Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के IFSC कोड के बारे जानने. हाल ही में बैंक की IFSC बदल गयी है जिसके चलते बहुत को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे हर ब्रांच की कोड जिसे आप डिस्ट्रिक्ट के जरिये खोज सकते है. अब से किसी भी ट्रांसक्शन के लिए नए कोड का ही इस्तेमाल करे. इसके अलावा देखेंगे बैंक की मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर, टोल फ्री नंबर, कंप्लेंट लिंक आदि जो बहुत ही महत्तापूर्ण जानकारी है. तो चलिए जानते है इस Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड पोस्ट के बारे विस्तार से

Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक नया IFSC कोड

नीचे दी गयी लिंक के जरिये ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के किसी भी ब्रांच का IFSC देख सकते है

IFSC कोड जाने

ऊपर दी गयी लिंक पे क्लिक करे, उसके बाद अपने ब्रांच की डिस्ट्रिक्ट चुन के सबमिट पे क्लिक करे. अब पूरी लिस्ट दिख जाएगी उस डिस्ट्रिक्ट की. इस तरह से ब्रांच की IFSC दिख जाएगी.

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक नया IFSC कोड

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

8010968293

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर है. इस नंबर पे मिस कॉल कर के अपने खाते का बची हुई राशि पता कर सकते है. कृपया ध्यान रहे की मिस कॉल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही करे.

नोट: यदि मोबाइल नंबर खाते से नहीं जुड़ा हुआ है तो पहले ब्रांच मे जा के मोबाइल नंबर लिंक करवा ले. इसके बाद ही मिस कॉल फैसिलिटी का लाभ उठा पाएंगे.

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई

ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर

18002336295/07312445333

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की ग्राहक सेवा नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. शिकायत भी दर्ज करवा सकते है ग्राहक सेवा अधिकारी के द्वारा

ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये?

नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर के शिकायत दर्ज करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट लिंक पे आये. Online Complaint
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी, सब कुछ भर दे.
  • सब कुछ भर देने के बाद, सबमिट पे क्लिक करे

ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये?

  • इस तरह से आप ने शिकायत दर्ज कर दी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

IFSC कोड कहा से कहा मिलेगी?

बैंक की ऑफिसियल साइट पे आये: https://mpgb.co.in/branchlist.php

अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे?

इस नंबर 8010968293 पे मिस कॉल कर के

बैंक टोल फ्री नंबर?

18002336295

शिकायत कैसे करे?

इस लिंक के जरिये: Complaint

मेरे मन में अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से पूछे: 18002336295/07312445333

तो यह थी Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड के बारे

यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

आप का दिन मंगलमय हो

Rohit

Leave a Comment