नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद

नमस्कार दोस्तों ! आज हम लोग नए IFSC कोड के बारे जानेंगे. नया IFSC कोड 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. जब भी आप को अपने दोस्तों और रिश्तेदार से पैसा भेजना या मंगवाना है तब आप को नयी IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. में इस पोस्ट के जरिया सभी बैंको के Merge के बाद बदले हुए नयी IFSC आप के साथ शेयर करूँगा. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए: नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद.

Canara Bank New SWIFT Code | Syndicate Bank SWIFT All Branches

नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद

IFSC कोड क्या है?

IFSC कोड ११ अंक एवं लेटर से मिल के बनता है जो पैसे भेजने में इस्तेमाल होता है। इसके मदद से हम NEFT, RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते है।

चलिए सबसे पहले देखते है कौन सा बैंक किसके साथ Merge हुई है.

१. पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

२. अल्लाहाबाद बैंक के साथ इंडियन बैंक

३. सिंडिकेट बैंक के साथ कनारा बैंक

४. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक

नोट: यदि आपका पुराना IFSC SYNB0003687 थी तब नयी वाली CNRB0013687 बन जायगी। इसमें बस पहले की ३ लेटर का परिवर्तन हुआ है।

सिंडिकेट बैंक के नयी IFSC कोड कनारा बैंक में सम्मलित होने के बाद

कैसे पता करे?

सीधे सर्च करे: इस लिंक से

आप ऊपर वाले लिंक के जरिये पुराने IFSC या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के डायरेक्ट खोज सकते है। पुराने IFSC या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के “Click Here to Get new IFSC” बटन को क्लिक करे।

सर्च के अलावा आप पीडीऍफ़ भी डाउनलोड सकते है जिसमे आप को अल्लाहाबाद बैंक के हर ब्रांच के फस्क मिल जायगी।

कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन

दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- सर्च करे

नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद

कनारा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ऑनलाइन

जानकारी प्राप्त का माध्यम: कनारा बैंक वेबसाइट

सारांश

अब से आप किसी को भी पैसा भेजेंगे या फिर किसी से मंगवाना है तब नयी फस्क का ही इस्तेमाल कीजिये. पुरानी करने पे आप की पैसा दूसरी के खता मे नहीं जा पाएगा और आप का पैसा अटक भी जा सकता है. इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।

यदि आपको ये पोस्ट नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद अछि लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।

Rohit

Leave a Comment