ATM Card Expire होने पे क्या करे 2024?

क्या आप का भी एटीएम कार्ड Expire हो गया है या होने वाले है? यदि हाँ तो आप सही जगह पे आये. कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने पे बहुत से लोग घबरा जाते है पर यह आम बात है. हर कार्ड की एक सीमा होती है और सब के साथ होता है. इसमें कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं है. इस पोस्ट के जरिये हर एक पहलु को हमलोग विस्तार से देखेंगे. जिसके बाद आप आराम से सही फैसला ले पाएंगे. तो चलिए इस ATM Card Expire होने पे क्या करे? पोस्ट के बारे जानते है विस्तार से. इस जानकारी को इंग्लिश में पढ़े: How to Get a New ATM Card If Your Old One Has Expired?

ATM Card Expire होने पे क्या करे?

Expiry Date कैसे पता करे?

हर एटीएम/डेबिट कार्ड पे ही expiry महीने और साल लिखा रहता है. किसी भी कार्ड के आगे की और एक भविस्य का महीने और साल लिखी रहती जो की एक्सपायरी डेट रहती है. उसी को देख के आप पता लगा सकते है कब आप की कार्ड बंद होने वाली है. Valid Upto या Expiry Date के नाम से लिखी रहती है जो नीचे देख सकते है

Expired ATM Card

ऊपर दिए फोटो से पता लग रहा है की डेबिट कार्ड का २०२२ के मई महीने में वैधता खत्म हो गयी है. इसके बाद से उस कार्ड को इस्तेमाल में नहीं ले सकते है.

नया एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे कार्ड Expire होने पे? डेबिट कार्ड Renew करवाए 2024

सबसे पहले में बता दू की कार्ड expire होने पे आप को नया एटीएम कार्ड अप्लाई करना होता है. आम तोड़ पे बैंक खुद से कार्ड नहीं भेजती है. ऐसे कुछ ही बैंक है जैसे SBI, Axis आदि जो खुद से आप के रजिस्टर एड्रेस पे भेज देते है कार्ड की वैधता ख़त्म होने पे. अन्यथा जैसे नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट देते है ठीक उसी तरह से नया कार्ड बनवा ले.

नीचे दिए तरीके के माध्यम से कार्ड अप्लाई करे. नीचे इस पोस्ट में हमने बहुत से तरीके के बारे बताया है जिसके जरिये कार्ड बनवा सकते है. यह तरीके किसी भी बैंक में काम करेंगे.

Method 1: नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से | Through Net/Mobile Banking

यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो सबसे आसानी से इसी के जरिये रिक्वेस्ट दे सकते है. नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर के कार्ड सेक्शन पे जा के Apply New ATM/Debit Card ऑप्शन के जरिये अप्लाई कर ले. अप्लाई करने के ३-४ हफ्ते के अंदर आप को अपनी रजिस्टर एड्रेस पे कार्ड डेलिवेरी कर दी जाएगी.

कार्ड डिलीवर होने के बाद ४ अंको का पिन सेट कर के उसको इस्तेमाल में ले सकते है. पिन नेटबैंकिंग, IVRS या फिर एटीएम मशीन के जरिये बना ले.

Method 2: कस्टमर केयर द्वारा | Customer Care

आप अपने बैंक के कस्टमर केयर टीम को कॉल कर के भी नए कार्ड बनवाने के लिए रिक्वेस्ट डलवा सकते है. ग्राहक सेवा वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर नए कार्ड की रिक्वेस्ट प्लेस कर देंगे.

कार्ड अप्लाई होने के बाद, SMS के द्वारा आम तोड़ पे कन्फर्मेशन भी मिलती है. और फिर कार्ड जब हेड ऑफिस से भेजा जाता है उसका ट्रैकिंग ID भी भेजा जाता है. Tracking ID से कार्ड कहा तक पंहुचा उसका पता लगा सकते है. इस पोस्ट के जरिये स्टेटस देखे: ATM कार्ड का स्टेटस पता करे घर बैठे

Method 3: ब्रांच के जरिये | Visiting Branch

ऊपर दिए तरीके से यदि नहीं हो पा रहा तो अंतिम विकल्प है ब्रांच जाना। आप अपने पुराने कार्ड को साथ ले जाये और उनसे बोले की आप की कार्ड expire हो गयी है जिसके चलते इस कार्ड से कोई ट्रांसक्शन नहीं हो पा रही है. इसके बाद आप के लिए ब्रांच अधिकारी नया कार्ड अप्लाई कर देंगे. ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए एप्लीकेशन लेटर

एटीएम कार्ड Expire होने पे एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे? | Application Letter for Requesting New Debit Card

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – नया ATM कार्ड एक्सपिरे होने पे

दिनांक: XX.XX.XXXX

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना ATM कार्ड फिर से चालू कराना है। जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे ATM कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया ATM कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल नंबर )
दिनांक – ………………


(Sign करें)


ग्रामीण बैंक के पासबुक खत्म होने पे क्या करे?

एप्लीकेशन इंग्लिश में | New ATM Card Request Application

To,
The Branch Manager,
Bank Name, Branch
Subject – Renew my ATM Card

Date: XX.XX.XXXX

Dear Sir,

With due respect, I want to state you that I am a customer of your bank and my ATM card has expired. So, I am not able to use this card anymore.

So, please issue a (Rupay, Master Card, Visa) ATM card as soon as possible. I will be highly thankful to you.

Yours Truly
Name:
Account Number:
Mobile No.:
Date:


Sign:


Application Letter for Requesting New Debit Card

आम तोड़ पे सभी ग्रामीण बैंक में आवेदन दे के ही नए कार्ड का रिक्वेस्ट दे सकते है. पूरी तरीके से डिजिटल नहीं होने के कारण अभी ग्रामीण बैंको में नेटबैंकिंग, ऑनलाइन आवेदन की फैसिलिटी नहीं है. आने वाले वर्षो में यह भी फैसिलिटी आ जाएगी.

इसलिए यदि आप का खाता ग्रामीण बैंक में है तो ऊपर दिए एप्लीकेशन लेटर के सहारे एप्लीकेशन लिख के अपने होम ब्रांच में जमा करवाए. आवेदन देने के २-३ हफ्तों के अंदर कार्ड की प्राप्त हो जाएगी.

बिना नाम वाला कार्ड ब्रांच पे उपलब्ध होने पे साथ-साथ भी मिल जाता है.

यदि नाम लिखा वाला कार्ड चाइये तो उसके लिए २-३ हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

Method 4: एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | ATM Card Request Form

अधिकतर बैंक में एटीएम/डेबिट कार्ड आदि अप्लाई करने के लिए अलग से फॉर्म भी बना के रखते है. कार्ड एक्सपिरे होने पे अपना होम ब्रांच जाये आधार और पैन कार्ड के साथ.

ब्रांच पे जा के नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म मांगे. फॉर्म को पूरा अच्छे से भर के जमा करे.

इस तरीके से भी नए कार्ड का आवेदन दे सकते है.

Method 5: IVRS के जरिये

कुछ प्राइवेट बैंक IVRS के जरिये भी एटीएम कार्ड अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करती है. बैंक के टोल फ्री नंबर पे कॉल लगा के उनके IVRS को फॉलो कर के नए कार्ड की रिक्वेस्ट दे सकते है.

एटीएम कार्ड मिल जाने के बाद उसे चालू कैसे करे?

उसी बैंक के किसी नजदीकी एटीएम मशीन पे जा के पिन सेट करे. या फिर इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी चालू कर सकते है. 4 अंक के पिन सेट करने के बाद.

पुराने एटीएम कार्ड को क्या करे?

Expired एटीएम कार्ड को आप नष्ट कर दे. इससे यह होगा की कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पायेगा भले कार्ड expire हो चुकी हो. कार्ड को तोड़ के फेक दे जिससे इसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाए.

