Baroda UP Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. इस पोस्ट के जरिये आज हमलोग देखेंगे U.P. बैंक के बारे. सबसे पहले देखेंगे की मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस का पता कैसे कर सकते है. बस एक मिस कॉल मार के खाते में बची हुई बैलेंस का पता लगा सकते है. इससे आगे बढ़ते हुए बैंक की अलग-अलग कांटेक्ट नंबर के बारे देखेंगे. यदि बैंकिंग के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो हम कॉल कर के पता कर सकते है. उसी तरह यदि एटीएम कार्ड चोरी या गुम होने पे तुरंत हम कॉल कर के रिपोर्ट करना बहुत जरुरी है. रिपोर्ट करने के बाद, अकाउंट सुरक्षित हो जाती है. इस तरह से इस पोस्ट के जरिये हमलोग बहुत सारे महत्तापूर्ण चीज़ो के बारे देखेंगे. तो चलिए देखते है इस Baroda UP Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे.

Baroda U.P Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

Baroda U.P. Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

Baroda U.P. Bank बैलेंस चेक नंबर

9986454440

Baroda U.P. Bank Balance Enquiry Number: 9986454440

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की बैलेंस इन्क्वारी नंबर है. इस नंबर पे अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल कर के बैलेंस का पता लगा सकते है.

अकाउंट बैलेंस SMS के द्वारा भेजी जाती है. कृपया ध्यान दे की मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक होने पे ही बैलेंस का पता लगा सकते है.

मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करवाए?

मोबाइल नंबर अपनी अकाउंट से रजिस्टर या लिंक करने के लिए ब्रांच में जा के एप्लीकेशन दे. एप्लीकेशन देने के बाद अकाउंट से आप की मोबाइल नंबर जोड़ दिया जायेगा. जिसके बाद मिस्ड कॉल सर्विस का फायदा उठा सकते है. Baroda U.P. Gramin Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

U.P. बैंक में डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

यदि आप की एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी या गुम हो गयी है तो उससे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. बंद करने के बाद, अकाउंट सुरक्षित हो जाती है और किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा सकता है. एटीएम कार्ड बंद करने के लिए नीचे दी गयी नंबर पे कॉल करे. कॉल करने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए कुछ सवाल पूछेंगे. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद कार्ड हॉट लिस्ट कर दिया जाता है. हॉट लिस्ट हो जाने के बाद, किसी प्रकार की लेन-देन उस कार्ड से नहीं हो सकता है.

ATM Card Block Number: 1800229779, 09323990644, 02226776701, 02226776702

कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर: 18001800225

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की कस्टमर केयर का है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है.

बैंक कर्मचारी हेतु टोल फ्री नंबर: 18001800228

APY टोल फ्री नंबर: 18008891030

PFRDA कॉल सेंटर: 1800110069

पूर्वांचल बैंक और काशी गोमती सम्युक्त ग्रामीण बैंक IFSC कोड: BARB0BUPGBX

Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code

Baroda U.P. Bank Balance Enquiry Number

Baroda U.P. Bank में शिकायत दर्ज कराये

यदि बैंकिंग को ले के किसी प्रकार की शिकायत है तो नीचे दी गयी लिंक के जरिये कंप्लेंट कर सकते है. लिंक ओपन करने के बाद, एक फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म पे सारे जानकारी भर दे और फिर सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

Complaint Link: Complaint दर्ज करे

Baroda U.P. Bank में शिकायत दर्ज कराये

इसके अलावा टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के भी आप कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है.

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank एटीएम पिन सेट करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मिस कॉल बैलेंस नंबर?

9986454440

मिस कॉल के बाद बैलेंस की संस नहीं आ रही है?

हो सकता है की आप का मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक ना हो. अकाउंट बैलेंस प्राप्त होने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है.

टोल फ्री नंबर?

18001800225

Baroda UP Gramin Bank FD Rates

IFSC कोड?

BARB0BUPGBX

शिकायत दर्ज कैसे कराये?

कंप्लेंट फॉर्म या फिर टोल फ्री नंबर के जरिये

एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर?

1800229779, 09323990644, 02226776701, 02226776702

तो यह थी Baroda UP Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद्. आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment