Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे

नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप लोग? आज हम आये है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एक महत्तापूर्ण जानकारी के साथ. इस आर्टिकल के जानिए सीखेंगे कैसे CBI में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है. पैसे कटने, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, खाते आदि को ले के किसी प्रकार की शिकायत कर सकते है. यह बिलकुल मुफ्त सेवा है और आप घर बैठे इसका लाभ उठा सकते है. तो चलिए इस Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे पोस्ट के बारे जानते है विस्तार से.

Central Bank of India KYC Status जाने

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करे?

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए. फिर वेबसाइट पेज के सबसे नीचे Complaints का ऑप्शन दिखेगा, इस पे क्लिक करे. या इस डायरेक्ट कंप्लेंट लिंक पे क्लिक करे. Online Complaint Link

Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे

  • अब कंप्लेंट पोर्टल खुल के आएगा. यदि पहली बार कंप्लेंट कर रहे तो Sign Up लिंक पे क्लिक करे. अन्यथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड के जरिये लॉगिन करे.

Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे

  • अगले पेज पे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर (बैंक खाते से जुड़ा हुआ डाले सुविधा के लिए), कॅप्टचा डाल के रजिस्टर बटन पे क्लिक करे.

Central Bank Complaint Management

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मैसेज आएगा और दिए हुए मोबाइल नंबर और ईमेल पे पासवर्ड भेजा जाता है. अब दुबारा लॉगिन पेज पे जा के उसी नंबर और मोबाइल पे प्राप्त पासवर्ड के जरिये लॉगिन करे.

Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे

  • लॉगिन करने के बाद पासवर्ड बदलने के लिए बोला जायेगा. पासवर्ड बदल ले अपने हिसाब से. नए पासवर्ड से दुबारा लॉगिन करे.

CBI Online Grievance Redressal System

  • अब पेज की बाएं पे Lodge New Complaint का ऑप्शन दिखेगा. इस पे क्लिक करे. और फिर Add Complaint पे क्लिक करे.

CBI Add New Complaint Online

  • कंप्लेंट फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म को पूरा भर के सबमिट पे क्लिक करे.
  • सबमिट पे क्लिक करने के बाद कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी और कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा.

Central Bank Online Complaint Form

  • इस तरह से आप ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ली. डैशबोर्ड पे जा के कंप्लेंट का स्टेटस देख सकते है.

ग्राहक सेवक नंबर: 1800221911

तो यह थी Central Bank of India ऑनलाइन कंप्लेंट करे आर्टिकल के बारे.

कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.

Rohit

Leave a Comment