Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेंट करे

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये सबसे पहले हमलोग देखेंगे कंप्लेंट के बारे. किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट को ले के दिक्कत होने पे कॉल या ईमेल भेज के कैसे शिकायत कर सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट करना भी सीखेंगे. अंत में बैंक की IFSC कोड भी मिलेगी जो की नेफ्ट, RTGS, IMPS इत्यादि करने में काम आती है. तो चलिए जानते है Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेंट करे पोस्ट के बारे विस्तार से.

मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे

Vidharbha Konkan Gramin Bank Complaint Kare

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक ऑनलाइन कस्टमर Query

अकाउंट होल्डर के लिए

यदि आप के मन में किसी भी प्रकार की सवाल है तो पूछ सकते है. इसके लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे.

Online Customer Query

Vidharbha Konkan Gramin Bank Online Query

ऊपर दिए गए कस्टमर क्वेरी लिंक पे क्लिक करने पे एक फॉर्म खुल के आएगी. इसमें आप अपना नाम, अकाउंट नंबर, पैन, ब्रांच आदि और क्वेरी में अपना सवाल लिख के सबमिट पे क्लिक करे. इसके बाद हो सकता है की बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करे इस विषय में.

Vidharbha Konkan Gramin Bank Missed Call Balance Number

यदि आप बैंक के अकाउंट होल्डर नहीं है तो जनरल General Query Tab पे क्लिक करे

इस फॉर्म में भी उसी तरह नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, क्वेरी में अपना सवाल भर के सबमिट कर दे.

Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेंट करे

ग्रामीण बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे

Regional Offices के एड्रेस और फ़ोन नंबर

HO, Regional Offices Address and Contact Numbers

VKGB HO Email ID: [email protected]

VKGB Regional Offices Contact Numbers

ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे

VKGB ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट

बैंक आप को ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट का करने ऑप्शन देती है. इसके जरिये आप सर्विस रिक्वेस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म के जरिये बोल सकते है और फिर बैंक आप को ईमेल के माध्यम से संपर्क करेगा.

Online Service Request

Vidharbha Konkan Online Service Request

ऊपर दिए गए लिंक पे जाए. एक फॉर्म खुल के आएगी, इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि भरे और मैसेज बॉक्स में आप को जो भी सर्विस चाइये उसे लिखे.

उसके बाद सबमिट पे क्लिक कर दे.

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर

Vidharbha Konkan Gramin Bank IFSC कोड

BKID0WAINGB

Vidharbha Konkan Gramin Bank IFSC Code for All Branches

ऊपर दी गयी बैंक की IFSC है. इस आईएफएस कोड के जरिये आप NEFT, RTGS, IMPS आदि तरीके के पेमेंट कर सकते है.

Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक का दूसरे ब्रांच का IFSC क्या है?

VKGB बैंक की हर ब्रांच का IFSC एक ही है- BKID0WAINGB

फीडबैक दे सकते है इस लिंक के जरिये: VKGB Feedback

तो यह थी इस Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेंट करे पोस्ट के बारे.

कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है. और HindiBanking.in पे आते रहे

उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.

Rohit

Leave a Comment