323990644, 02226763671

काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर: 1800229779, +919323990644, 02226763671

बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर: 1800229779, +919323990644, 02226763671

एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक करे

  • यदि आपके मोबाइल पर ATM सम्बंधित ऐसे लेनदेन का अलर्ट आता है जिसे आपने नहीं किया है तो अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके अपने खाते पर जारी ATM कार्ड को बन्द (ब्लॉक) कराने का अनुरोध करें. इसके लिये आप TOLL Free नंबर 1800 229 779 अथवा मोबाइल नंबर +91 93239 90644 तथा फ़ोन न० 022- 2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके भी अपना कार्ड ब्लाक करा सकतें हैं.
  • ATM कार्ड चोरी होने गुम होने अथवा ATM मशीन में फँस जाने की सूचना तत्काल अपनी बैंक शाखा को लिखित पत्र द्वारा प्रदान करें और हमारे Toll Free नंबर 1800 229 779, अथवा मोबाइल नंबर +91 93239 90644 तथा फ़ोन न० 022- 2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके अपना ATM Card बंद (BLOCK) कराएँ यह सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध है.
BankATM Block Number
Purvanchal Bank1800229779, +919323990644, 02226763671
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank1800229779, +919323990644, 02226763671
Baroda U.P. Gramin Bank1800229779, +919323990644, 02226763671
Baroda UP Gramin Bank Debit Card Block

टोल फ्री नंबर ग्राहक सेवा से बात करने के लिए | Customer Care Number

यदि किसी प्रकार की सवाल है या फिर कोई दिक्कत आ रही तो कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है. ये बिलकुल मुफ्त नंबर है और किसी प्रकार की सहायता के लिए कॉल कर सकते है.

पूर्वांचल बैंक टोल फ्री नंबर: 1800229779/ 18001800225

काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर: 1800229779/ 18001800225

बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर: 1800229779/ 18001800225

BankToll Free Number
Purvanchal Bank1800229779/ 18001800225
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank1800229779/ 18001800225
Baroda U.P. Gramin Bank1800229779/ 18001800225

स्टाफ सदस्यो हेतु फ्री नंबर: 18001800228

ऑनलाइन कंप्लेंट करे

Online Complaint Link

ऊपर दिए लिंक के जरिये किसी प्रकार की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है. लिंक पे क्लिक करने के बाद, नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर डाले और फिर विस्तार से कंप्लेंट वाले बॉक्स पे शिकायत लिखे. उसके बाद Submit पे क्लिक करे.

इस तरह से कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर सकते है ऑनलाइन.

Baroda UP Gramin Bank Online Complaint Form

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank एटीएम पिन सेट करे

Baroda U.P. Gramin Bank Branch Locator | अपना ब्रांच का डिटेल जाने | ब्रांच का कांटेक्ट नंबर

Branch Locator Link

ब्रांच लोकेटर के माध्यम से आप हर डिस्ट्रिक्ट के ब्रांच, MICR कोड, IFSC कोड और कांटेक्ट नंबर जान सकते है. ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करे, लिंक पे जाने के बाद जिस भी डिस्ट्रिक्ट में आप का ब्रांच आता है उस जिला का नाम चुने. ब्रांच चुनने के बाद, फ़िल्टर पे क्लिक करे. फिर उस जिले की सारा ब्रांच के नाम आ जायेंगे.

इस तरह से सारा जानकारी देख सकेंगे.

Baroda U.P. Gramin Bank Branch Locator

Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code एक ही क्यों है?

आम तोड़ पे ग्रामीण बैंको का हर ब्रांच का IFSC कोड एक ही होता है.

Baroda U.P Gramin Bank SWIFT Code

BARBINBB

Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक में लोन कैसे अप्लाई करे?

Loan Apply (https://www.barodaupbank.in/loanlead.php) इस लिंक पे जा के अपना डिटेल भरे. इसके बाद बैंक कर्मचारी आप से संपर्क करेंगे आगे का प्रोसेस के लिए.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

नया IFSC कोड?

BARB0BUPGBX

मर्ज के बाद क्या हुआ है?

तीनो बैंक की एक ही IFSC हो गयी है

मिस कॉल कर के बैलेंस कैसे चेक करे?

9986454440 इस नंबर पे मिस कॉल दे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से. यह सेवा बिलकुल फ्री है.

IFSC कब काम आता है?

पैसे भेजने में

Baroda UP Gramin Bank IFSC Code Gorakhpur?

BARB0BUPGBX

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का हेडोफ़्फ़िस कहा है?

गोरखपुर

Baroda UP Gramin Bank IFSC Jaunpur All Branch?

BARB0BUPGBX

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक आईएफएससी?

BARB0BUPGBX

Purvanchal Bank की IFSC क्या है?

