Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

क्या आप भी नेटबैंकिंग का लाभ उठाना चाहते है? यदि हाँ तो आप सही जगह पे आये है. इस पोस्ट में हमलोग इंटरनेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन से ले कर उसके इस्तेमाल कैसे करे सब के बारे विस्तार से देखेंगे. इंटरनेट बैंकिंग के सहारे व्यू और ट्रांसक्शन दोनों की फैसिलिटी उपलब्ध है. तो चलिए सीखते है सब के बारे विस्तार से: Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

Baroda U.P. Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

ऑनलाइन बैंकिंग और नेटबैंकिंग एक ही चीज़ होती है

क्या जमा करना होगा?

एप्लीकेशन फॉर्म

नोट: मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक रहना चाइये. यदि नहीं है तो इस पोस्ट के जरिये मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करे

क्या-क्या फैसिलिटी मिलेगी?

View Facilities में

  • View Account Summary
  • Manage Multiple Accounts
  • Account Statements

Transaction Facilities

Fund ट्रांसफर

बड़ौदा U.P बैंक इंटरनेट बैंकिंग अप्लाई कैसे करे?

  • सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे या फिर ब्रांच से ले. Download
  • डाउनलोड करने के बाद पूरी फॉर्म अच्छा से भर ले
  • भरने के बाद फॉर्म को अपनी होम/बेस ब्रांच में जमा करे
  • कुछ हफ्ते के बाद आप के रजिस्टर एड्रेस पे यूजर ID आ जाएगी
  • उसक बाद पासवर्ड आप को ब्रांच से लेना होगा जा के

Baroda U.P. Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

पहली बार इंटरनेट बैंकिंग पे लॉगिन कैसे करे?

यदि आपको यूजर ID प्राप्त हो गयी है और ब्रांच से पासवर्ड ले ली है तो नीचे का स्टेप फॉलो कर के लॉगिन करे

  • सबसे पहले लॉगिन पेज पे आये. First Time Login
  • रिटेल यूजर पे क्लिक करे. उसके बाद एक नया टैब खुलेगा
  • अब User ID दर्ज करे और लॉगिन पे क्लिक करे. उसके बाद पासवर्ड दर्ज करे (यूजर ID और पासवर्ड जो आपको प्राप्त हुई है)

Baroda UP Netbanking Login Kare

  • टर्म एंड कंडीशन पेज को पढ़ के एग्री (Agree) बटन पे क्लिक करे
  • नयी स्क्रीन पे अब पर्सनल मैसेज और सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर का जवाब दर्ज करे (इसे याद रखे जो की यूजर ID/पासवर्ड रिकवर में काम आती है)
  • अब आप को पासवर्ड बदलने के लिया बोला जायेगा. नियमानुसार Sign In और ट्रांसक्शन पासवर्ड बदल ले
  • पासवर्ड कम से कम ८ अंको का होना चाइये जिसमे अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल करैक्टर होना जरुरी है
  • इस तरह से आप ने लॉगिन कर ली

Baroda U.P. Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

पासवर्ड भूल जाने या फिर Disabled होने पे क्या करे?

नीचे दी गयी फॉर्म को भर के जमा करे अपने ब्रांच में जमा करे. इस फॉर्म के जरिये आप अपना लॉगिन, ट्रांसक्शन या फिर दोनों पासवर्ड रिकवर कर सकते है

फॉर्म डाउनलोड करे: Download Forgot/Disabled Password Form

Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank एटीएम पिन सेट करे

ट्रांसक्शन लिमिट

Retail Customers

Baroda UP Gramin Bank Internet Banking Transaction Limit

Baroda UP Gramin Bank FD Rates

Corporate Customers

Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

Corporate Users इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म

एप्लीकेशन फॉर्म Download

अधिक जानकारी

तो यह थी Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे के बारे में

Rohit

2 thoughts on “Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे”

  1. क्या इसमें कोई शुल्क भी लगता है
    कोई फण्ड भी मिलता है

    Reply

Leave a Comment