नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. क्या आप के पास PNB का अकाउंट है और उसके जरिये पैसा कैसे भेजे सीखना चाहते है तब आप के लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. आज हमलोग इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे की पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से पैसा कैसे भेजते है. मे सबसे पहले बता देता हु की यह बहुत ही आसान है और में आप को images के जरिये समझाऊंगा, जिससे की आप भी आसानी से कर सकते है. पूरा प्रोसेस समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े : PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करे
क्या-क्या तरीका है?
१. PNB नेटबैंकिंग/ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट
२. मोबाइल बैंकिंग अकाउंट
३. UPI App के जरिये (जैसे PhonePe, Google Pay आदि )
क्या-क्या हमें चाइये?
१. PNB नेटबैंकिंग अकाउंट यदि नेटबैंकिंग के जरिये भेजना है
२. मोबाइल बैंकिंग अकाउंट यदि मोबाइल बैंकिंग के जरिये भेजना है
३. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड और एटीएम/डेबिट कार्ड होना चाइए यदि आप कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है.
तो चलिए हम सबसे पहले नेटबैंकिंग के जरिये सीखते है.
PNB अकाउंट से किसी दूसरी बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजे 2024?
बेनेफिशरी (Beneficiary) कैसे ऐड करे? (यदि आप पहली बार किसी को पैसा भेज रहे है)
कृपया निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले PNB नेटबैंकिंग पेज लॉगिन कर ले. यह क्लिक करे
- उसके बाद एक पेज खुलेगी उसपे आप को Retail Internet Banking पे क्लिक करना है.
3. अपना यूजर ईद दर्ज कर के Continue पे क्लिक करे (यूजर ईद आप को अपने बैंक के पासबुक के पहले पेज पे मिल जायगा )
4. अब आप पासवर्ड दर्ज कर के Log In पे क्लिक कर दे.
5. लोग इन पे क्लिक करते ही आप का नेटबैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायगा.
6. अब आपको ट्रांसक्शन्स (Transaction) ऑप्शन पे जा के मैनेज बेनेशरय (Manage Beneficiary) को क्लिक करना है. यदि आप पहली बार किसी को पैसा ट्रांसफर करेंगे तब आप को Beneficiary ऐड करना आवश्यक है. यदि आप ने कर राखी है तो आप NEFT/RTGS/IMPS पे डायरेक्ट जा सकते है. अधिक जानकारी: PNB Beneficiary Manage Online
7. यदि कोई लिमिट की इशू आती है तो आप सेट लिमिट्स पे जा के उसे सेट कर सकते है. यदि आपको PNB खाताधारक को ही पैसा भेजना तो आप ऐड वीथिन पणब पेयी (Add Within PNB Payee) पे क्लिक करे और यदि किसी दूसरी खाताधारक है तो ऐड इतर बैंक पेयी (Add Other Bank Payee) पे क्लिक करे.
8. अब एक छोटी सी फॉर्म खुल के आएगी जिसमे आपको खाताधारक का डिटेल्स भरनी है.
9. नाम में नाम में, निकनेम में कुछ भी दाल सकते है जिससे आप याद रखे, अकाउंट नंबर, दुबारा अकाउंट नंबर, IFSC कोड जानने के लिए लुकउप (LookUp) पे क्लिक कर सकते है या फिर सीधे कोड दाल दे. पेयी का ब्रांच एड्रेस, मैक्सिमम लिमिट में एक दिन में कितना पैसा भेजना चाहते है भर दे और मैक्सिमम नो.ऑफ़ लिमिट पे ४-५ भर दे. सभी भरने के बाद I have read and I accept the terms and conditions पे टिक कर के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
10. अगली पेज पे आप ट्रांसक्शन पासवर्ड डाल के सबमिट (Submit) पे क्लिक करे.
11. Beneficiary Added Successfully का सन्देश दिखेगा. अब कन्फर्म योर बेनेफिशरी (Confirm Your Beneficiary) पे क्लिक करे.
12. कन्फर्मलिस्ट लिस्ट वाले पेज से कन्फर्म (Confirm) पे क्लिक करे.
13. ट्रांसक्शन पासवर्ड भर के सबमिट पे क्लिक करे. अंत में आप को रिकॉर्ड कनफर्म्ड सक्सेस्स्फुल्ली (Record Confirmed Successfully) का सन्देश दिखेगा.
14. आप २ घंटे के बाद पैसा भेजना चालू कर सकते है. इसे एक्टिवटे होने में २ घण्टे की समय लगता है. एक्टिवेशन होने के बाद आप को SMS भी प्राफ्त होगी.
PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?
बेनेफिशरी एक्टिवटे (Beneficiary Activate) होने के बाद क्या करे?
किसी को भी आप ३ अलग-अलग माध्यम से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है – NEFT या RTGS या फिर IMPS. यदि आप को जल्द में किसी को पैसा भेजना है तब IMPS का इस्तेमाल कीजिये. २ लाख से कम है तो नेफ्ट और २ लाख से ज्यादा है तो RTGS का उपयोग कीजिये. ये तीनो ही सर्विसेज २४*७ उपलब्ध है.
कृपया निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. फिर से ट्रांसक्शन (Transaction)ऑप्शन पे जा के नेफ्ट (NEFT) को सेलेक्ट करे.
2. To Account से जिस अकाउंट को आप ने ऐड की थी उसे सेलेक्ट कर ले. कितनी पैसा भेजनी है उसे एंटर करे.
3. अब कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक कर दे. अब ट्रांसक्शन पासवर्ड और OTP डाल के सबमिट (Submit) पे क्लिक कर दे.
4. अंत मे स्क्रीन पे सक्सेस मैसेज दिख जायगी और आपको पैसे काटने की SMS प्राफ्त हो जायगी. अदिक्तम २ घंटे क अंदर पेयी के अकाउंट पे पैसा चला जायगा.
नोट: स्टेटमेंट समरी (Statement Summary) पे जा के नेफ्ट UTR नंबर प्राप्त हो जायगी.
२. इसी तरह मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन में कोई है दिक्कत आती है तो हम से संपर्क कर सकते है.
३. आप सभी UPI Apps का इस्तेमाल करते ही होंगे जिसमे आप डेबिट कार्ड के जरिये अपना UPI ID बना के पैसा की लेन-देन कर सकते है. इसके लिए बस एटीएम/डेबिट कार्ड की जरुरत होती है.
PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे
सारांश: ऊपर दी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी को फण्ड ट्रांसफर कर सकते है. जैसे आप ने अभी नेफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर किया ठीक उसी तरह से RTGS या IMPS का उपयोग कर के मनी ट्रांसफर का लाभ उठाइये. यदि छोटी रकम है तो आप UPI Apps का सहारा ले सकते है जब की बढ़ी रकम के लिए NEFT या RTGS का इस्तेमाल कीजिये.
इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।
PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे
अक्सर पूछे जाने सवाल
ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर हो जाएगी?
हाँ
NEFT, RTGS से कैसे ट्रांसफर करे?
ऊपर दी गयी स्टेप को देखे
ट्रांसफर करने के पहले क्या करे?
ट्रांसफर करने के पहले बेनेफिशरी ऐड करना जरुरी है
Beneficiary कैसे ऐड करे?
ऊपर दी गयी स्टेप को देखे
ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए क्या चाइये?
नेट/मोबाइल बैंकिंग का होना चाइये
कोई चार्ज है?
नहीं
नेफ्ट कभी भी कर सकते है?
जी हाँ. साल के हर दिन
PhonePe, GPay से हो जायेगा?
हाँ
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: 18001802222, 18001032222
यदि आपको ये PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करे जानकारी अछि लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।
HindiBanking.in पे आने के लिए धन्यवाद
आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Money transfer