Uttarakhand Gramin Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते है घर बैठे. हो सकता है की आप की एटीएम कार्ड चोरी या फिर गुम गयी हो गयी हो तो उसे तुरंत बंद करना बहुत जरुरी है. बंद करने के बाद आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है. कार्ड को हॉटलिस्ट आप बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए बस नीचे दी गयी नंबर पे कॉल करना है और तुरंत कस्टमर केयर एजेंट इसे बंद कर देते है. इसके अलावा मिस्ड कॉल बैंकिंग, ऑनलाइन शिकायत दर्ज के बारे भी देखेंगे. बहुत सारे महत्तापूर्ण जानकारी के बारे देखेंगे इस पोस्ट में. तो चलिए जानते है इस Uttarakhand Gramin Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे पोस्ट के बारे विस्तार से.

Uttarakhand-Gramin-Bank-ATM-Card-Block

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक करे 2024

नीचे दी गयी नंबर बैंक की टोल बैंक नंबर है जिसके द्वारा आप अपनी कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है. कॉल करने के बाद, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर साथ-साथ कार्ड को हॉटलिस्ट कर देते है वेरिफिकेशन के बाद.

18005327444,18008331004,18001236230

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक करे

कार्ड ब्लॉक हो जाने के बाद, अकाउंट सुरक्षित हो जाती है और फिर किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. ब्लॉक करने की कोई चार्ज नहीं है.

ब्रांच के द्वारा भी कार्ड को बंद करवा सकते है. लेकिन जल्द से जल्द करवाने के लिए टोल फ्री नंबर पे कॉल करना सबसे आसान और तेज़ तरीका है.

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल नंबर

बैंक के द्वारा बैलेंस इन्क्वारी के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पे मिस्ड कॉल कर के खाते में बची हुई राशी का पता कर सकते है. नीचे दी गयी नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करनी है और फिर तुरंत बैलेंस प्राप्त होती है SMS के द्वारा.

9212005002

मिस्ड कॉल की कोई चार्ज नहीं है और कितने बार भी खाते की बैलेंस पता कर सकते है. बैलेंस SMS आप को प्राप्त नहीं होगी यदि मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं है. मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए ब्रांच में जा के एप्लीकेशन में जमा करे. रजिस्ट्रेशन के बाद, मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी का फायदा उठा सकते है.

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर

Mobile Banking Help Desk
Tel No :- 0135-2718035/2710552/2659916
Email ID :- [email protected]

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में शिकायत दर्ज करे

बैंकिंग के दौरान हमें अलग-अलग प्रकार की दिक्कते आ सकती है. यदि किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट से आप संतुस्ट नहीं है तो कंप्लेंट दर्ज कर सकते है. कंप्लेंट दर्ज करने के अलग-अलग तरीके है जैसे की बैंक की वेबसाइट से, टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के आदि. तो चलिए जानते है इनके बारे.

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में शिकायत दर्ज करे

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे

ऑनलाइन कंप्लेंट लिंक: Online Complaint

ऊपर दी गयी लिंक पे जाये और फिर एक फॉर्म खुल के आएगी. इस फॉर्म पे सारे जानकारी दे और फिर पूरी भरने के बाद, सबमिट (Submit) बटन दबाये. इस तरह से शिकायत दर्ज हो जाएगी.

Uttarakhand Gramin Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

इसके अलावा बैंक की कांटेक्ट नंबर और ईमेल ID पे ईमेल भेज के भी अपनी नाराजगी बता सकते है.

ईमेल ID बैंक की

ईमेल ID: [email protected]

ऊपर दी गयी ईमेल ID बैंक की है. इस पे मेल भेज के किसी प्रकार की पूछ-ताछ और कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

घर बैठे ब्लॉक कर सकते है?

जी हाँ

एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर?

18005327444,18008331004,18001236230

ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?

नहीं

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

अकाउंट बैलेंस पता करने का नंबर?

9212005002

अकाउंट बैलेंस प्राप्त नहीं हो रही है मिस कॉल के बाद?

यदि अकाउंट बैलेंस प्राप्त नहीं हो रही है तो हो सकता है की आप का मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर नहीं होगी.

मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?

ब्रांच में जा के आवेदन दे

ईमेल ID बैंक की?

[email protected]

तो यह थी Uttarakhand Gramin Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे के बारे.

यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद. आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment