SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए 2024

क्या आप के अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे हर महीने आती है? यदि नहीं तो आप सही जगह पे पहुंचे है. आज हमलोग इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की स्टेटमेंट कैसे देख, डाउनलोड और मंगवा सकते है. ये बहुत ही अछि सुविधा है अपने अकाउंट की सुरक्षा के हेतु। ये बिलकुल ऑनलाइन प्रोसेस और घर बैठे Yono या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये रिक्वेस्ट कर सकते है. हर महीने की पहली तारीख को ईमेल के जरिये अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाता है. तो चलिए जानते है: SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखे 2024?

निचे दी गयी स्टेप्स तो फॉलो करे:

1. सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन मोबाइल पे खोल ले
2. उसके बाद, माय अकाउंट (My Account) ऑप्शन पे जाये। उसके बाद व्यू/डाउनलोड स्टेटमेंट (View/Download Statement)ऑप्शन को दबाये

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए


3. अकाउंट नंबर चुन ले. अब आप को कब से कब तक का देखना है उसे सेलेक्ट करनी है.

State Bank of India Register Email Statement


4. डेट रेंज चुन लेने के बाद, व्यू (View)ऑप्शन को चुने.

Dekhe Online SBI Statement


5. दर्ज की गयी तिथि के अनुसार स्टेटमेंट दिख जाएगी.

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?

स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे?

1. ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर ले.
2. तिथि दर्ज करने के बाद, स्टेटमेंट आ जाएगी.
3. निचे आप को डाउनलोड (Download) का ऑप्शन दिख जाएगी. परमिशन अल्लोव कर दे और स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी.

4. इस स्टेटमेंट को किसी काम में भी आप इस्तेमाल कर सकते है.

डिजिलोकेर एप्लीकेशन पे अपलोड करे

1. डाउनलोड के निचे अपलोड तो डिजिलॉकर (DigiLocker) का ऑप्शन है
2. उसके माध्यम से स्टेटमेंट को डिजिलॉकर एप्लीकेशन पे अपलोड भी कर सकते है.

नोट: ईमेल स्टेटमेंट मंगवाने के लिए ईमेल ID अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.

SBI बंद अकाउंट को चालू करे

अकाउंट स्टेटमेंट को हर महीने ईमेल पे कैसे मंगवाए?

तो चलिए अब देखते है स्टेटमेंट को ईमेल पे रिक्वेस्ट करने के लिए क्या करे

1. सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन मोबाइल पे खोल ले
2. उसके बाद, माय अकाउंट (My Account) ऑप्शन पे जाये। उसके बाद इ-स्टेटमेंट सब्सक्रिप्शन (E-Statement Subscription)ऑप्शन को दबाये.

Register Kare Email Statement

3. अकाउंट नंबर चुन ले. इ-स्टेटमेंट फ्रीक्वेंसी (E-Statement Frequency) पे मंथली (Monthly) को चुन ले
4. अब सबमिट (Submit) पे क्लिक करे. इस तरह से अब हर महीने स्टेटमेंट ईमेल पे भेज दिया जायेगा

अकाउंट स्टेटमेंट को हर महीने ईमेल पे कैसे मंगवाए?

कुछ महत्तापूर्ण जानकारी:

  • स्टेटमेंट रजिस्टर्ड ईमेल पे ही भेजा जायेगा
  • इ-स्टेटमेंट हर महीने की पहली तारीख को भेजा जायेगा
  • कोई स्टेटमेंट नहीं भेजा जायेगा यदि कोई ट्रांसक्शन उस बिच नहीं रहेगी
  • यदि जॉइंट अकाउंट है तो बस प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास ही भेजा जायेगा

SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें

ईमेल ID कैसे रजिस्टर करे?
ईमेल ID ब्रांच जा के रजिस्टर करवा सकते है.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

ऑनलाइन बैंकिंग से कैसे देखे?

1. सबसे पहले ऑनलाइन बैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
2. लॉगिन हो जाने के बाद, माय एकाउंट्स एंड प्रोफाइल (My Accounts & Profile) पे जाए.

SBI Email Statement Mangwaye

3. अकाउंट स्टेटमेंट (Account Statement) का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर के आगे बढे.

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए


4. अब डेट वगैरह दर्ज कर के गो (Go) बटन को दबाये.

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

SBI FD बंद करे ऑनलाइन

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQs)

क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?

जी हाँ

स्टेटमेंट कब आती है?

हर महीने की पहली तारीख को

इसका कोई शुल्क है?

नहीं

ईमेल ईद रजिस्टर्ड नहीं है?

ईमेल ईद रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. पहले ईमेल रजिस्टर करवा ले.

स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे होता है?

स्टेटमेंट डाउनलोड आप ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर के कर सकते है.

SBI Yono के जरिये कर सकते है?

बिलकुल कर सकते है

क्या इसे बंद भी करवा सकते है?

हाँ

ईमेल ईद गलत पढ़ी हुई है?

तो उसे अपडेट करवा ले.

ब्रांच जा के भी करवा सकते है?

जी हाँ. यदि ऑनलाइन में दिक्कत आ रही है तो ब्रांच जा के भी करवा सकते है.

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी रिक्वेस्ट कर सकते है?

हाँ

SBI ग्राहक सेवा नंबर: 18004253800

तो आप को ये SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए पोस्ट कैसे लगी कमेंट कर के ज़रूर बताये. यदि कोई सवाल है तो अवस्य पूछे.

अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे ज़रूर बताये. धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment