नमस्कार दोस्तों स्वागत है।आज के नए ब्लॉग के माध्यम से हम आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन स्कीम के बारे में विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी राजस्थान से हैं, और इस लोन को लेने में इच्छुक है, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को आखिर तक अवश्य पड़े. इस आर्टिकल में मैं आपको Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Scheme के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक राजस्थान मैं मौजूद ग्रामीण बैंक है 1 अप्रैल 2013 को इस बैंक की स्थापना की गई स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व भारत सरकार का यह बैंक ज्वाइंट वेंचर है. इस बैंक के जरिए वर्तमान में 15 जिलों में 716 अलग-अलग शाखों के माध्यम से अपनी सेवा हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है।
राजस्थान मरुधरा बैंक के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं. जैसे बिजनेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, गोल्ड लोन आदि सभी प्रकार के लोन आप इस बैंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके मन में राजस्थान मरुधरा बैंक लोन को लेकर आपके मन में कई सारे सवाल है. जैसे कि इस लोन का ब्याज दर कितना होगा, लोन को भरने की अवधि कितनी है, लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है, लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए, लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, तो इन सभी सवालों के जवाब मैं। आपको नीचे के आर्टिकल में विस्तार से दूंगा आप हमारे आर्टिकल में आखिर तक अवश्य बने रहे। इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Scheme पोस्ट के अंत तक बने रहे.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन क्या है? Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Kya Hai?
लोन व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने वाला एक लोन है यह एक एंड सिक्योर्ड लोन है. यह लोन आपसे किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी और गारंटी नहीं मानता यह बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी से आपको आसानी से प्राप्त हो जाता है. इस लोन के जरिए आप विवाह का खर्चा, चिकित्सा का खर्चा, उच्च शिक्षा का खर्च इस प्रकार के कुछ अन्य खर्च भी आप इस लोन के जरिए आसानी से कवर कर सकते हैं।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करे
राजस्थान मरुधरा बैंक लोन के कितने प्रकार है | Types of Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan
मुख्य रूप से राजस्थान मरुधरा बैंक के चार प्रकार है. जो कि कुछ इस प्रकार है, कृपया इन्हें ध्यान से पढ़ें।
होम रिनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)
अगर आप अपने घर का रिनोवेशन करना चाहते हैं, तो आप होम लोन रिनोवेशन से प्राप्त हुई धनराशि से आप अपने घर का इंटीरियर अपने घर की मरम्मत और आपके किसी घर में अन्य सुधार कार्य के साथ-साथ फर्नीचर खरीदने के लिए वह फीचर्स के लिए भी आप लोन प्राप्त बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
राजस्थान मरुधरा बैंक लोन के माध्यम से आप अपने घर के रिनोवेशन के लिए 20 लख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अंदर आपका वार्षिक ब्याज दर 11.25 से शुरू होता है, इस लोन के लिए आवेदन पत्र भरते ही जब आपका आवेदन पत्र स्वीकृत हो जाएगा तो उसके बाद बेहतर घंटे के अंदर आपका लोन की धनराशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
हॉलीडे लोन (Holiday Loan)
अगर आप कहीं पर घूमना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है, तो राजस्थान मरुधरा ग्रामीण लोन आपको अपनी छुट्टियां बिताने और घूमने के लिए भी लोन प्राप्त करवाता है. इसके अंदर यह बैंक आपके रेल या फिर एरोप्लेन की टिकट, होटल का किराया, वह कुछ अन्य प्रकार के खर्च कर किए जाते हैं 20 लाख तक का लोन आपको हॉलीडे लोन से प्राप्त हो जाता है, और इस लोन का वार्षिक ब्याज दर 11.25% है।
फ्रेशर फंडिंग (Fresher Funding)
युवाओं के अंदर नौकरी को लेकर बहुत बड़ी समस्या रहती है इसके लिए राजस्थान मरुधरा बैंक ने अपनी पढ़ाई पूरी किए हुए छात्रों और नौकरी की तलाश में जो छात्र जा रहे हैं. उनके लिए फ्रेशर फंडिंग लोन की सुविधा प्राप्त करवाई है. जिसके जरिए छात्रों को ₹1.5 तक का लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाता है, लोन प्राप्त करने की आयु 21 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए अगर आप 21 वर्ष से कम है तो आप यह लोन प्राप्त नहीं कर सकते।
एनआरआई लोन (NRI Loan)
आपको मैं बता दूं कि एनआरआई के लिए भी राजस्थान मरुधरा बैंक लोन प्रदान करवाता है. लेकिन इसके लिए लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, सा आवेदक निया हो सकते हैं 10 लाख तक की राशि आपको निया लोन से प्राप्त हो सकती है, और इसका वार्षिक ब्याज दर 15.49% होता है।
अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पे देखे. RMGB Loan Types
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन की विशेषताएं क्या है | Benefits of RMGB Loan Yojana
हमने आपको नीचे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन की विशेषताएं विस्तार से बताइए कृपया इन्हें ध्यान से पढ़ें।
25 लाख तक की लोन सीमा
जो लोग राजस्थान मरुधरा बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त कर रहे हैं, तो वह व्यक्ति 25 लख रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन राशि से आप अपनी चिकित्सा का खर्चा, एजुकेशन का खर्चा विवाह का खर्चा, वह ग्रह नवीनीकरण का खर्च कवर कर सकते हैं।
लोन के भुगतान की अवधि
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन की अवधि फ्लैक्सिबल है, लोन भुगतान के लिए आपको 12 माह से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है. आप अपने मासिक इनकम के अनुसार EMI बनवा सकते हैं अगर आपकी मासिक इनकम ज्यादा है तो आप बड़ी EMI थोड़े समय के लिए और अगर आपकी मासिक इनकम काम है, तो आप थोड़ी EMI लंबे समय तक बनवा सकते हैं।
आकर्षक ब्याज दर
बैंक आकर्षक ब्याज दर पर लोन जारी करता है, वार्षिक ब्याज दर 9.99% से प्रारंभ अगर आपके पास क्रेडिट स्कोर और जो प्रोफाइल है तो आप कम ब्याज दर पर अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेटरल फ्री लोन
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन एक एंड सिक्योर्ड लोन है, इसके अनसिक्योर्ड होने की वजह से यह कॉलेटरल फ्री है. इस लोन की है, अच्छी बात है कि आपको इस लोन का आवेदन करते समय किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होती और ना ही आपको आपकी कोई वस्तु लोन लेने के लिए गिरवी रखनी होती है।
किसी अन्य बैंक से लोन ट्रांसफर की सुविधा
अगर आपने किसी अन्य बैंक से लोन प्राप्त किया है तो राजस्थान मरुधरा बैंक के माध्यम से आप किसी अन्य बैंक से ली गई लोन राशि को आप इस बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं, ऐसा करने पर आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन की अवधि प्राप्त होती है।
टॉप अप लोन सुविधा
टॉप अप लोन सुविधा भी आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन से प्राप्त हो जाती है, लेकिन यह सुविधा बस इस बैंक मैं मौजूद ग्राहकों के लिए ही अवेलेबल है।
RMGB में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण में लोन अप्लाई कैसे करे? | Apply Loan in RMGB
RMGB ऑनलाइन लोन अप्लाई
फ़िलहाल RMGB में ऑनलाइन लोन अप्लाई करने की सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है.
ब्रांच से कैसे अप्लाई करे लोन?
ब्रांच में जा के बैंक अधिकारी से लोन एप्लीकेशन ले के पूरा भरे अच्छे से. साथ में नीचे दिए आवश्यक दस्तावेज जरूर ले के जाये. बाकी आगे की प्रोसेस के बारे बैंक कर्मचारी विस्तार से जानकारी देंगे.
राजस्थान मरुधरा के माध्यम से आप कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं? | Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Amount
राजस्थान मरुधरा बैंक अपने ग्राहक को 25 लाख से 50 लाख तक का लोन प्रधान करवाती है, जिससे कि वह अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर सके चाहे वह शादी का खर्चा हो, अपने एजुकेशन का खर्चा हो, या फिर अपनी यात्रा का खर्चा हो, कुछ और अन्य खर्चो के लिए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक यह लोन प्रदान करवाता है. लेकिन इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। क्रेडिट हिस्ट्री, न्यूनतम आय और आपकी लोन भुगतान क्षमता अच्छी होनी चाहिए तो आप न्यूनतम ब्याज दर पर अधिक से अधिक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान मरुधरा बैंक लोन से आपको कितना ब्याज दर प्राप्त होता है? | Loan Interest Rate
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से अगर आप लोन लेते हैं, तो इसमें आपका वार्षिक ब्याज दर 9.99% से प्रारंभ है, अगर आपकी जो प्रोफाइल क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको तो आपको न्यूनतम ब्याज दर पर अच्छा लोन प्राप्त हो जाता है, आरबीएल के कस्टमर पहले से ही है, फिर भी आप बाजार के अंदर कई प्रकार की छूट और आकर्षक दर प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Required Documents
लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है इन दस्तावेजों की जांच करके इनके आधार पर आपको लोन दिया जाता है, दस्तावेजों की सूची हमने आपको नीचे विस्तार से दी है।
लोन आवेदन- लोन लेने के लिए आपको आवेदन पत्र सही ढंग से बढ़ाकर उसे प्रस्तुत करना होगा।
फोटोग्राफ- लोन लेने वाले व्यक्ति के कुछ पासपोर्ट साइज फोटोस।
आपकी पहचान का प्रमाण- पहचान के प्रमाण के लिए आपको आपका मतदान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड. पासपोर्ट, पैन कार्ड, इनमें से कोई एक प्रमाण आपको लोन के अंदर देना होगा।
आपके पते का प्रमाण- पते के प्रमाण के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स, पानी, गैस, टेलीफोन, आदि के बिल आपको प्रस्तुत करने होती है, लेकिन इस बात का आप अवश्य ध्यान रखें यह बिल 60 दिन से अधिक पुराने न हो।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह आर्टिकल. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त करवाई है. लोन से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें भी हमने आपको इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Scheme आर्टिकल के अंदर बताई है।
अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें. इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लोन योजना के बारे में पता चल सके.
और अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।
किसी प्रकार की पूछ-ताछ के लिए ग्राहक सेवा इस +912912593100 नंबर पे बात करे. Rajasthan Marudhara Gramin Bank में शिकायत दर्ज करे
तो यह थी आज के इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Scheme पोस्ट में.
जय हिंद जय भारत
धन्यवाद.
- Gramin Bank Mein Kisan Credit Card Kaise Apply Karen? | ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे - October 4, 2023
- Rajasthan Marudhara Gramin Bank Loan Scheme | राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक लोन योजना - October 4, 2023
- Gramin Bank Me Loan Kaise Le 2024? | ग्रामीण बैंक में लोन कैसे ले? - October 2, 2023