Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

क्या आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा रहे है? यदि नहीं तो चिंता की बात नहीं है. आज हमलोग आये है internet बैंकिंग के बारे जानकारी ले के आये. नेटबैंकिंग की रजिस्ट्रेशन से ले के लॉगिन की हर जानकारी मिलेगी आज के इस पोस्ट में. नेटबैंकिंग के मदद से बहुत से ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते है घर बैठे. यह बहुत ही अच्छा फैसिलिटी है. तो चलिए समझते है इस Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे पोस्ट को विस्तार से.

Vidharbha Konkan Gramin Bank Missed Call Balance Number

क्या में ऑनलाइन Internet Banking सेवा को चालू करवा सकता हु?

नहीं

क्या-क्या चाइये?

खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाइये

यूजर ID, पासवर्ड (जिसके बारे नीचे बताये गया है)

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग अप्लाई कैसे करे? | Registration Process

Vidharbha Konkan Gramin Bank में इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच में रिक्वेस्ट देना होगा एप्लीकेशन फॉर्म के जरिये.

तो सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे ले.

Download Internet Banking Request Form

ऊपर वाली फॉर्म को प्रिंट निकाल ले या फिर ब्रांच से भी ले सकते है.

Vidharbha Konkan Gramin Bank Internet Banking Registration Form

फॉर्म को पूरी अच्छे से भर ले. फण्ड ट्रांसफर फैसिलिटी में Yes को tick करे ट्रांसक्शन फैसिलिटी को avail करने के लिए. जिससे किसी को पैसा भी भेज पाएंगे नहीं तो बस View का फैसिलिटी मिलेगी.

यूजर ईद भी खुद से बना के लिख दे नियम को फॉलो करते हुए.

फिर अंत में हस्तचार कर के फॉर्म को ब्रांच में जमा दे.

फिर आप को 2-3 हफ्ते में पोस्ट के जरिये User ID और Password (लॉगिन और ट्रांसक्शन पासवर्ड) मिलेगा. दोनों को संभाल के रखे.

Vidharbha Konkan Gramin Bank Internet Banking Registration

User ID और Password मिलने के बाद क्या करे? | VKGB Internet Banking Activation

जब आप को यूजर ID और पासवर्ड मिल जाएगी, अब Password Acknowledgement फॉर्म भर के जमा करना होगा. इस form के जरिये बैंक को आप यह बता रहे हो की यूजर ID और पासवर्ड मिल चुकी है और अब दोनों को चालू कर दे जिससे की लॉगिन हो सके.

Download Password Acknowledgement Form

Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

फॉर्म को पूरा भर ले.

फॉर्म को पूरा भरने के बाद फॉर्म पे दिए हुए पता पे भेज दे.

उसके बाद जैसे ही हेड ऑफिस पे acknowledgement प्राप्त होगी सर्विस एक्टिवटे कर दिया जायेगा. एक्टिवेशन की जानकारी आप के रजिस्टर्ड ईमेल पे मिल जाएगी.

अब आप नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर सकते है.

लॉगिन कैसे करे? | First Time Internet Banking Login

यूजर और पासवर्ड एक्टिवटे हो जाने के बाद सीधे आप लॉगिन कर सकते है.

  • सबसे पहले के VKGB वेबसाइट पे आये. VKGB Connect पे क्लिक करे.

VKGB Connect

  • VKGB Vonnect पे क्लिक करने पे एक नयी tab खुलेगी.
  • इस पेज पे अपना User ID, Password, Captcha दर्ज करने के बाद सबमिट पे क्लिक करे.

VKGB First Time Internet Banking Login

  • अब नेटबैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा.

पासवर्ड भूल जाने पे क्या करे? | Forgot/Regenerate Password

यदि आप पासवर्ड भूल गए या lock हो गयी है तो नीचे दिए फॉर्म के जरिये अनलॉक या regenerate करवा सकते है.

Download VKGB Forgot/Regenerate Password Form

Vidharbha Konkan Gramin Bank Forgot Password

ऊपर दिए फॉर्म भर के जमा दे और फिर उसके बाद पासवर्ड अनलॉक कर दिया जायेगा बैंक द्वारा. इस फॉर्म के जरिये लॉगिन या ट्रांसक्शन पासवर्ड कोई भी अनलॉक या फिर से बनवा सकते है.

ब्लॉक होने पे पुराने पासवर्ड को ही अनलॉक कर दिया जायेगा वही regenerate करवाने पे नयी पासवर्ड भेजा जायेगा.

User ID नहीं प्राप्त होने पे क्या करे? | Customer Care Support

यदि आप को यूजर ID प्राप्त नहीं हुई है, पासवर्ड भूल गए आदि किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पे नीचे दिए नंबर और ईमेल पे संपर्क करे.

0712-2224319/20/21/22

Email ID: [email protected]

Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेंट करे

तो यह थी इस Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे पोस्ट के बारे

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

Rohit

1 thought on “Vidharbha Konkan Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग चालू करे”

Leave a Comment