पंजाब नेशनल बैंक में भी अब ऑनलाइन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. इंटरेस्ट सर्टिफिकेट हमें बहुत से कामो में जरुरत पढ़ती है जैसे की ITR आदि. इसके जरिये कितना टीडीएस कटा भी जान सकते है. E-Interest Certificates आप डिपाजिट अकाउंट के अलावा हाउसिंग, एजुकेशन लोन का भी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए मोबाइल या नेटबैंकिंग की जरुरत है. तो चलिए है इस PNB Interest Certificate डाउनलोड ऑनलाइन पोस्ट के बारे विस्तार से.
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन
क्या-क्या चाइये
मोबाइल बैंकिंग या नेटबैंकिंग
पंजाब नेशनल बैंक इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करे ऑनलाइन
मोबाइल बैंकिंग से
Path: Login > Other Services > E-Interest Certificates > Select Any > Select FY and Customer ID > Submit > View & Download
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग PNB One App पे लॉगिन कर ले.
- लॉगिन के बाद, Other Services पे जा के E-Interest Certificates पे क्लिक करे.
- अब चुने किस का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है.
- अगले स्क्रीन पे फाइनेंसियल ईयर, कस्टमर ID चुन के Submit पे क्लिक करे.
- अब आप को दिख जायेगा कितना इंटरेस्ट मिला है अब तक. इसके अलावा कितना टीडीएस कटा है.
- डाउनलोड पे क्लिक करने पे पीडीऍफ़ में फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
नेटबैंकिंग से
Path: Login > Manage Accounts > E-Interest Certificates > Select FY & Customer ID > Submit > Ok
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन करे. Net PNB
- लॉगिन करने के बाद, Manage Accounts पे जा के E-Interest Certificates के अंदर चुने.
- अब फाइनेंसियल ईयर, कस्टमर ID चुन के Submit पे क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन पे इंटरेस्ट अमाउंट दिख जायेगा.
- अब डाउनलोड डिटेल्स पे जा के पीडीऍफ़ चुन के Ok पे क्लिक करे.
- इस तरह से टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगी पीडीऍफ़ में.
PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे
हेल्पलाइन नंबर: 18001802222/18001032222
कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.
तो यह थी इस PNB Interest Certificate डाउनलोड ऑनलाइन पोस्ट के बारे.
धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024