एक ही है BARB0BUPGBX

कॉल करने पे एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगी?

जी हाँ. वेरिफिकेशन के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बंद कर देते है.

Baroda UP Gramin Bank Ratanpur IFSC?

BARB0BUPGBX

कितने देर में कार्ड ब्लॉक हो जाती है?

साथ -साथ

Baroda UP Gramin Bank IFSC Kushinagar?

BARB0BUPGBX

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

कौन सा IFSC इस्तेमाल करे?

नया वाला जो ऊपर दी हुई है.

Sant Kabir Nagar IFSC Code?

BARB0BUPGBX

क्या हर साल कोड बदल जाती है?

नहीं. जब स्पॉन्सर्ड बैंक बदल जाता है तब IFSC कोड बदलता है.

Azamgarh IFSC Code?

BARB0BUPGBX

MICR कोड क्या है?

277454584

ब्रांच कोड बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का?

BUPGBX

पैसा काटने पे क्या करे?

गलत तरीके से पैसा काटने पे तुरंत टोल फ्री नंबर (18001800225) पे शिकायत दर्ज करवाए. इसके अलावा ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे इस https://www.barodaupbank.in/complaint.php लिंक से.

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक Siddharthnagar?

BARB0BUPGBX

कौन-कौन सा बैंक मर्ज हुई है?

Purvanchal Bank, Kashi Gomti Samyut Gramin Bank और Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank

बैंक टोल फ्री नंबर?

1800229779/ 18001800225

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का SWIFT Code क्या है?

BARBINBB

Baroda U.P. Gramin Bank IFSC Code Raebareli?

BARB0BUPGBX

क्या में छोटे लेटर में IFSC कोड लिख सकता हु?

लिख सकते है किन्तु हमेसा बढे लेटर में लिखने का प्रयाश करे.

क्या सभी बैंकों का IFSC कोड समान होता है?

नहीं.

किस बैंक का IFSC कोड barb0bupgbx है?

बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक का

Baroda UP Gramin Bank IFSC Code Basti?

BARB0BUPGBX

क्या IFSC कोड सभी शाखाओं के लिए समान है?

नहीं. इस बैंक का सभी शाखाओं का एक ही कोड है.

पासबुक में कोड अलग है?

पासबुक पुराने होने के चलते कोड गलत हो सकता है. नए पासबुक लेने पे नया कोड प्रिंट हो के आएगा. इसलिए ऊपर दिए कोड का इस्तेमाल करे जो की बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है.

क्या बिना IFSC कोड के हम पैसे भेज सकते हैं?

नहीं.

मेरा पासबुक में IFSC कोड नहीं है?

यह साधारण बात नहीं है. किसी ब्रांच में आप का खाता हो सकता है किन्तु सभी ब्रांचो का IFSC कोड एक ही है.

पुराने IFSC का इस्तेमाल कर सकते है?

नहीं

Baroda UP Gramin Bank IFSC Code Dudahi?

BARB0BUPGBX

दूसरे बैंक से पैसे मंगवाने के लिए किस कोड की जरुरत होती है?

IFSC कोड

History

The RRBs were established in India under RRB Act 1976 [23(1)]. As per Govt of India notification no 3837 dated 26.11.2019, Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank, Purvanchal Bank and Kashi Gomti Samyut Gramin Bank has been amalgamated in to Baroda U.P. Bank under sponsorship of Bank of Baroda with its Head Office at Gorakhpur w.e.f. 01.04.2020. (Source: BarodaUPBank)

सारांश (Summary)

तो हमने ऊपर तीन बैंक मर्ज होने के बाद बनी बड़ौदा U.P. ग्रामीण बैंक के बारे देखा. मर्ज होने के बाद IFSC खोजने में दिक्कत आ रही है. मर्ज के बाद तीनो बैंक की IFSC एक ही हो गयी है. जिसके चलते अब कोई confusion नहीं होगी. अब से हर जगह नए वाले कोड का ही इस्तेमाल करे, जिससे की किसी प्रकार की समास्या नहीं आएगी. कोड के लिए हमेसा ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करे. इसके अलावा टोल फ्री और एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग नंबर भी दिए गए है. उम्मीद करता हु आप को यह Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code पोस्ट अच्छी लगी हो.

तो यह Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code पोस्ट को कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

ऐसे ही जानकारी के लिए HindiBanking.in पे बने रहे.

कमेंट कर के अपना सवाल पूछ सकते है.

धन्यवाद.

Rohit

4 thoughts on “Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code 2024 | बड़ौदा U.P ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड”

  1. We loved the unique perspectives that you contributed to the meeting the other day. It improved our knowledge of the issue and our ability to approach to a solution. We could always rely on the ideas you bring to the table.

    Reply

Leave a Comment