बिहार OGRAS पेमेंट करे ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आए है एक और पोस्ट ले के आप के लिए. इसमें देखेंगे की बिहार गवर्नमेंट की वेबसाइट OGRAS में पेमेंट कैसे करे. निचे हमलोग PNB बैंक की मदद से देखेंगे. बाकि दूसरी बैंक से भी आप कर सकते है. पेमेंट करने के बाद रिसीप्ट भी डाउनलोड कर सकते है. यह बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. तो चलिए देखते है: बिहार OGRAS पेमेंट करे ऑनलाइन

बिहार OGRAS पेमेंट करे ऑनलाइन

ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसीप्ट अकाउंट सिस्टम (OGRAS) मे पेमेंट कैसे करे?

निचे दी गयी स्टेप्स के मदद से कर सकते है:

१. सबसे पहले OGRAS वेबसाइट खोल ले. OGRAS Link
२. अब आप लॉगिन कर ले या फिर पाय/व्यू एस गेस्ट पे (Pay/View as Guest) पे क्लिक करे.

OGRAS Payment Online


३. अब आप को डिपार्टमेंट की जानकारी देनी है जैसे किसकी पेमेंट करनी है. सब कुछ भर दे.
४. पेमेंट डिटेल्स पे आ के इ-पेमेंट को चुने ताकि ऑनलाइन पेमेंट कर सके. फिर बैंक चुने जिसके जरिये पेमेंट करनी है. Captcha दाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

OGRAS Bihar Payment Online


५. मान के चलिए की आप ने PNB चुनी है. तो रिटेल (Retail) चुन लीजिये.
६. अब आप को PNB इंटरनेट बैंकिंग पेज पे भेजा जायगा. अपना यूजर ID और पासवर्ड डाले.
७. फिर अकाउंट नंबर चुने. अब पेमेंट को कन्फर्म करे और ट्रांसक्शन पासवर्ड डाले. इस तरह से आप ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी.

नोट: पेमेंट हो जाने के बाद, रिसीप्ट में आप को GRN, पोर्टल रिफरेन्स नंबर मिलेगी. उसे अपने पास संभल के रखे. इन नंबर के जरिये रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते है और स्टेटस भी जान सकते है.

नोट: यदि ट्रांसक्शन फेल्ड हो गयी है और पैसे काट गयी है तो दुबारा पेमेंट मत कीजिये. अगला दिन तक इंतज़ार कीजिये. और फिर स्टेटस चेक कीजिये. यदि पेमेंट नहीं हुई है तो फिर पेमेंट कर सकते है. और कटी हुई पैसे वापस आ जायेंगे.

OGRAS रिसीप्ट डाउनलोड करे

निचे दी गयी स्टेप्स की मदद से आप चलन देख और डाउनलोड कर सकते है.

१. सबसे पहले OGRAS के वेबसाइट पे जाये. यह क्लिक करे
२. चालान वाली पेज खुल जाने पे डिपार्टमेंट चुने, जिला, कार्यालय भरे. उसके बाद GRN, पोर्टल रिफरेन्स नंबर या फिर मोबाइल नंबर दाल के सर्च बटन को दबाये.

OGRAS रिसीप्ट डाउनलोड करे


३. इसके बाद चालान आ जाएगी और फिर डाउनलोड भी कर सकते है.

नोट: चालान आप GRN, पोर्टल रिफरेन्स नंबर या फिर मोबाइल नंबर के जरिये देख सकते है.

शिकायत कैसे करे

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

१. सबसे पहले OGRAS शिकायत पेज पे आये. यह क्लिक करे
२. फॉर्म खुल जाने के बाद अपना नाम, ईमेल ID, Query टाइप चुने जैसे की किस टाइप की शिकायत है, फिर अपना सवाल लिखे और सेंड (Send) बटन पे क्लिक करे.

बिहार OGRAS पेमेंट करे ऑनलाइन


३. इस तरह से आप ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा है?

जी हाँ

पेमेंट फ़ैल हो पे क्या करे?

सबसे पहले चेक करे अकाउंट से पैसे कटे या नहीं. यदि कटे है तो फिर २४ घंटे के बाद ही दुबारा पेमेंट करे.

शिकायत कैसे करे?

ऊपर दी गयी स्टेप्स के मदद से.

स्टेटस कैसे देखे?

चालान हिस्ट्री पे जा के

PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?

अंत तक इस बिहार OGRAS पेमेंट करे ऑनलाइन पोस्ट पे बने रहने के लिए धन्यवाद।

HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment