Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नए IFSC कोड के बारे जानने के लिए. हाल ही में बैंक की सारे ब्रांचे की IFSC बदल गयी है. अब से किसी भी प्रकार की लेन-देन में नयी कोड को इस्तेमाल में लेने होंगे. इस पोस्ट के जरिये किसी भी ब्रांच का IFSC का पता लगा सकते है. CRGB बैंक की ६०० से ज्यादा ब्रांच है और हर ब्रांच की नयी कोड अपडेट हो चुकी है. इसके अलावा बैंक की कुछ और महत्तापूर्ण जानकारी के बारे देखेंगे. इसलिए पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है इस Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड पोस्ट के बारे विस्तार से.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक नयी IFSC कोड 2024 | CRGB ISFC Code

नीचे दिए लिंक पे क्लिक कर के देखे बैंक की हर ब्रांच की कोड. यह सारे कोड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे दी हुई है.

सभी ब्रांच की IFSC कोड

ऊपर वाली लिंक पे क्लिक करने के बाद आप को बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे लाया जायेगा, जिसके बाद किसी भी ब्रांच की कोड देख सकते है.

इस पेज पे आप को बैंक के सभी 615 ब्रांचो के कोड मिलेंगे. IFSC कोड के अलावा ब्रांच कोड, ब्रांच के एड्रेस भी देख पाएंगे.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड

CRGB Official Announcement

टोल फ्री नंबर

18002332300

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के बैंक की कस्टमर केयर से बात कर सकते है. ग्राहक सेवा से बैंकिंग के बारे किसी प्रकार की सवाल जवाब कर सकते है.

किसी सर्विस, प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं तो कॉल कर के शिकायत दर्ज करवा सकते है.

ईमेल ID

Email ID: [email protected]

यह बैंक की ऑफिसियल ID है जिसपे ईमेल भेज के किसी प्रकार की सवाल या फिर शिकायत दर्ज करवा सकते है. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे उन्हें आप की परेशानी जल्दी समाज आये और तुरंत समाधान मिले.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये?

टोल फ्री नंबर पे कॉल, ईमेल भेजना के अलावा ऑनलाइन कंप्लेंट की सुविधा भी है. ऑनलाइन कंप्लेंट करने पे आम तोड़ पे जल्दी समाधान मिलती है.

नीचे दी गयी लिंक के जरिये बैंक में ऑनलाइन शिकायत कर सकते है.

  • सबसे पहले ऑनलाइन कंप्लेंट लिंक पे आये. ऑनलाइन शिकायत करे
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म पे सारे जानकारी भर दे.
  • सब कुछ भरने के बाद, Save बटन को दबाये.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये?

  • शिकायत दर्ज होने के बाद, Grievance ID मिलेगी जिसके जरिये शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है.

Grievance ID संभाल के रखे. इससे कंप्लेंट की स्तिथि का पता लगा सकते है.

कंप्लेंट स्टेटस चेक करे ऑनलाइन

नीचे दी हुई लिंक पे जा के दर्ज की हुई शिकायत का स्टेटस जान सकते है.

कंप्लेंट स्टेटस

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, Grievance ID डाल के सर्च पे क्लिक करे. इस तरह से स्टेटस का पता लगा सकते है.

कंप्लेंट स्टेटस चेक करे ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक | मिस्ड कॉल अलर्ट

डाउनलोड CRGB मोबाइल बैंकिंग App

Download CRGB Mobile Banking

ऊपर दिए लिंक से बैंक मोबाइल बैंकिंग डाउनलोड कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कहा से नयी IFSC कोड चेक करे?

इस लिंक से: नई IFSC

क्या में पुराना कोड इस्तेमाल कर सकते है?

नहीं

टोल फ्री नंबर?

18002332300

बैंक की ईमेल ID?

[email protected]

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के स्पॉन्सर्ड बैंक कौन सा है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

CRGB का IFSC कोड कितने अंको है?

11 अंको का जो की ऐसा कुछ दिखता है- CRGB0000101

मेरे मन में अन्य सवाल है?

कस्टमर केयर में कॉल लगा के पता करे: 18002332300

सारांश (Summary)

ऊपर हमने देखा की बैंक का आईएफएससी कोड बदल गया है. जिससे बहुत से ग्राहकों को दिक्कते का सामना करना पढ़ रहा है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये लेटेस्ट कोड ले के आये है. अब से किसी प्रकार की लेन-देन के लिए नए कोड का ही इस्तेमाल करे. ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करने पे ऑफिसियल वेबसाइट पे ले जाया जायेगा और फिर सारे ब्रांच का कोड देख सकते है. इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने बैंक के और भी कुछ महत्तापूर्ण दी है जो जरुर मदद करेंगे. तो यह थी इस पोस्ट के बारे.

तो यह थी Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड के बारे.

अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को के बारे जरूर बताये. अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद. कमेंट कर के अपना सवाल पूछ सकते है.

आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment