HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है HDFC बैंक में SI के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की किसी भी अकाउंट में Standing Instructions कैसे चालू करवा सकते है. आम तोड़ पे किसी को याद रखना बहुत मुश्किल होती है हर महीने किसी अकाउंट में पैसा डालने की. SI के जरिये किसी भी अकाउंट में हर महीने और साल के हिसाब से पैसा कटवा सकते है. जिससे की हमें याद रखने की जरुरत नहीं पढ़ती है. PPF, SSA जैसे अकाउंट में यह बहुत ही लाभ दायक होती है. आप अपने हिसाब से कितने भी पैसा जमा करवा सकते है और यह हर महीने आटोमेटिक खाता से कट जाएगी. SI चालू करवाने की पूरी जानकारी विस्तार से बताया जायेगा. इसके अलावा आप कभी भी अपने अनुसार बंद करवा सकते है. तो चलिए जानते है इसके HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन बारे विस्तार से.

HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन

HDFC PPF अकाउंट में Standing Instructions चालू करे ऑनलाइन 2024

शॉर्टकट: Login to HDFC Net Banking>Accounts>Transact>Fund Transfer to own Accounts>Request Standing Instructions to PPF or Sukanya Samriddhi Yojana Accounts

नीचे दी गयी तरीके को देख के अपना SI चालू कराये

  • सबसे पहले HDFC नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले. HDFC NetBanking
  • लॉगिन करने के बाद, नेटबैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगी.

HDFC NetBanking Dashboard Khole

  • अब अकाउंट (Accounts) पे जा के ट्रांसकट (Transact) ऑप्शन को चुने

HDFC PPF अकाउंट में Standing Instructions चालू करे ऑनलाइन

  • उसके बाद फण्ड ट्रांसफर तो ओन अकाउंट (Fund Transfer to own Accounts) ऑप्शन पे क्लिक करे
  • अब बहुत सारे ऑप्शन आएंगे. “Request Standing Instructions to PPF or Sukanya Samriddhi Yojana Accounts” ऑप्शन को चुन के Continue बटन पे क्लिक करे.

HDFC PPF SI Activate

  • अब एक फ्रॉम खुल के आएगी. सबसे पहले अपना अकाउंट को चुन ले, फिर अपना PPF अकाउंट को चुने
  • स्टार्ट डेट मे अपने अनुसार तारीख चुने जब से SI चालू करवानी है. उसी तिथि को हर महीने पैसा काटेंगे. फ्रीक्वेंसी (Frequency) के अंदर हर महीने या साल चुने और फिर पीरियड (Period) में कितने महीने या साल तक कटवानी उसे चुने. यदि १ साल के लिए तो १२, उसी तरह यदि ५ साल के लिए तो ६० चुने
  • अमाउंट में हर महीने/साल कितनी कटवानी है उससे दर्ज करे और फिर कंटिन्यू बटन पे क्लिक कर के रिक्वेस्ट दर्ज करे

SI Chalu in HDFC Online

  • इस तरह से आप ने सिप चालू करवा दी और फिर अब हर महीने पैसा काट जायेंगे ऑटोमेटिकली

नोट: PPF अकाउंट में एक फाइनेंसियल साल में कम से कम ५०० रूपए जमा करनी होती है, नहीं तो अकाउंट बंद हो जाएगी.

SI आप कितने का भी चालू करवा सकते है बस ध्यान रहे की एक साल में १.५ लाख से ज्यादा पैसा जमा नहीं कर सकते.

HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करे

SSA अकाउंट में SI चालू कराये

नीचे दी गयी तरीके को देख के अपना SI चालू कराये

  • सबसे पहले HDFC नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले
  • लॉगिन करने के बाद, नेटबैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगी.
  • अब अकाउंट (Accounts) पे जा के ट्रांसकट (Transact) ऑप्शन को चुने
  • उसके बाद फण्ड ट्रांसफर तो ओन अकाउंट ऑप्शन (Fund Transfer to own Account) पे क्लिक करे
  • अब बहुत सारे ऑप्शन आएंगे. “Request Standing Instructions to PPF or Sukanya Samriddhi Yojana Accounts” ऑप्शन को चुन के Continue बटन पे क्लिक करे
  • अब एक फ्रॉम खुल के आएगी. सबसे पहले अपना अकाउंट को चुन ले, फिर अपना SSA अकाउंट को चुने
  • स्टार्ट डेट मेह अपने अनुसार तारीख चुने जब से SI चालू करवानी है. उसी तिथि को हर महीने पैसा काटेंगे. फ्रीक्वेंसी (Frequency) के अंदर हर महीने या साल चुने और फिर पीरियड (Period) में कितने महीने या साल तक कटवानी उसे चुने. यदि १ साल के लिए तो १२, उसी तरह यदि ५ साल के लिए तो ६० चुने
  • अमाउंट में हर महीने/साल कितनी कटवानी है उससे दर्ज करे और फिर कंटिन्यू बटन पे क्लिक कर के रिक्वेस्ट दर्ज करे
  • इस तरह से आप ने SI चालू करवा दी और फिर अब हर महीने पैसा काट जायेंगे ऑटोमेटिकली.

नोट: SSA अकाउंट में एक फाइनेंसियल साल में कम से कम 250 रूपए जमा करनी होती है, नहीं तो अकाउंट बंद हो जाएगी.

SI आप कितने का भी चालू करवा सकते है बस ध्यान रहे की एक साल में १. ५ लाख से ज्यादा पैसा जमा नहीं कर सकते.

HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले

SI बंद कैसे करवाए ऑनलाइन?

शॉर्टकट: Login to HDFC NetBanking>Fund Transfer>Request>View/Delete Standing Instructions>Select and then Delete

यदि आप ने SI ऑनलाइन ही चालू करवाए है तो उसे अपने हिसाब से जब मन करे ऑनलाइन बंद भी कर सकते है

तो चलिए देखते है SI को कैसे बंद करवाए

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले
  • लॉगिन करने के बाद फण्ड ट्रांसफर (Fund Transfer) पे जा के रिक्वेस्ट (Request) ऑप्शन को चुने
  • उसक बाद व्यू/डिलीट स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (View/Delete Standing Instructions) पे क्लिक करे.

Delete SI in HDFC Bank

  • अब आप को सारे ऑनलाइन चालू करवाए हुए SI दिख जायेंगे

SI बंद कैसे करवाए ऑनलाइन?
  • जिस किसी को भी डिलीट करनी है उसे चुन के बंद करवा सकते है

HDFC अकाउंट ट्रांसफर एक से दूसरे ब्रांच में ऑनलाइन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

SI चालू कैसे कराये?

ऊपर दी गयी तरीके के माध्यम से

PPF या SSA अकाउंट मे लागु हो जाएगी?

जी हाँ

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

एक बार चालू करवाने के बाद बंद करवा सकते है?

जी हाँ.

ऑनलाइन SI बंद हो जाएगी?

जी हाँ यदि आप ने ऑनलाइन ही चालू करवाई थी तो

तो ये थी HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन के बारे.

यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment