PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे 2024

नमस्कार! आज हमलोग देखेंगे की पंजाब नेशनल बैंक में ईमेल स्टेटमेंट कैसे रिक्वेस्ट कर सकते है. अकाउंट स्टेटमेंट हमें बहुत सी चीज़ो में काम आती है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनज़र ये बहुत जरुरी है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते है. स्टेटमेंट आप को प्रतिदिन, साप्ताहिक या फिर महीने के आधार पे प्राप्त कर सकते है. सुविधा अनुसार ईमेल ID या फिर घर पे पोस्ट के जरिये भेज दिया जाता है. इसके लिए आप के पास मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का सुविधा होना चाइये. यदि आप की ईमेल ID दर्ज नहीं है तो कर ले. तो चलिए देखते है: PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे

PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल ID में 2024

निचे हमने एक-एक स्टेप्स के जरिये समझाया है. आप इसे फॉलो कर सकते है:

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पे PNB One एप्लीकेशन खोल ले.
2. एप्लीकेशन खुलने के बाद, सर्विसेज (Services) ऑप्शन पे जाये.

PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे


3. सर्विसेज के बाद, एकाउंट्स (Accounts) ऑप्शन को चुने.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल ID में


4. अब आप को अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (Account Statement Request) की ऑप्शन दिख जाएगी. उसे क्लिक करे.

अब आप को अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (Account Statement Request) की ऑप्शन दिख जाएगी


5. अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर ले. फ्रीक्वेंसी (Frequency) में आप को अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करनी है. स्टेटमेंट आप डेली (Daily), वीकली (Weekly) या मंथली (Monthly) पाना चाहते है.
6. स्टार्टमेन्ट स्टार्ट डेट (Statement Start Date) में कब से स्टेटमेंट चाइये ये दर्ज करना है.
7. और डिस्पैच मोड (Dispatch Mode) में स्टेटमेंट आप कैसे हासिल करना चाहते है उसे चुने.
8. उसके बाद कन्टीन्यूए (Continue) पे क्लिक करे आगे बढ़ने के लिए.

अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए अपने घर पे ऑनलाइन


9. अब आप को स्टेटमेंट मिलना चालू हो जायेगा.

PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे

घर पे कैसे मंगवाए?

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पे PNB One एप्लीकेशन खोल ले.
2. एप्लीकेशन खुलने के बाद, सर्विसेज (Services) ऑप्शन पे जाये.
3. सर्विसेज के बाद, एकाउंट्स (Accounts) ऑप्शन को चुने.
4. अब आप को अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (Account Statement Request) की ऑप्शन दिख जाएगी. उसे क्लिक करे.
5. अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर ले. फ्रीक्वेंसी (Frequency) में आप को अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करनी है. स्टेटमेंट आप डेली (Daily), वीकली (Weekly) या मंथली (Monthly) पाना चाहते है.
6. स्टार्टमेन्ट स्टार्ट डेट (Statement Start Date) में कब से स्टेटमेंट चाइये ये दर्ज करना है.
7. और डिस्पैच मोड (Dispatch Mode) में स्टेटमेंट आप कैसे हासिल करना चाहते है. यह पे आप बी पोस्ट (By post) को चुने

8. स्टेटमेंट घर पे भेज दिया जायेगा.

नोट: ईमेल और घर दोनों पे पाने के लिए बोथ (Both) को चुने.

नोट: नेटबैंकिंग के सहारे भी आप कर सकते है.

PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन

ईमेल ID कैसे रजिस्टर करे?

अपना नेटबैंकिंग अकाउंट खोल ले. उसके बाद अन्य सर्विसेज (Other Services) पे जाए. नई रिक्वेस्ट (New Request) को सेलेक्ट करे. अब ईमेल स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन (Email ID Registration) को चुन के ईमेल ID दर्ज करे.

ईमेल ID कैसे रजिस्टर करे?

हेल्पलाइन नंबर: 18001802222/18001032222

PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करे?

यदि आप को PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे पसंद आयी तो जरूर शेयर करे

हमारे वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद. अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे ज़रूर बताये.

Rohit

Leave a Comment