Gramin Bank Me Loan Kaise Le 2024? | ग्रामीण बैंक में लोन कैसे ले?

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आज के इस नए ब्लॉक में स्वागत है,आज के इस ब्लॉक के माध्यम से मैं आपको यह बताऊंगा कि ग्रामीण बैंक में लोन कैसे लें. ग्रामीण बैंक लोन योजना क्या है अगर आप भी ग्रामीण बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो हमारे साथ आगे तक इस पोस्ट Gramin Bank Me Loan Kaise Le में बन रहे।

भारत देश में अनेक प्रकार के लोन दिए जाते हैं। जरूरतमंद लोग इन लोन को लेते हैं, और बाद में थोड़ी-थोड़ी रकम चुका कर इस लोन को पूरा कर देते हैं यह लोन इसलिए दिए जाते हैं, कि छोटे स्तर के व्यापारियों या फिर कोई भी व्यक्ति अपना काम शुरू करना चाहता है. तो वह इस लोन की धनराशि के माध्यम से अपना बिजनेस शुरू कर सकता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा एक नई लोन योजना चलाई गई है।

जिसका नाम Gramin Bank Yojana है सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के माध्यम से आम आदमी को 9% ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. यह लोन ग्रामीण स्तर के लोगों के लिए काफी लाभदायक है इस लोन की धनराशि प्राप्त करके वह अपना कोई भी नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।

Gramin Bank Loan योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आम आदमी से लेकर किसान तक उठा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए मैं आपको इस Gramin Bank Me Loan Kaise Le से जुड़ी तमाम जानकारियां माहिया करवाता हूं।

Gramin Bank Me Loan Kaise Le

ग्रामीण बैंक लोन योजना 2024

7 दिसंबर 2018 को ग्रामीण बैंक लोन योजना शुरू की गई थी इस योजना के शुरू होते ही छोटे डर के व्यापारियों व किसानों को बहुत अधिक लाभ मिला मिली हुई धनराशि से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी प्राप्त हुई और किसानों को अपनी खेती के लिए पौधे खरीदने में भी मदद मिली और छोटे स्तर के व्यापारियों को अपना एक नया व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली सरकार का ऐसा भी मानना है, कि यह योजना एक बहुत ही अच्छी योजना साबित होगी।

जिससे लाखों लोगों को सरकार की तरफ से सेवा देने का एक मौका मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत यह योजना आती है, इसे 8 अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था। यह लोन RRB,MFI और NBFC कमर्शियल बैंकों द्वारा दिया जाता है।

Gramin Bank loan योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर के सभी बैंकों को बड़े बैंकों के द्वारा स्पॉन्सर किया जाता है, ताकि इन बैंकों के जरिए ग्रामीण स्तर के लोगों या फिर व्यापारियों को लोन की धनराशि मुहैया करवा सके इस लोन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन में काफी हद तक सुधार आएगा और उनको अपना एक नया व्यवसाय मिल जाएगा जो लोग यह लोन लेने में इच्छुक है, और उनके नजदीक कोई भी ग्रामीण बैंक नहीं है, तो वह ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ग्रामीण बैंक योजना से जुड़ी कुछ बातें

योजना का नामGramin Bank Loan Yojana
लॉन्च करने की तारीख7 सितंबर 2018
किसके द्वारा आरंभ हुआकेंद्रीय सरकार द्वारा
योजना से लाभग्रामीण क्षेत्र के लोगों को
योजना का उद्देश्यकम ब्याज दर पर लोगों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन देना
लोन के लिए रजिस्ट्रेशनOnline/Offline
आधिकारिक वेबसाइटअपने ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये

ग्रामीण बैंकों की लिस्ट

नीचे दी गई लिस्ट के अंदर सभी ग्रामीण बैंक को के नाम और वह किस स्टेट में है, यह बताया गया है तो आप जिस स्टेट में रहते हैं, उसे स्टेट के ग्रामीण बैंक से यह तमाम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

S.NoBankState
1Saptagiri Grameena BankAndhra Pradesh
2Deccan Grameena BankTelangana
3Chaitanya Godavari Grameena BankAndhra Pradesh
4Andhra Pragathi Grameena BankAndhra Pradesh
5Baroda Gujarat Gramin Bank           Gujarat
6Uttar Bihar Gramin Bank           Bihar
7Bihar Gramin BankBihar
8Saurashtra Gramin Bank           Gujarat
9Dena Gujarat Gramin BankGujarat
10Kaveri Grameena BankKarnataka
11Pragathi Krishna Gramin Bank           Karnataka
12Karnataka Vikas Grameena BankKarnataka
13Maharashtra Gramin BankMaharashtra
14Kerala Gramin BankKerala
15Puduvai Bharathiar Grama BankPuducherry
16Meghalaya Rural BankMeghalaya
17Malwa Gramin BankPunjab
18Punjab Gramin BankPunjab
19Sutlej Gramin BankPunjab
20Baroda Uttar Pradesh Gramin BankUttar Pradesh
21Tripura Gramin BankTripura
22Pandyan Grama BankTamil Nadu
23Pallavan Grama BankTamil Nadu
24Marudhara Gramin BankRajasthan
25Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin BankRajasthan
26Sarva Haryana Gramin BankHaryana
27Narmada Jhabua Gramin BankMadhya Pradesh
28Sarva UP Gramin BankUP
29Prathama Gramin BankUP
30Meghalaya Rural Bank  Meghalaya

योजना के जरिए आप किन-किन प्रकार के लोन ले सकते हैं

ग्रामीण बैंक के द्वारा कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं.

