Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen? | ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है. आपका हमारे आज के इस नए ब्लॉग में आपको बताऊंगा कि आप ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं. मैं आपको किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अवगत करवाऊंगा. और साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए. आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए. आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है यह सभी मैं आपको आज के इस Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen आर्टिकल में बताऊंगा तो आप हमारे साथ आखिर तक अवश्य बने रहे।

Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen

इतिहास | History

किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत केंद्रीय सरकार द्वारा की गई जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा रहे हैं. उनको सरकार क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाएगी. इसी के साथ 16 लाख तक का लोन भी किसान भाइयों को दिया जाएगा। तो दोस्तों अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं. तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में आखिर तक अवश्य बने रहे अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड होगा तभी आप किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे. मैं आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अवगत कराऊंगा।

कई बार किसान भाइयों को फसल के नुकसान का सामना करना पड़ जाता है. तो KCC Yojana के माध्यम से किसान अपनी फसल का बीमा बनवा सकते हैं. अगर फसल खराब हो जाती है, तो सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी भर सकते हैं, और या आपके नजदीकी किसी ग्रामीण बैंक में जाकर आप अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा वक्त बर्बाद में करते हुए मैं आपको बताता हूं कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी और किसान क्रेडिट कार्ड आप कैसे बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या होता है किसान क्रेडिट कार्ड? | KCC

1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हुई. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत फायदा होता है. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को कम ब्याज पर अधिक लोन प्राप्त होता है. पहले के समय में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बहुत ही कठिन हो जाता था किसानों को बैंक की लंबी-लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता था. और सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है. आप घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से 15 दिनों के भीतर किसान सेवा पेट्रोल (Kisan Seva Portal)  जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।

फसल की बुवाई करते समय किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर अच्छा लोन प्राप्त हो जाता है।

सरकार द्वारा 2 लाख करोड़ का प्रावधान किसान क्रेडिट कार्ड पर तैयार किया गया है. लेकिन आपको मैं इस बात से पहले से ही अवगत करवा दूं कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ वही व्यक्ति उठा सकता है जिसके पास अपनी भूमि है, और वह एक किसान है मछुआरे और पशुपालक भी इस चीज योजना का लाभ उठा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन तरीके से बनवाने के लिए सरकार ने एक ऑफिशल वेबसाइट तैयार की है इस वेबसाइट पर आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे के आर्टिकल में बताई है।

ग्रामीण बैंक में लोन कैसे ले?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

आर्टिकल का नामग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें।
श्रेणीकेंद्रीय सरकार
योजनालाभार्थी भारत देश के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त करवाना।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटpmkisan.gov.in

ऑनलाइन तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? | How to Apply KCC Online?

  1. सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जाना होगा
  1. वहां पर आपको Apply Now KCC दिखाई देगा आपको उसे पर प्रेस करना है।
  1. बाद में यह आपसे आपका यूजर नेम पासवर्ड मांगेगा. अगर आपके पास यूजरनेम पासवर्ड नहीं है तो आप पहले उसे बना ले.
  1. यूजरनेम और पासवर्ड भरने के बाद आपको सिंक इन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर प्रेस करना है।
  1. इसके बाद आपको दोबारा से वहां पर Apply Now KCC का आइकन दिखाई देगा उसे पर प्रेस करना है।
  1. फिर आपसे यह आपका आधार नंबर मांगेगा. आधार नंबर भरकर आपको सबमिट के आइकॉन पर प्रेस करना है।
  1. बाद में अगले पेज पर आपने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जो जानकारी दी थी वह जानकारी आपको दिखाई देगी।
  1. और बाद में आपको फॉर्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर उसे भरना है. और सबमिट कर देना है।
  1. आगे चलकर आपको किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की रेफरेंस आईडी दिखाई देगी
  1. ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए आपको ₹35 की राशि देनी होगी।
  1. इसके बाद आपने जो किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया है, उसे डाउनलोड कर लेना है।
  1. यह फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आपको इसके अंदर अपने सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर उसे बैंक में जमा कर देना है. जिस बैंक से आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले रहे हैं।
  1. आपने जो आवेदन पत्र दिया है बैंक का मैनेजर उसे अच्छे से जांच करेगा और बाद में आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर दे देगा।

KCC Apply Online

ऑफलाइन तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | Apply KCC Offline

अगर आपको ऑनलाइन किसान क्रेडिट बनवाने का तरीका समझ में नहीं आया है.

