HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है HDFC बैंक में address बदलने के बारे मे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की कैसे हम लोग घर बैठे अपने खाता का पता बदल सकते है. हो सकता है की आप नए पता पे आ गए हो या फिर अपना पता बदलवाना चाहते है. इन सब के बारे विस्तार से देखेंगे जिसमे नेट बैंकिंग के द्वारा बताएगा जायेगा. आप को बस एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करनी है और E-KYC के माध्यम से कर सकते है. इसका कोई चार्ज नहीं है और पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है. तो चलिए जानते है इस HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले पोस्ट के बारे विस्तार से. HDFC अकाउंट ट्रांसफर एक से दूसरे ब्रांच में ऑनलाइन

HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले

पता बदलने के लिए क्या-क्या की जरुरत है

  • नेटबैंकिंग अकाउंट
  • एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि)

HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करे

HDFC बैंक में ऑनलाइन पता कैसे बदले 2024?

नीचे दी गयी स्टेप्स तो फॉलो करे:

  • सबसे पहले HDFC नेटबैंकिंग अकाउंट पे लॉगिन कर ले. HDFC NetBanking
  • लॉगिन के बाद, प्रोफाइल डिटेल्स (Profile Details) ऑप्शन पे क्लिक करे

HDFC बैंक में ऑनलाइन पता कैसे बदले?

  • अब अपडेट एड्रेस (Update Address) पे क्लिक करे

HDFC Bank Address Change Online

  • उसके बाद, अपडेट (Update) पे क्लिक कर के आगे बढे

HDFC Permanent Address Change

  • अब एक पेज खुल के आएगी जिसमे आप को पहले की पता दिखेगी. पता को अपने हिसाब से बदले और कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

HDFC NetBanking Address Update Online

  • इसके बाद,एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करनी होगी दिए हुए सूची मे से. कृपया ध्यान दे की डाली हुई पता और डॉक्यूमेंट की पता दोनों एक ही होना चाइये. अलग होने पे आप की रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी.

Address Sahi Kare HDFC Bank Meh

  • अंत में सबमिट (Submit) पे क्लिक कर दे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद.

HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन

एड्रेस प्रूफ के लिए मान्य दस्तावेज

आधार कार्ड
वोटर ID
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट आदि

नीचे दी हुई लिस्ट को देखे सारे डॉक्यूमेंट के लिए

एड्रेस प्रूफ के लिए मान्य दस्तावेज

पुराने एड्रेस को ऑनलाइन कैसे बदले?

ऊपर दी गयी तरीके से आप अपना पुराना पता को बदल सकते है. इसके अलावा अपडेट भी कर सकते है.

नेटबैंकिंग अकाउंट नहीं होने पे कैसे करे?

यदि आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो नीचे दी गयी तरीके को देखे:

  • सबसे पहले इस लिंक पे आये. Address Update Link
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी. एड्रेस चेंज टाइप चुने. बोथ (Both) का ऑप्शन चुने यदि आप सारे एड्रेस बदलने चाहते है.

नेटबैंकिंग अकाउंट नहीं होने पे कैसे करे?

  • फिर अपना नाम डाले, रेजिडेंट को चुन के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

HDFC Address Change Bina NetBanking Ke

  • अब अपना नया पता डाले या फिर सही कर के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे
  • आगे बढ़ते हुए स्टेप ३ & ४ को पूरा करे
  • इस तरह से आप अपना खता का पता बदल सकते है बिना इंटरनेट बैंकिंग के भी.

ग्राहक सेवा नंबर: 18002026161

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

ऑनलाइन कैसे करे?

नेटबैंकिंग के जरिये

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

क्या ऑनलाइन एड्रेस चेंज हो जाएगी?

हाँ

मेरा address गलत है?

ऊपर दिए गए तरीके से सही करे

पता कैसे बदले घर बैठे?

ऊपर दी गयी स्टेप को देखे

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है?

ऊपर दी गयी लिस्ट में चेक करे

मेरा रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दिया गया?

रिजेक्ट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है. किन्तु आम तोड़ पे एड्रेस अलग-अलग होने पे रिजेक्ट हो जाती है.

यदि ऑनलाइन नहीं कर पा रहा हूँ तो क्या करे?

ब्रांच से जा के करवाए

मेरे मन में कोई अन्य सवाल है?

बैंक के कस्टमर केयर से बात करे: 18002026161

तो यह थी HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले के बारे

उम्मीद करता हूँ आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.

अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment