नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ Merge के बाद

नमस्कार दोस्तों ! आज हम लोग नए IFSC कोड के बारे जानेंगे. नया IFSC कोड 1 जुलाई से लागू हो चुकी है । जब भी आप को अपने दोस्तों और रिश्तेदार से पैसा भेजना या मंगवाना है तब आप को नयी IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. में इस पोस्ट के जरिया सभी बैंको के Merge के बाद बदले हुए नयी IFSC आप के साथ शेयर करूँगा. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए: नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के

नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के

IFSC कोड क्या होती है?

IFSC कोड ११ अंक एवं लेटर से मिल के बनता है जो पैसे भेजने में इस्तेमाल होता है। इसके मदद से हम NEFT, RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते है।

चलिए सबसे पहले देखते है कौन सा बैंक किसके साथ Merge हुई है.

१. पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

२. अल्लाहाबाद बैंक के साथ इंडियन बैंक

३. सिंडिकेट बैंक के साथ कनारा बैंक

४. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक

कारपोरेशन बैंक के नयी IFSC कोड यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में सम्मलित होने के बाद

दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- Download करे

ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से आप PDF डाउनलोड कर सकते है. इसमें आप को सभी ब्रांच के बदले हुए IFSC कोड मिल जायगी.

पीडीऍफ़ डाउनलोड करने क बाद एक फाइल खुलेगी. जिसमे सबसे लास्ट वाली कॉलम में नयी वाली IFSC कोड दी गयी है.

अब से आप नयी वाली IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये पैसे की लेन देन में. आप CTRL+F शॉटकट माध्यम से किसी ब्रांच का IFSC सर्च कर सकते है इस फाइल से.

Corporation Bank Nayi IFSC Code

ऑनलाइन कैसे पता करे?

सीधे सर्च करे: इस लिंक से

आप ऊपर वाले लिंक के जरिये पुराने IFSC या MICR या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के डायरेक्ट खोज सकते है। पुराने IFSC या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के “Submit” बटन को क्लिक करे।

Nayi IFSC Khoje Online

SMS क जरिये कैसे पता करे?

SMS IFSC “Old IFSC” to 09223008486

आप कस्टमर केयर नंबर पे भी कॉल कर के पूछ सकते है : 18002082244/18004251515/18004253555

Union Bank of India मोबाइल नंबर लिंक

आंध्र बैंक के नयी IFSC कोड यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में सम्मलित होने के बाद

दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- Download करे

ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से आप PDF डाउनलोड कर सकते है, जिसमे आप को सभी ब्रांच के बदले हुए IFSC कोड मिल जायगी.

पीडीऍफ़ डाउनलोड करने क बाद एक फाइल खुलेगी जिसमे सबसे लास्ट वाली कॉलम में नयी वाली IFSC कोड दी गयी है. अब से आप नयी वाली IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये पैसे की लेन देन में. आप CTRL+F शॉटकट माध्यम से किसी ब्रांच का IFSC सर्च कर सकते है इस फाइल से.

Andhra Bank Nayi IFSC Code Merge Ke Baad

ऑनलाइन कैसे पता करे?

सीधे सर्च करे: इस लिंक से

आप ऊपर वाले लिंक के जरिये पुराने IFSC या MICR या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के डायरेक्ट खोज सकते है। पुराने IFSC या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के “Submit” बटन को क्लिक करे.

नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ Merge के बाद

SMS क जरिये कैसे पता करे?

SMS IFSC “Old IFSC” to 09223008486

आप कस्टमर केयर नंबर पे भी कॉल कर के पूछ सकते है : 18002082244/18004251515/18004253555

जानकारी प्राप्त का माध्यम: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया वेबसाइट

सारांश: अब से आप किसी को भी पैसा भेजेंगे या फिर किसी से मंगवाना है तब नयी IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये. पुरानी करने पे आप की पैसा दूसरी के खता मे नहीं जा पाएगा और आप का पैसा अटक भी जा सकता है.

इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है.

यदि आपको ये पोस्ट नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के अछि लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।

Rohit

Leave a Comment