IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है इंडसइंड बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे बैंक के कस्टमर केयर सर्विस के बारे. बैंकिंग के दौरान हमें अलग-अलग परेशानी आ सकती है. या फिर किसी ऑप्शन को चुनने में दिक्कत आती है. इसके लिए हम कस्टमर केयर से बात कर के अपनी समाधान पा सकते है. इसके अलावा यदि एटीएम कार्ड चोरी या गुम गयी है तो कस्टमर केयर को कॉल कर के बंद करवा सकते है. कंप्लेंट भी दर्ज सपोर्ट सर्विस एजेंट के जरिये कर सकते है. ऑनलाइन शिकायत की सुविधा भी बैंक अपने ग्राहक को देते है. इन सब के लिए हमें अपने पास अलग-अलग कांटेक्ट नंबर होना जरुरी है. तो चलिए जानते है इस IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर पोस्ट के बारे विस्तार से.

IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर

IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर

02268577777 / 02244066666 / 02242207777 / 18602677777

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की कस्टमर केयर की है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. या फिर किसी ट्रांसक्शन या सर्विस को ले के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तब भी आप सीधे कस्टमर केयर एजेंट से जुड़ सकते है.

SegmentWithin IndiaOutside India
All customers18602677777022-44066666
Premium Banking / Credit Cards*18602677777022-42207777
Vehicle Loan1800102333318001023333

कस्टमर सपोर्ट ईमेल ID: [email protected]

IndusInd Customer Care Support Number

व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस

+2244066666

ऊपर दी गयी नंबर को अपने मोबाइल पे Save कर के ‘Hi’ लिख के भेजे. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज भेजे.

व्हाट्सप्प बैंकिंग रजिस्टर के लिए इस लिंक पे जाए: Whatsapp Banking Registration

Whatsapp Banking Registration Process

शिकायत दर्ज कैसे कराये?

शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पे जाए. लिंक पे जाने के बाद, अपना फ़ोन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करे और आगे बढे. आगे बढ़ के कंप्लेंट दर्ज कर सकते है.

Online Dispute Resolution

IndusInd Online Dispute Resolution

मिनी स्टेटमेंट मंगवाए | Mini Statement Request

इस लिंक पे जाये: Get Mini Statement

लिंक पे क्लिक करने के बाद, अपना अकाउंट नंबर डाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कस्टमर केयर नंबर?

02268577777 / 02244066666 / 02242207777 / 18602677777

कस्टमर केयर ईमेल ID?

[email protected]

व्हाट्सप्प बैंकिंग नंबर?

+2244066666

कंप्लेंट दर्ज कैसे कराये?

Online Dispute Resolution

तो यह थी IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment