नए IFSC कोड यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के पंजाब नेशनल बैंक मे Merge के बाद

नमस्कार दोस्तों! आज हम लोग नए IFSC कोड के बारे जानेंगे. नया IFSC कोड 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. जब भी आप को अपने दोस्तों और रिश्तेदार से पैसा भेजना या मंगवाना है तब आप को नयी IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. में इस पोस्ट के जरिया सभी बैंको के Merge के बाद बदले हुए नयी IFSC आप के साथ शेयर करूँगा. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए: नए IFSC कोड यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

नए IFSC कोड यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के पंजाब नेशनल बैंक  मे Merge के बाद

IFSC कोड क्या है?

IFSC कोड ११ अंक एवं लेटर से मिल के बनता है जो पैसे भेजने में इस्तेमाल होता है। इसके मदद से हम NEFT, RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते है।

चलिए सबसे पहले देखते है कौन सा बैंक किसके साथ Merge हुई है.

१. पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

२. अल्लाहाबाद बैंक के साथ इंडियन बैंक

३. सिंडिकेट बैंक के साथ कनारा बैंक

४. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के नयी IFSC कोड पंजाब नेशनल बैंक में सम्मलित होने के बाद

दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- Download करे

ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से आप PDF डाउनलोड कर सकते है जिसमे आप को सभी ब्रांच के बदले हुए IFSC और MICR Code पता मिल जायगा.

पीडीऍफ़ डाउनलोड करने क बाद एक फाइल खुलेगी जिसमे सबसे लास्ट वाली कॉलम में नयी वाली IFSC कोड दी गयी है. अब से आप नयी वाली IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये पैसे की लेन देन में. आप CTRL+F शॉटकट माध्यम से किसी ब्रांच का IFSC सर्च कर सकते है।

New UBI IFSC Code Merge Ke Baad

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के नयी IFSC कोड पंजाब नेशनल बैंक में सम्मलित होने के बाद

दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- Download करे

ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से आप PDF डाउनलोड कर सकते है जिसमे आप को सभी ब्रांच के बदले हुए IFSC और MICR कोड मिल जायगी.

पीडीऍफ़ डाउनलोड करने क बाद एक फाइल खुलेगी जिसमे सबसे लास्ट वाली कॉलम में नयी वाली IFSC कोड दी गयी है. अब से आप नयी वाली IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये पैसे की लेन देन में । आप CTRL+F शॉटकट माध्यम से किसी ब्रांच का IFSC सर्च कर सकते है इस फाइल से।

नए IFSC कोड यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

जानकारी प्राप्त का माध्यम: PNB वेबसाइट

सारांश: अब से आप किसी को भी पैसा भेजेंगे या फिर किसी से मंगवाना है तब नयी फस्क का ही इस्तेमाल कीजिये. पुरानी करने पे आप की पैसा दूसरी के खता मे नहीं जा पाएगा और आप का पैसा अटक भी जा सकता है. इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।

यदि आपको ये पोस्ट नए IFSC कोड यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स अछि लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।

Rohit

Leave a Comment