नमस्कार दोस्तों. क्या आप भी खाते से लिंक मोबाइल नंबर बदलना या अपडेट करना चाहते है? यदि हाँ तो आप सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की कैसे हम लोग ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल नंबर नंबर अपडेट कर सकते है. इसके लिए बस शर्त है की आप के पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाइये. इस तरीके के जरिये बस आप नंबर बदल सकते है, रजिस्टर या लिंक नहीं. रजिस्टर या लिंक करने के लिए ब्रांच में एप्लीकेशन देना अनिवार्य है जो आप यह सीख सकते है: मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?. यह बहुत ही आसान है और तुरंत कर सकते है. तो चलिए जानते है इस Central Bank of India में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे पोस्ट के बारे विस्तार से
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कैसे करे? | Central Bank of India Online Mobile Number Update 2024
नोट: फ़िलहाल यह सुविधा बस नेट बैंकिंग अकाउंट में मौजूद है. और इसके जरिये बस आप नंबर बदल सकते है.
- सबसे पहले बैंक के नेटबैंकिंग पेज पे आये. ऑनलाइन नेटबैंकिंग लिंक
- अब अपना User ID और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर ले. यदि यूजर ID नहीं पता है तो इसे पढ़े: CIF नंबर ऑनलाइन पता करे
- लॉगिन हो जाने के बाद, प्रोफाइल सेटिंग मेनू पे जाये और उसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर ऑप्शन पे क्लिक करे
- अब अगली स्क्रीन पे एटीएम/डेबिट कार्ड की जानकारी भरनी होगी. अपनी डेबिट कार्ड की अंतिम ६ अंक, एक्सपायरी मंथ और ईयर, date of birth दर्ज कर के सबमिट बटन पे क्लिक करे. यह सारी जानकारी आप को अपनी डेबिट कार्ड के आगे की और मिल जाएगी.
- अब पुराने मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP दर्ज करे. कंट्री कोड (IN) चुन के नया मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- अगले स्क्रीन पे, नए मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डाल के Update पे क्लिक करे.
- मोबाइल नंबर अपडेट सक्सेस का मैसेज दिख जायेगा स्क्रीन पे. इस तरह से नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा २४ के अंदर.
नेटबैंकिंग कैसे चालू कराये?
नेटबैंकिंग आप डेबिट कार्ड के जरिये चालू करवा सकते है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?
नेटबैंकिंग के जरिये
इसकी कोई चार्ज है?
नहीं
नेटबैंकिंग नहीं होने पे कैसे करे?
ब्रांच जा के
कितने समय में हो जाती है?
२४ घंटे के अंदर अपडेट हो जाती है
मेरे मन में कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से पूछे: 1800221911
तो यह थी के Central Bank of India में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे बारे
धन्यवाद!
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
मोबाइल नंबर सेंड करो ना है मोबाइल नंबर अपडेट कराना है
Hi Raj Ji,
Branch me ja k application de
7620920371
राजकुमार/2999268139,7805841113, कराना है अपडेट कराना है
545181869704
Ravindra aantaram deore 3985121321 mo.7620920371 .sentar byank of endiya
9334407086