नमस्कार दोस्तों. आज हम लोग देखेंगे मध्यांचल ग्रामीण बैंक के बारे. यह एक जॉइंट वेंचर है भारत सरकार, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और गवर्नमेंट ऑफ़ मध्य प्रदेश के बिच. इस पोस्ट के जरिये हमलोग समझेंगे की नेट बैंकिंग में कैसे रजिस्टर और फिर इस्तेमाल कर सकते है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप बहुत सारे सुविधा का लाभ उठा सकते है. हर छोटे चीज़ के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस: मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेटबैंकिंग रजिस्टर करे
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा
फ़िलहाल मध्यांचल ग्रामीण बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग में आप को बस देखने (View Only) की सुविधा मिलेगी. इसके जरिये किसी प्रकार की लेन-देन नहीं कर पाएंगे. बाकि आप अपनी सारे खाता के जानकारी जब मन करे देख सकते है. खाता की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. जिससे आप की खाता की सुरक्षित बरक़रार रहेगी.
बैलेंस इन्क्वारी
स्टेटमेंट देखे और डाउनलोड करे
ट्रांसक्शन इन्क्वारी आदि
नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करे 2024?
नोट: दोस्तों सबसे पहले में बता देता हु की ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. पहली बार जब इस पे रजिस्टर/अप्लाई करोगे तब आप को एक बार अपनी होम ब्रांच जनि पड़ेगी. निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.
1. सबसे पहले नेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले. डाउनलोड
2. इसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकल के भर ले. यह फॉर्म ब्रांच से भी आप जा के ले सकते है.
3. फॉर्म जमा हो जाने के बाद, कुछ दिनों के अंदर यूजरनाम और पासवर्ड दिया जायेगा.
4. यूजरनाम और पासवर्ड मिलने के बाद, लॉगिन कर के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.
Download Madhyanchal Gramin Bank NetBanking Form
रजिस्ट्रेशन चेक कैसे करे?
एप्लीकेशन जमा करने के बाद, आप स्टेटस भी चेक कर सकते है.
यह पे अपना CIF नंबर दाल के चेक (Check) पे क्लिक करे. CIF नंबर पासबुक पे मिल जाएगी. इस तरह से आप को रजिस्ट्रेशन स्टेटस का पता चल जायेगा.
लॉगिन कैसे करे?
यदि आप को यूजरनाम और पासवर्ड मिल गयी है तो लॉगिन कर सकते है.
1. सबसे पहले लॉगिन पेज पे आये. लॉगिन
2. पेज के खुलने के बाद, अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाले. और फिर कॅप्टचा दाल के लॉगिन पे क्लिक करे.
3. इस तरह से लॉगिन हो जाने के बाद, अपने अकाउंट के विवरण देख सकते है.
मध्यांचल ग्रामीण बैंक एटीएम ब्लॉक नंबर
पासवर्ड रिसेट करे
यदि पासवर्ड भूल गए है या फिर बदलने चाहते है तो निचे दी गयी लिंक के मदद से उसे रिसेट कर सकते है.
1. सबसे पहले लॉगिन पेज पे आये. उसके बाद फॉरगॉट/एक्सपीरेड पासवर्ड (Forgot/Expired Password) लिंक पे क्लिक करे.
2. या फिर सीधे पासवर्ड रिसेट पेज पे आये. Password Reset
3. पेज खुलने के बाद, अपना यूजरनाम दाल के सबमिट पे क्लिक करे.
4. फिर आगे बढ़ जाए. इस तरह से आप पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
Madhyanchal Gramin Bank Online Banking Page: NetBanking
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएगी?
नहीं. सबसे पहली बार रजिस्टर करने के लिए ब्रांच जाना होगा.
क्या में पैसा ट्रांसफर कर सकता हु?
फ़िलहाल नहीं. अभी बस View Only Rights उपलध्ब है.
कितने दिन में यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाएगी?
फॉर्म जमा करने के 10-15 दिन के अंदर.
पासवर्ड भूल गया?
यदि आप पासवर्ड भूल गए तो, ऊपर दी गयी लिंक की मदद से रिसेट कर ले.
सारांश
पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद हमें यह समज आया की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए पहली बार हमें ब्रांच जानी है. और फिर यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाने के बाद, ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल आराम से कर सकते है. तो ऊपर दी गयी लिंक के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर के अपने होम ब्रांच में जमा कर दे. उसके बाद लॉगिन कर सकते है. एक्टिवेशन के बाद अपने हिसाब से पासवर्ड रिसेट, स्टेटमेंट डाउनलोड, बैलेंस इन्क्वारी आदि कर सकते है.
तो ये थी मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेटबैंकिंग रजिस्टर करे
यदि कोई सवाल है तो कमेंट कर के हमसे पूछ सकते है.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024