SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑटो स्वीप फैसिलिटी के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कैसे अपने सेविंग/करंट अकाउंट मे ऑटो-स्वीप ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते है. सबसे पहले ऑटो-स्वीप के बारे जान लेते है. उसके बाद आगे बढ़ते हुए एक्टिवटे कैसे करे देखेंगे. SBI Yono के जरिये भी कर सकते है. अंत में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल सब देखेंगे. तो चलिए जानते है इस SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे पोस्ट के बारे विस्तार से.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

ऑटो-स्वीप फैसिलिटी ऑनलाइन चालू कर सकते है

ऑटो-स्वीप क्या है?

ऑटो-स्वीप ऐसा फैसिलिटी है जिसके जरिये आप अपने सेविंग/करंट अकाउंट में जमा राशि पे फिक्स्ड डिपाजिट वाली इंटरेस्ट रेट पा सकते है. यह एक सेविंग और फिक्स्ड डिपाजिट से बनी हुई फैसिलिटी है. इसके जरिये आप दोनों सेविंग और फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट का लाभ उठा सकते है. इसमें सेविंग अकाउंट को फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट के साथ लिंक कर दी जाती है और एक लिमिट सेट किया जाता है. जैसे ही सेविंग अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा बैलेंस होती है, ज्यादा वाला अमाउंट आटोमेटिक फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट मे चली जाती है. इस तरीके से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलती है.

क्या-क्या की जरुरत है?

सेविंग/करंट अकाउंट

नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग

SBI अकाउंट में Auto-Sweep Facility कैसे एक्टिवेट करे 2024?

SBI नेट बैंकिंग के होने पे आप घर बैठे इसे enable कर सकते है बिना ब्रांच जाये हुए.

तो चलिए देखते है हर स्टेप को एक-एक कर के:

  • सबसे पहले SBI ऑनलाइन बैंकिंग को खोल ले. SBI Online Banking
  • नेट बैंकिंग के खुल जाने के बाद, डिपाजिट & इन्वेस्टमेंट (Deposit & Investment) ऑप्शन पे जाये.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep Facility कैसे एक्टिवेट करे?

  • उसके बाद, ऑटो-स्वीप फैसिलिटी (ग्रो योर मनी) (Auto-Sweep Facility(Grow your Money)) ऑप्शन पे क्लिक करे.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

  • अब उस अकाउंट को चुने जिसपे ऑटो-स्वीप फैसिलिटी चालू करनी हो यदि एक से ज्यादा अकाउंट हो. कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक कर के आगे बढे

State Bank of India Sweep Account

  • अब थ्रेसहोल्ड अमाउंट, कितने दिन के लिए करना है वगैरह डाल दे.
  • अब अंत में OTP डाल के रिक्वेस्ट को सबमिट कर दे.

इस तरह से आप ने अपने सेविंग अकाउंट मे स्वीप-इन फैसिलिटी चालू कर दी. कृपया ध्यान दे की सेविंग अकाउंट न्यूतम २५००० रूपए रहनी चाइये इस फैसिलिटी को चालू करने के लिए.

SBI FD बंद करे ऑनलाइन

SBI Yono App के जरिये करे

नीचे दी गयी तरीके के माध्यम से करे:

  • सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोल ले.
  • उसके बाद, इ-डिपाजिट (e-Deposits) ऑप्शन पे क्लिक करे

SBI Yono App के जरिये करे

  • अब ओपन मल्टी-ऑप्शन डिपाजिट (Open Multi Option Deposit) ऑप्शन को चुने.

MOD Account Chalu Kare

  • अब अपने अनुसार जानकारी भरे
  • सब कुछ भरने के बाद, सबमिट (Submit) बटन पे क्लिक करे

SBI Yono Auto Sweep Chalu

अधिक जानकारी: SBI ऑफिसियल वेबसाइट

कस्टमर सपोर्ट नंबर: 18001234

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या है?

ऑटो स्वीप फैसिलिटी के जरिये आप अपने सेविंग अकाउंट में फिक्स्ड डिपाजिट के इंटरेस्ट रेट पा सकते है.

कैसे चालू करे?

नेट बैंकिंग के जरिये, ऊपर स्टेप बताया गया हुआ है

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

न्यूतम कितना अमाउंट की जरुरत है?

25000 रूपए

मेरा अकाउंट नहीं दिखा रहा है?

हो सकता है की आप के सेविंग अकाउंट मे २५००० हज़ार से कम अमाउंट हो

मेरे मन में अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा बात कर सकते है: 18001234

तो यह थी SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे के बारे

किसी प्रकार की सवाल और सुजाव के लिए नीचे कमेंट करे. हमें बहुत ख़ुशी होगी.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

1 thought on “SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे 2024”

  1. Mere Ac me Yeh Error Araha hai…..? (There is no transactional account available with your username which can be converted into SB Plus.)

    Reply

Leave a Comment