Cheque Book खत्म होने पे क्या करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | (FAQs)

क्या ऊपर दिए तरीके 2024 में काम आएंगे?

जी हाँ

कार्ड बंद हो जाने पे क्या करे?

नया कार्ड बनवाये

एटीएम कितने साल तक वैलिड होता है?

हर एटीएम कार्ड की वैधता अलग-अलग होता है. ध्यान दे, एटीएम कार्ड की वैलिडिटी एटीएम के प्रकार पर निर्भर करता है.

क्या मैं एक्सपायर्ड एटीएम कार्ड से पैसा से पैसे निकाल सकता हूं?

नही, एक्सपीरेड एटीएम कार्ड से पैसा नही निकाल सकते है. डेबिट कार्ड Expire होने के बाद इसके सभी सर्विसेज को बंद कर दिया जाता है.

नया कार्ड का क्या चार्ज है?

हर बैंक की शुल्क में थोड़ा सा अंतर रहता है जो की १५०-२०० के अंदर होता है सालाना

ग्रामीण बैंक में नया कार्ड कैसे अप्लाई करे?

एप्लीकेशन जमा कर के

क्या में एक्सपिरे होने के पहले अप्लाई कर सकता हु?

हाँ

एटीएम कार्ड नयी लेने के लिए क्या करे?

नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से अप्लाई करे या फिर ब्रांच के द्वारा रिक्वेस्ट डाले

एप्लीकेशन जमा करने पे हो जाएगी?

जी हाँ

ग्राहक सेवा मेरे लिए अप्लाई कर सकते है?

हाँ

कार्ड कितने दिन में आ जाएगी?

३-४ हफ्ते के अंदर

कार्ड नहीं आने पे दुबारा अप्लाई कर सकते है?

हाँ

एक्सपायरी की जानकारी हर तरह की कार्ड में लिखा रहता है?

हाँ. आप को एक्सपायरी महीना और साल हर कार्ड के ऊपर की और दिख जायेगा.

क्या मुझे साथ-साथ नया कार्ड मिल सकता है?

हाँ, यदि बिना नाम छपे वाले कार्ड लेना है तो.

एक से ज्यादा कार्ड अप्लाई हो जाने पे क्या करे?

ग्राहक सेवा या ब्रांच से बात कर के एक को कैंसिल करवा दे.

कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?

अपने अनुसार चुने जो सबसे आसान लगे.

सारांश | Summary

इस आर्टिकल के जरिये हमने देखा की यदि कार्ड की वैधता ख़त्म हो गया है तो कैसे नए कार्ड की रिक्वेस्ट डाल सकते है. ऊपर हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे। कोई भी तरीके के द्वारा नया कार्ड बनवा सकते है अपने सुविधा अनुसार. यदि नाम वाला कार्ड चाइये तो उसको अप्लाई करने के बाद २-३ हफ्ते के अंदर रजिस्टर एड्रेस पे एटीएम प्राप्त होता है. वही बिना नाम छपे वाले कार्ड लोगे तो साथ-साथ बैंक इशू कर के देते है. जिसे आप उसी वक़्त से इस्तेमाल में ले सकते है. आप को जो भी सही लगे बैंक वाले को बता सकते हो.

यदि खाता किसी ग्रामीण बैंक में है तो एप्लीकेशन लेटर दे के ही कार्ड की रिक्वेस्ट डाल सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने की फैसिलिटी अभी उपलब्ध अधिकतर ग्रामीण बैंको में नहीं है. उम्मीद करता हु यह ATM Card Expire होने पे क्या करे आर्टिकल आप सबको अच्छा लगा हो.

तो यह थी ATM Card Expire होने पे क्या करे? के बारे.

उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट अच्छी लगी.

धन्यवाद.

Rohit

2 thoughts on “ATM Card Expire होने पे क्या करे 2024?”

Leave a Comment