तो मैंने आपको ऑफलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं इसकी जानकारी नीचे दी है. इसे कृपया विस्तार से पढ़ें।

  • ऑफलाइन तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी ग्रामीण बैंक शाखा में जाना होगा।
  • आपको वहां से किसी बैंक के कर्मचारियों से क्रेडिट कार्ड लोन योजना 2023 की पूरी जानकारी लेनी होगी।
  • बैंक के अंदर आपको किसान क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा फॉर्म आपको लेना है।
  • उसे फॉर्म में पूछे जाने वाली सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर उसे भरना है।
  • क् इसके बाद क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आपको उसे फॉर्म के अंदर जोड़ना है. और उसे बैंक के कर्मचारियों के पास जमा करा देना है।
  • आपने जो आवेदन पत्र दिया है, बैंक अधिकारी उसके अच्छे से जांच करेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तों को अगर आपने अच्छे ढंग से पूरा किया है. और आप क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र है, तो आपको बैंक अधिकारी क्रेडिट कार्ड बना कर देगा।

Zero Balance Account खोले ग्रामीण बैंक में

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए योग्यता | Credit Card Banvane Ke Liye Yogyata

1. किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सबसे आवश्यक बात तो यह है की सबसे पहले वह किस होना चाहिए और उसके पास अपनी भूमि होनी चाहिए।

2. किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किस की आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक की होनी चाहिए

3. खेती करने के लिए किस के पास अच्छी वह योग्य भूमि होनी चाहिए।

4. जो किसान आवेदन कर रहा है, वह भारत का नागरिक होना चाहिए।

5.अपनी जमीन पर खेती करने वाले वह दूसरी की जमीन पर खेती करने वाले किसान।

6. जो किसान 60 वर्ष से ऊपर आवेदक कर रहा है उसके पास एक सह आवेदक का होना आवश्यक है।

7. पशुपालन करने वाले किसान भी है, लोन प्राप्त कर सकते हैं।

8 .मछली पालन करने वाले लोग भी यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।

9. पत्तेदार और काश्तकार किसानों को भी यह लोन प्राप्त हो जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Documents for Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह हमने आपको नीचे बताए हैं.

इन दस्तावेजों का होना आप के पास बहुत आवश्यक है, इन्हीं के आधार पर आपको लोन प्राप्त होगा।

  • आवेदक करने वाले किसान का खतौनी 61(ख)
  • आवेदक करने वाले किसान का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट
  • आवेदक करने वाले का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के बैंक की पासबुक।

2023 के अंतर्गत KCC योजना से मिलने वाला लोन

KCC योजना के माध्यम से सरकार किसानों को 3 लाख तक का लोन मुहैया करवाती है.

लेकिन मैं किसान भाइयों को यह बात बता दूं कि अगर वह 10 लाख से अधिक का लोन लेना चाहते हैं. तो यह लोन लेने के लिए उन्हें अपनी कोई जमीन गिरवी रखनी होगी. किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए इसका ब्याज दर 7% होता है.

आपने जो लोन लिया है. वह लोन आप सही समय पर चुका देते हैं, तो सरकार की तरफ से आपको 3% लोन की छूट दी जाती है.

और इससे आपका बहुत अच्छा फायदा हो जाएगा आपने जो राशि बैंक शैली है, आपको उसे राशि का ब्याज दर 4% ही देना होगा।

ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen आर्टिकल? आज के इस आर्टिकल में हमने आपको क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें इसके बारे में तमाम जानकारियां से आपको अवगत कराया है. और क्रेडिट कार्ड बनाने में आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी हमने आपको बताया अगर आप एक किसान है, तो आप इस योजना का लाभ बड़े ही आसानी से उठा सकते हैं। अगर आपको हमारा आज के आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें.

और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें.

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में पता चल सके.

और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं.

अंत तक इस Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen पोस्ट में बने रहने के लिए धन्यवाद।

जय हिंद जय भारत

धन्यवाद. आप का दिन मंगलमय हो

1 thought on “Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen? | ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे”

Leave a Comment