नमस्कार दोस्तों. क्या आप का भी नाम किसी कारन से गलत हो गया बैंक खाते में? यदि हाँ तो आप सही जगह आये है. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कैसे हमलोग ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से नाम सही करवा सकते है. खाते में सही नाम होना बहुत ही जरुरी है. गलत होने पे पैसा की लेन-देन कभी भी रुक सकती है. इसके अलावा नॉमिनी को भी पैसा मिलने में बहुत दिक्कत आती है. इन सब चीज़ो के मद्देनज़र रखते हुए जितना जल्द हो सके अपना नाम सही करवा ले. एप्लीकेशन के साथ आप को एक identity प्रूफ देनी होगी. तो चलिए जानते है इस बैंक खाते में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र पोस्ट के बारे विस्तार से.
एप्लीकेशन लेटर बैंक खाते में नाम सही करवाने के लिए 2024
नीचे दी गयी आवेदन का सहारा ले के अपने होम ब्रांच में एप्लीकेशन जमा करे ID प्रूफ के साथ
नोट: जहा कहा भी नीचे मोटी अक्षरों में लिख़ी है वहा अपना जानकारी डाले
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम,
ब्रांच, जिला, राज्य
दिनांक: 01.01.2024
विषय :- बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है और मैं आपकी बैंक का पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या (यहां पर अपना खाता संख्या लिखे) है। मेरे बैंक खाते में मेरा नाम (गलत नाम लिखे) है, जबकि मेरे बाकि सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम– (सही नाम लिखे) है। आगे कुछ समस्या नहीं आये इसके कारण मैं अपने बैंक के खाते में अपना नाम सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाना चाहता हूँ।
बदलाव करने का विवरण
गलत नाम – गलत नाम लिखे
सही नाम – सही नाम लिखे
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्द ही मेरे बैंक खाते में मेरा नाम मेरे सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
पुष्टि हेतु आधार कार्ड और पैन कार्ड का छाया पत्र आवेदन के साथ संलगन है
धन्यवाद,
अपना सही नाम लिखे
खाता संख्या : xxxxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर : xxxxxxxxxx
हस्ताक्षर :- ——————
नोट: एप्लीकेशन के साथ आधार और पैन कार्ड फोटोकॉपी जरूर लगाए. आधार कार्ड में कोई दिक्कत है तो वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि लगा सकते है
Sample Application Letter | ग्रामीण बैंक में नाम सही करवाने हेतु आप्लिकेशन लेटर
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक,
जयपुर, जयपुर, राजस्थान
विषय :- बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम शिव कुमार है और मैं आपकी बैंक का पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या 2808000100012345 है। मेरे बैंक खाते में मेरा नाम शिवा कुमार है, जबकि मेरे बाकि सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम– शिव कुमार है। आगे कुछ समस्या नहीं आये इसके कारण मैं अपने बैंक के खाते में अपना नाम सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाना चाहता हूँ।
बदलाव करने का विवरण
गलत नाम – शिवा कुमार
सही नाम – शिव कुमार
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्द ही मेरे बैंक खाते में मेरा नाम मेरे सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
पुष्टि हेतु आधार कार्ड और पैन कार्ड का छाया पत्र आवेदन के साथ संलगन है
धन्यवाद,
शिव कुमार
खाता संख्या : 2808000100012345
मोबाइल नंबर : 9957112345
हस्ताक्षर :- ——————
ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे
इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे | English Application Letter Bank में नाम सही करने के लिए
The Bank Manager
Branch Name
Bank Name
Address of the branch
Subject: Requesting a Name Correction
Respected Sir/Madam,
I am (your name), and I have a savings account in your branch with account number (mention your account number). I would like to bring to your attention that the spelling of my name is wrong in bank account records. So, I request that you update the correct name in my account. I have enclosed all the supporting documents along with the letter for your reference.
Wrong Name: Old Name
New Name: Correct Name
I request that you kindly update my name as mentioned above and update the bank records. I would be grateful if this could be reflected in all bank records as soon as possible.
Thank you.
Yours faithfully,
Your Name
Account Number:
Mobile Number:
Signature:
नोट: एप्लीकेशन के साथ ID प्रूफ जरूर जमा करे
बैंक खाते में ऑनलाइन नाम कैसे सही कराये 2023?
बैंक खाते में नाम सही करने का फ़िलहाल कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए अपने ब्रांच में जा के एप्लीकेशन देना अनिवार्य है.
ATM Card Expire होने पे क्या करे?
दस्तावेज बैंक खाते में नाम सही करने के लिए
नीचे दी गए दस्तवेज की सूचि में से कोई भी जमा दे सकते है
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
वोटर ID
राशन कार्ड
पैन कार्ड इत्यादि
Application Letter for Name Correction in Bank Account PDF
एप्लीकेशन लेटर नाम सही करने के लिए बैंक खाते में पीडीएफ डाउनलोड करे
ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
नाम करेक्शन की कोई चार्ज है?
नहीं
क्या ऊपर दिए तरीके 2024 में काम आएंगे?
जी हाँ
कितने दिन में हो जाती है?
बैंक २-३ दिन के अंदर कर देते है
कौन सा डॉक्यूमेंट देना होगा?
आप आधार कार्ड दे सकते है
आवेदन देने के बाद भी सही नहीं होने पे क्या करे?
दुबारा एप्लीकेशन दे और ब्रांच मैनेजर से रिक्वेस्ट करे
एप्लीकेशन कौन सा भाषा में लिखे?
अपने अनुसार हिंदी/इंग्लिश किसी में लिख सकते है
ऊपर दिए गए पीडीएफ का इस्तेमाल कर सकते है?
जी हाँ
तो यह थी बैंक खाते में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र के बारे
उम्मीद करतु हु आप को यह पोस्ट अछि लगी हो.
धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024