इनमें से मुख्य पांच प्रकार के लोन आपको दिए जाते हैं, जैसे-

  • आपको अपने घर पर लोन मिल जाएगा (house loan)
  • कर पर लोन मिल जाएगा। (Car loan)
  • आपकी शिक्षा पर लोन मिल जाएगा। (Education loan)
  • मुद्रा लोन भी आपको इसके अंदर मिल जाएगा। (Gold loan)

ग्रामीण बैंक Missed Call बैलेंस इन्क्वारी नंबर | Check All Gramin Bank Account Balance

Gramin Loan Yojana के माध्यम से आपका आवास लोन

अगर आपके घर की मरम्मत अच्छी नहीं है, और आप अपने घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं। और आप कोई नया घर लेना चाहते हैं, या फिर प्लॉट लेकर उसमें घर बनाना चाहते हैं, तो आप ग्रामीण बैंक लोन योजना के माध्यम से home loan आपको 8% से 9% की ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, लेकिन इसके लिए आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना है, लोन लेने के लिए आपका पहले का CIBIL Score मजबूत होना चाहिए यानी कि आपका CIBIL Score 675 से 725 तक होना आवश्यक है।

ग्रामीण लोन योजना के माध्यम से वाहन लोन

अगर आप एक नई गाड़ी लेने के इच्छुक है, तो आपको मैं। यह ज्ञात करवा दूं कि नई गाड़ी लेने के लिए आपको लोन के नियमों के अनुसार आप 36 महीना से लेकर 84 महीने तक का लोन ले सकते हैं.

यह लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर मिल जाएगा जो की मात्रा 9% है। 725 से 800 तक अगर आपका सिविल स्कोर है तो ही आप यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Gramin Bank Loan Yojana के माध्यम से Personal Loan

अगर आप अपने किसी भी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, या फिर अपने कोई छोटे व्यवसाय को बड़े दर पर ले जाना चाहते हैं, और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.

तो आप ग्रामीण लोन योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर 725 से लेकर 900 तक आपका सिबिल स्कोर होना चाहिए 10 से 11 परसेंट के ब्याज दर पर आपको यह लोन प्राप्त हो जाएगा।

ग्रामीण लोन योजना के अंतर्गत Education Loan

पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए यह ग्रामीण लोन सेवा बहुत ही लाभदायक है, इससे जो बच्चे अपने सपनों को पैसों की वजह से पूरा नहीं कर पा रहे थे। वह इस लोन के माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं एजुकेशन लोन के अंदर आपको 7.5 चक लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाता है। 9% या 10% परसेंट के ब्याज दर पर मात्र आपको यह लोन मिल जाता है इस लोन की सहायता से आपके बच्चे उच्च शिक्षा दर प्राप्त कर सकते हैं‍, अगर आपकी लड़की किसी बड़े विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छुक है तो उसे 1% ब्याज दर की छूट भी मिल जाएगी।

Gramin Loan Yojana के माध्यम से मुद्रा लोन

ग्रामीण लोन योजना के तहत आपको अपनी मुद्राओं पर लोन भी बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, इसके लिए आपको PMMY के तहत SMEs (Small and Medium-Sized Enterprises) के बिना संपार्श्विक प्रतिभूति के1000000 रुपए तक का लोन आपको मिल जाएगा इस लोन का ब्याज दर भी मंत्र 9 से 10% तक का है।

ग्रामीण बैंक लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • व्यवसाय का पता
  •  पिछले 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट
  •  जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड

अगर आप भी ग्रामीण बैंक लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज लोन लेने‌ के लिए आवश्यक है.

इसलिए इन सभी दस्तावेजों का होना आपके पास बहुत आवश्यक है, इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आपको लोन दिया जाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह Gramin Bank Me Loan Kaise Le आर्टिकल इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ग्रामीण बैंक लोन योजना से जुड़ी तमाम जानकारी से अवगत कराया है.

अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आए तो उसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और इसे अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रामीण बैंक लोन योजना के बारे में पता चल सके अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

तो यह थी इस Gramin Bank Me Loan Kaise Le पोस्ट के बारे.

जय हिंद जय भारत

धन्यवाद.

1 thought on “Gramin Bank Me Loan Kaise Le 2024? | ग्रामीण बैंक में लोन कैसे ले?”

Leave a Comment