क्या आप ने भी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दिया है? और आवेदन दिए हुए १५-२० दिन से अधिक होने पे भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तो आप सही जगह पे आये है. इस तरह की दिक्कत बहुत लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इसके बहुत सारे कारण हो सकते है इसलिए चिंता करने की बात नहीं है. पिछले कुछ दिनों से डेबिट कार्ड नहीं प्राप्त होने वाली समस्या बढ़ गयी है. अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा की क्या करना चाइये? इस ATM कार्ड का स्टेटस पता करे घर बैठे पोस्ट के जरिये कुछ तरीके देखेंगे जिससे आप को जरूर मदद मिलेगी.
अब कार्ड आने में इतने देरी क्यों हो रहा है?
कुछ दिन पहले सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारन एटीएम कार्ड की सप्लाई में देरी आ रही है
मेरा एटीएम कार्ड कहा तक पंहुचा?
नीचे हमलोग कुछ तरीके देखेंगे जिसके जरिये आप पता लगा सकते है एटीएम कहा तक पहुंची.
यदि कोई एक तरीके काम नहीं आ रहे तो दूसरी कर के जरूर देखे.
बैंक कोई भी हो किन्तु ये तरीके जरूर आप को मदद करेंगे.
स्पीड पोस्ट कन्साइनमेंट नंबर द्वारा
आम तोड़ पे हर बैंक भारतीय डाक द्वारा ही एटीएम कार्ड आप के रजिस्टर एड्रेस पे भेजते है.
कार्ड डिस्पैच हो जाने के बाद, रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एप्लीकेशन भरते वक़्त दिए हुए नंबर पे स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग नंबर भेजी जाती है.
ये नंबर बैंक और इंडिया पोस्ट दोनों के द्वारा ही भेजे जाते है. SMS के जरिये प्राप्त होती है जो नीचे एक सैंपल SMS दिखाया गया हुआ है.
इस Consignment Tracking नंबर को कही लिख ले या कॉपी कर के रख ले.
- अब इंडिया पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पे आये. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग लिंक इस लिंक पे क्लिक कर के.
- अब अपना SMS पे प्राप्त ट्रैकिंग नंबर को यह दर्ज करे, कॅप्टच डाले और फिर सर्च (Search) पे क्लिक करे.
- इसके बाद पूरा विवरण आ जाएगी. जिसमे देख सकते हो कार्ड कहा तक पहुंची.
यदि आप का खाता SBI में है तो SBI Yono मोबाइल एप्लीकेशन या फिर नेट बैंकिंग के भी जरिये कर सकते है.
यदि ट्रैक करने के बाद दिख रही है की आप को कार्ड बिना डिलीवर किये वापस भेज दिया जा रहा है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराये.
हो सकता है की पोस्ट ऑफिस वाले बिना डिलीवर का कोर्सिस किये या फिर आप का नंबर पे फ़ोन नहीं लगा होगा आदि कारणों के चलते वापस कर दिया हो.
शिकायत दर्ज करने के बाद हेड ऑफिस से तुरंत दुबारा डिलीवर करने की कोर्सिस की जाती है.
India Post Online Complaint Kare
इस लिंक पे जा के कंप्लेंट दर्ज करे.
यदि आप को कार्ड नहीं मिली. कंप्लेंट मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे शिकायत का जल्दी हल निकलेगा.
ATM Card Expire होने पे क्या करे?
ग्राहक सेवा के द्वारा
हर बैंक में कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए एक टीम रहती है.
जो अपने ग्राहक के किसी भी परेशानी दूर करने की कोर्सिस करते है.
तो आप उनसे बात कर के भी कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है. कॉल लगाने के बाद आप से ३-४ सवाल पूछे जायेंगे वेरिफिकेशन के लिए.
और फिर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पूछ ले. आप को ट्रैकिंग नंबर भी मिल जाएगी जिसके बाद मौजूदा स्टेटस देख सकते है इंडिया पोस्ट के वेबसाइट से
किसी भी बैंक की कस्टमर नंबर पाने के लिए हमारे वेबसाइट पे सर्च करे या फिर कमेंट कर के हमसे पूछे
जो भी बैंक में आप का अकाउंट है उनके टोल फ्री नंबर पे कॉल करे
ब्रांच में जा के पता करे
ऊपर दिए गए तरीके के जरिये भी यदि स्टेटस का पता नहीं लगा पा रहे तो ब्रांच में जा के पता लगा सकते है.
ब्रांच मे जाये और उन्हें बताये की आवेदन दिए ३-४ हफ्ते से ज्यादा हो गए और अब तक डेबिट कार्ड की स्तिथि का कुछ पता नहीं है.
उसके बाद ब्रांच अधिकारी स्टेटस चेक कर के जरूर मदद करेंगे.
PNB एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या ऊपर दिए तरीके 2024 में काम आएंगे?
जी हाँ
कितने दिन में एटीएम कार्ड आती है?
आम तोड़ पे 10-15 दिन में
मुझे अब तक कार्ड प्राप्त नहीं हुई?
कार्ड प्राप्त नहीं होने के बहुत से कारण हो सकते है. ऊपर दी गयी तरीके से पता करने की कोर्सिस करे
अब कार्ड आने में इतने देरी क्यों हो रही है?
कुछ दिन पहले सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारन एटीएम कार्ड की सप्लाई में देरी आयी है
क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हु?
जी हाँ. किन्तु पहले देख ले की कही २ कार्ड आप के अकाउंट में इशू नहीं हो गयी. इससे ये होगा की २ चार्ज कटेंगे
सारांश
यदि ऊपर दिए गए कोई भी तरीके काम नहीं कर रहे है तो दुबारा कार्ड अप्लाई कर ले. किन्तु ध्यान रहे की २ कार्ड इशू नहीं हुई होनी चाइये आप के अकाउंट में नहीं तो २-२ चार्ज काटेंगे.
दुबारा अप्लाई करने के पहले कस्टमर केयर सपोर्ट पे कॉल कर के पता कर ले.
इसके अलावा भी नहीं आ रही तो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे.
ईमेल के जरिये भी कंप्लेंट भेज सकते है.
आप अपने ईमेल पे बैंक की बड़े अधिकारी को भी रख सकते है ताकि जल्द एक्शन हो
तो यह थी ATM कार्ड का स्टेटस पता करे घर बैठे के बारे.
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अछि लगी हो
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024